हताशा का रसातल है 'सऊदी सुल्तान के पैर छूते मोदी'!
सऊदी अरब की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो को इस तरह बिगाड़ा गया कि वे सऊदी सुल्तान के पैर छूते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन, क्या ये मोदी विरोधियों की बढ़ती हताशा का परिणाम नहीं है?
-
Total Shares
सोशल मीडिया पर वायरल हुई चीजों को आंख मूंदकर और बिना सोचे समझे शेयर करना किसी को भी भारी पड़ सकता है. इसलिए किसी भी वायरल हुई तस्वीर को जाने या अनजाने में शेयर करने की गलती कभी न करें. भले ही आप किसी के अति विरोध या समर्थन की ग्रंथी के शिकार क्यों न हो. वर्ना आपकी स्थिति भी इस पत्रकार की तरह हो सकती है जिसने पीएम नरेंद्र मोदी की एक मॉर्फ्ड इमेज शेयर करके मुसीबत मोल ले ली है.
पत्रकार राघव चोपड़ा ने पीएम मोदी की एक फोटोशॉप्ड तस्वीर अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट से शेयर की. इस फेक तस्वीर में मोदी को सऊदी किंग के पैर छूते हुए दिखाया गया है. राघव ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा था, 'क्या कोई मुझे बताएगा कि मोदी जी सऊदी में क्या कर रहे हैं? निश्चित तौर पर जैसा दिख रहा है वह सच नहीं हो सकता.'
राघव चोपड़ा का वह ट्वीट, जिस पर विवाद हुआ, इस ट्वीट को बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया |
क्या है इस तस्वीर का सचः
यह तस्वीर दरअसल पीएम मोदी द्वारा बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के पैर छूने की है. इस तस्वीर को मॉर्फ्ड करके इसमें आडवाणी की जगह सऊदी किंग को खड़ कर दिया गया है. पीएम मोदी की ये मॉर्फ्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जाने लगी. राघव चोपड़ा ने भी बिना इस तस्वीर की सच्चाई जाने बिना ही इसे अपने ट्विटर और फेसबुक से शेयर कर दिया और मुसीबत में फंस गए.
ये भी पढ़ें: कलाम के 'अंतिम पल' की ये तस्वीर गलत, लेकिन ट्रेंडिंग
यह तस्वीर पहली बार 5 दिसंबर 2015 को सामने आई थी. करीब चार महीने बाद अब जबकि पीएम मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर हैं तो एक बार फिर से ये मॉर्फ्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है.
#PakiCONgress uses photoshop images of our PM @narendramodi Ji just to malign his image. pic.twitter.com/JProWp1Eht
— Dr Anish Kumar™ (@draksbond) December 5, 2015
बायीं तरफ की तस्वीर फेक है और इसे आडवाणी का पैर छूते मोदी की तस्वीर (दायीं तस्वीर) से मॉर्फ्ड करके बनाया गया है |
इस तस्वीर पर सबसे पहले बीजेपी सासंद महेश गिरी ने आपत्ति जताई.
So @ibnlive editor photoshops image of @narendramodi ji wid sole intention of dfaming him. Hatred overriding ethics? pic.twitter.com/RgwPDK5I8D
— Maheish Girri (@MaheishGirri) April 3, 2016
इसके बाद बीजेपी ने राघव के खिलाफ साइबर सेल में 'आम जनता को फेक फोटोग्राफ्स इमेज से गुमराह करने' की शिकायत दर्ज करा दी.
As committed, we have filed a complaint at the Cyber Cell against @AarSee for tweeting morphed images of PM Modi pic.twitter.com/pbyGkdyuFz
— Arvind Gupta (@buzzindelhi) April 4, 2016
बीजेपी की शिकायत के बाद केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय तुरंत ही हरकत में आया और इस मामले में हुए नियमों के उल्लंघन की जांच की बात कही.
Dear Shri @MaheishGirri Ji, I have instructed @MIB_India to review the violations.Will seek help of @rsprasad Ji too https://t.co/Sci1ewtr1E
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) April 3, 2016
उधर शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद राघव चोपड़ा ने न सिर्फ इस ट्वीट को डिलीट कर दिया बल्कि अपने ट्विटर और फेसबुक पेज पर माफी भी मांगी.
I sincerely regret posting a morphed picture of the PM on my Facebook page. I should have also verified its authenticity before tweeting it.
— Raghav Chopra (@AarSee) April 4, 2016
I apologise to everyone concerned for this unfortunate error on my part.
— Raghav Chopra (@AarSee) April 4, 2016
राघव के संस्थान सीएनएन आईबीएन ने भी ट्वीट करके राघव चोपड़ा द्वारा पीएम की मॉर्फ्ड तस्वीर पोस्ट किए जाने की बात मानते हुए माफी मांगी.
Our colleague Raghav Chopra through his personal Twitter handle and Facebook page put out a morphed picture of the PM. (1/2)
— CNN-IBN News (@ibnlive) April 4, 2016
The organisation was not aware of this unfortunate lapse of judgement. We apologise to everyone for this confusion & deeply regret the error
— CNN-IBN News (@ibnlive) April 4, 2016
ये पहली बार नहीं है कि चर्चित हस्तियों, खासकर नेताओं से जुड़ी मॉर्फ्ड तस्वीरों ने तहलका मचाया हो. इससे पहले भी कई बार मोदी, केजरीवाल, स्मृति ईरानी की मॉर्फ्ड तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की जा चुकी हैं. देखें ऐसी कुछ और फेक तस्वीरें.
ये भी पढ़ें: सामने आ गया संसद में मोदी की नींद का सच
राखी सावंत के साथ बैठे पीएम मोदी की ये तस्वीर फेक है |
जबकि असली तस्वीर में पीएम मोदी अकेले बैठे हैं |
स्मृति ईरानी की फेक तस्वीर का सचः मंदिर में मां की मूर्ति की तरफ पैरों में सैंडिल पहनकर बैठने वाली स्मृति ईरानी की एक फेक तस्वीर वायरल हुई थी. जबकि इस तस्वीर का सच ये है कि ऑरिजनल तस्वीर साउथ इंडियन ऐक्ट्रेस खुशबू का था और इस तस्वीर को मॉर्फ्ड करके इसमें स्मृति ईरानी को दिखा दिया गया.
ये भी पढ़ें: इन तस्वीरों को कहीं आप भी तो शेयर नहीं कर रहे...
स्मृति ईरानी के ये फेक तस्वीर भी वायरल हुई थी |
इसलिए आगे से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही किसी भी तस्वीर को शेयर करने से पहले 10 बार जरूर सोचें और संभव हो तो उसकी हकीकत जानकार ही उसे शेयर करें.
आपकी राय