जिस ट्विटर पर प्रोपोगेंडा फैलाया, उसी ट्विटर पर जली कटी सुन रही हैं स्वरा भास्कर!
जिस सोशल मीडिया पर पोस्ट के लिए एफआईआर हुई, उसी सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर जमकर आलोचना का शिकार हो रही हैं और उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई जा रही है. यूजर यही कह रहे हैं कर्मा इतनी आसानी से पीछा नहीं छोड़ता.
-
Total Shares
सफलता के मद्देनजर कभी मौका मिले तो घर के बड़े बूढ़ों से बात कीजिये. बताया यही जाएगा कि ये क्षणिक नहीं होती और मेहनत से आती है. व्यक्ति को इसके लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है. कहने सुनने में भले ही ये एक बेहद साधारण सी बात हो लेकिन जब इसे ख़ुद पर लागू किया जाए तो तमाम तरह के संघर्ष हैं जिनका सामना हम करते हैं. 'सफल होने के लिए मेहनत की दरकार होती है.' ये सिर्फ हमारी आपकी दिनचर्या पर लागू नहीं होता.
सोशल मीडिया का भी यही दस्तूर है. चाहे वो फेसबुक - इंस्टाग्राम हों या ट्विटर प्रोपोगेंडा व्यक्ति को लाइमलाइट तो दिलवा सकता है मगर वो सफल हो जाए , लोग उसे हाथों हाथ लें बिल्कुल भी ज़रूरी नहीं. किसी और का रुख क्या ही करें एक्टर स्वरा भास्कर को ही देख लीजिए. शायद ही कोई दिन बीतता हो जब अपने ट्वीट के कारण स्वरा चर्चा में न आती हों और लेने के देने न पड़ जाते हों.
स्वरा भास्कर जिनपर लोनी मामले के अंतर्गत सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए एफआईआर हुई है, उसी सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर जमकर आलोचना का शिकार हो रही हैं और उन्हें यूजर्स द्वारा जमकर खरी खोटी सुनाई जा रही है. ट्विटर पर यूजर्स की एक बड़ी संख्या ऐसी है जिसका मानना है कि इंसान कितना भी क्यों न बच ले एक न एक दिन कर्मा उसके पीछे लग ही जाता है.
एफआईआर के बाद ट्विटर यूजर्स को स्वरा की आलोचना का मौका मिल गया है
बताते चलें कि एक्टर और एक्टिविस्ट स्वरा भास्कर पर धार्मिक भावना भड़काने के चलते पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. स्वरा पर आरोप है कि उन्होंने बिना तथ्यों की जांच किये ट्विटर पर एक ऐसा ट्वीट किया जिसने लोगों की धार्मिक भावना भड़काने का काम किया. स्वरा का ट्वीट फेक था इसलिए उनपर उचित एक्शन लिए जाने की मांग हुई. स्वरा के खिलाफ जो शिकायत हुई है उसके अनुसार स्वरा सेलिब्रिटी हैं और सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स की संख्या लाखों में है. ऐसी स्थिति में उन्हें जिम्मेदार होना चाहिए.
Agree. I can believe a bunch of Muslims beat up an old Muslim man, but forced him to chant #JaiShriRam & cut off his beard?! That really the whole story? Anyway.. Love how Sanghis r conveniently ignoring the prime accused that Pravesh who beat the old man & forced him to chant! https://t.co/wv4XQFSRuj
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 15, 2021
जो शिकायत स्वरा के खिलाफ हुई है उसमें इस बात का भी जिक्र है कि उन्होंने अपनी ट्विटर प्रोफाइल से 'नागरिकों के बीच नफरत फैलाने के काम को अंजाम दिया है.
Delhi Police say they've received complaint against actor Swara Bhaskar, Twitter India MD Manish Maheshwari & others at Police Station Tilak Marg, in connection with incident in Loni (Ghaziabad) where a man was thrashed & his beard was chopped off. "It is under inquiry," they say
— ANI (@ANI) June 17, 2021
तो स्वरा कैसे और क्यों घेरे में आईं
ध्यान रहे कि अभी बीते दिनों ही स्वरा भास्कर ने गाजियाबाद के लोनी में हुई एक घटना का वीडियो पोस्ट किया था. ट्वीट के जरिये स्वरा ने बताया था कि कुछ लोगों द्वारा एक बुजुर्ग को वंदे मातरम बोलने के लिए बाध्य किया जा रहा है. व्यक्ति की पिटाई हुई है और उसकी दाढ़ी को भी काटा जा रहा है. स्वरा ने अपने ट्वीट में कहा कि भीड़ व्यक्ति से जय श्रीराम के नारे भी लगवा रही है. ट्वीट में जो अंदाज स्वरा का था साफ दिख रहा था कि वो अपनी बातों से लोगों को भड़काने का काम कर रही हैं. स्वरा ने जो बातें ट्विटर पर की यदि उनका अवलोकन किया जाए तो मिलता है कि वो अपने ट्वीट से दो समुदायों के बीच दूरियां पैदा कर रही हैं.
घटना को पुलिस ने बताया था तांत्रिक साधना
स्वरा ने भले ही घटना को हिंदू मुस्लिम रंग में रंग दिया हो मगर इसपर पुलिस के अपने तर्क हैं. पुलिस ने गाजियाबाद के लोनी में हुई घटना को तांत्रिक साधना से जोड़ा है. पुलिस के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति ने आरोपी को कुछ ताबीज दिए थे जिसके सही परिणाम न आने से आरोपी नाराज था और उसने घटना को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार जो तहरीर उसे पीड़ित बुजुर्ग की तरफ से मिली है उसमें न तो वंदे मातरम और न ही किसी धार्मिक नारे का जिक्र है.
क्या लिखा था स्वरा ने
स्वरा ने ट्वीट किया था कि 'आर डब्लू और संघी लगातार मेरी टाइम लाइन पर उल्टी कर रहे हैं क्योंकि गाजियाबाद पुलिस ने 3 मुसलमानों के नाम लिए हैं. मुख्य आरोपी परवेश गुर्जर है. व्यक्तिगत कैमरा पर है जो शख्स उस बूढ़े शख्स पर जय श्री राम का नारा लगाने के लिए दबाव डाल रहा है. मैं इसके लिए शर्मसार हूं और सभी को होना चाहिए.
RW & Sanghis vomiting on my timeline ‘coz Ghaziabad police named 3 Muslims. Jackasses the prime accused is literally a Pravesh Gujjar. The man is on camera forcing the old man to chant #JaiShriRam Yes it is a desecration of my God and my religion and I’m ashamed.. as shud you be
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 15, 2021
अब जबकि वीडियो की सच्चाई कुछ और है जाहिर है आलोचकों को खुलकर स्वरा की आलोचना का मौका मिल गया. आइये नजर डालते हैं ट्विटर पर फैल रही कुछ प्रतिक्रियाओं पर.
Police complaint filed in Tilak Marg Police Station against 1) Asif Khan2) Swara Bhaskar3) Arfa Khanum Sherwani4) Twitter Inc5) Twitter India6) Manish Maheshwari, MD TwitterFor spreading hatred and giving communal colour to their tweets.#TwitterIndia @manishm #Twitter pic.twitter.com/8AtUFbT6oI
— Bar & Bench (@barandbench) June 17, 2021
मामले के मद्देनजर लोगों ने इसे हिंदू मुस्लिम रंग देना शुरू कर दिया. लोगों का तर्क है कि ये कोई आज का नहीं है जब केंद्र सरकार की आलोचना के नाम पर स्वरा झूठा प्रोपोगेंडा फैला रही हैं.
Swara Bhaskar is a great personality. She has special powers. First, she read the contents of NRC draft, from a NRC draft which did NOT exist. Now, she HEARD Hindus forcing a Muslim man to chant Jai Shri Ram, in a video that was MUTED & lip reading was not an option.
— Rupa Murthy (@rupamurthy1) June 16, 2021
लोनी मामले के बाद यूजर्स यही कह रहे हैं कि स्वरा के अंदर लॉजिक नाम की कोई चीज नहीं है.
#SwaraBhasker When Swara Bhaskar Uses Her Tatti Logic And Statements Indian Public To Her pic.twitter.com/uHQsNjI6Lk
— Ansh Shukla (@ashish23750) June 16, 2021
सोशल मीडिया पर यूजर्स उस कम्प्लेन को भी वायरल कर रहे हैं जो स्वरा के खिलाफ दर्ज हुई है.
To,@CPDelhi @DelhiPolice For your Kind Urgent Attention Please.Complaint against Ms. Swara Bhaskar (@ReallySwara) for Fabrication of facts and attempt to create communaI disharmony and breaking public peace.- Adv. Chandni Shah. pic.twitter.com/pmm4yXXW80
— Chandni Preeti Vijaykumar Shah (@adv_chandnishah) June 16, 2021
यूजर्स इस बात को दोहरा रहे हैं कि स्वरा लगातार नफरत के दमपर अपनी राजनीति को चमका रही हैं.
A case has been registered against against Swara Bhaskar, Twitter India MD and others for spreading hate and inciting Volence in Loni Case. pic.twitter.com/2GJd5mhHfm
— अमित शर्मा (@AmitsharmaGRENO) June 17, 2021
सोशल मीडिया पर जैसा लोगों का अंदाज है साफ़ है कि लोग स्वरा से खफा हैं. लोगों का कहना है कि अब भी वक़्त है स्वरा को सुधर जाना चाहिए और फेक न्यूज़ से दूर हो जाना चाहिए. स्वरा जिस तरह अपने ट्वीट से दो समुदायों के बीच नफरत फैला रही हैं वो एक देश के रूप में भारत के लिए कहीं से भी सही नहीं है.
ये भी पढ़ें -
Twitter को ब्लॉक कर नाइजीरिया सरकार आई Koo पर, क्या है इसके मायने
महावत की मौत पर इमोशनल हुए हाथी को देख आंसू न बहाइये, संवेदना जगाइये
आपकी राय