सोनिया गांधी पर गिरा कांग्रेस ध्वज, सोशल मीडिया ने इसे महज घटना नहीं माना
कांग्रेस के 137वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) द्वारा झंडा फहराने के दौरान पार्टी का झंडा (Congress Flag Falls) गिर पड़ा. जिस पर सोशल मीडिया (Social Media) में जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.
-
Total Shares
भारत में ग्रह-नक्षत्रों, कुंडली-राशि वगैरह के जरिये लोगों के भविष्य आदि के बारे में जानकारी दी जा सकती है. लेकिन, कुछ वाकये ऐसे होते हैं, जिनके बारे में शायद ही कोई सटीक जानकारी दे सकता है. और, ऐसा ही कुछ हुआ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ. दरअसल, कांग्रेस के 137वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे. इस दौरान सोनिया गांधी के साथ एक अजीब घटना हो गई. जब सोनिया गांधी ने पार्टी का झंडा फहराने के लिए रस्सी खींची, तो किसी वजह से झंडा उनके ऊपर ही गिर गया. झंडा पोल से गिरकर सोनिया गांधी के हाथों पर आ गिरा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो जमकर वायरल होने लगा.
#WATCH | Congress flag falls off while being hoisted by party's interim president Sonia Gandhi on the party's 137th Foundation Day#Delhi pic.twitter.com/A03JkKS5aC
— ANI (@ANI) December 28, 2021
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के बाद लोगों ने तमाम रिएक्शन के जरिये सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. इन तमाम सोशल मीडिया रिएक्शन के बीच लोगों ने ट्विटर की निष्पक्षता को भी लपेटे में ले लिया. दरअसल, ट्विटर की ओर से किसी भी तरह के मीडिया यानी वीडियो को 'फ्री स्पीच' के तहत ट्रीट किया जाता है. लेकिन, न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा इस वीडियो को शेयर करने के बाद ट्विटर ने इस वीडियो के ठीक नीचे एक मैसेज फ्लैग किया. जिसमें लोगों से इस वीडियो पर रिएक्शन देने से पहले ये सोचने की अपील की गई थी कि सामने वाला भी इंसान है. हालांकि, बाद में ये फ्लैग मैसेज हटा दिया गया.
Twitter is itself telling ppl not to troll Sonia Gandhi… pic.twitter.com/6euvRVKLlj
— INFERNO (@TheAngryLord) December 28, 2021
वीडियो कांग्रेस के 137वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से जुड़ा था. तो, ऐसे किसी भी मौके पर कांग्रेस को डिफेंड करने वाले इकोसिस्टम का सक्रिय होना लाजिमी था. फैक्टचेकर मोहम्मद जुबैर ने इस वीडियो के जवाब में केंद्रीय अमित शाह का एक पुराना वीडियो खोज निकाला. 2018 के इस वीडियो को शेयर करते हुए मोहम्मद जुबैर ने लिखा कि 2018 में भी ऐसा ही कुछ हुआ था, लेकिन मीडिया चैनलों ने उसे तवज्जो नहीं दी थी.
When something similar happened in 2018, Media channels tried their best to hide this video. pic.twitter.com/FbPHVSsu6s
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) December 28, 2021
खैर, लोगों ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की ओर से कही बात याद दिला दी कि जो देश का झंडा नहीं संभाल सकते, वो देश क्या संभालेंगे? हालांकि, ये एक सामान्य सी घटना थी. जो झंडा फहराने के दौरान अक्सर हो जाती है. लेकिन, लोगों के रिएक्शन ने इसे वायरल कर दिया.
जो देश का झंडा नहीं संभाल सकते, वो देश क्या संभालेंगे?50 साल से ज्यादा देश के तिरंगे का तिरस्कार करने वालों ने अगर ये नहीं किया होता तो शायद आज तिरंगे का ऐसा अपमान न होता।दूसरों को देशभक्ति का सर्टिफिकेट देने वालों को राष्ट्रगान का तौर-तरीका तक पता नहीं। pic.twitter.com/FmiEI5B7D7
— Congress (@INCIndia) August 15, 2018
सोशल मीडिया पर अनुराधा नाम की एक यूजर का कहना है कि सबसे इतर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ये जानने के लिए आतुर हैं कि झंडा फहराने के दौरान मास्क पहने हुए ये शख्स कौन है? दरअसल, सोनिया गांधी के साथ एक कांग्रेस कार्यकर्ता भी झंडा फहराने के दौरान मौजूद था, जो उनकी मदद कर रहा था.
All things apart , Congress party workers desperate to know who the hell is that man in mask while hoisting the flag!#CongressFoundationDay भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस Indian National Congress pic.twitter.com/YATuox70iy
— Anu Radha (@anu_financial) December 28, 2021
हॉक आई नाम के एक यूजर ने मास्क लगाए हुए कांग्रेस कार्यकर्ता को आम आदमी पार्टी का राज्यसभा सांसद संजय सिंह बता दिया. साथ ही इसका कारण भी बताया कि यह आम आदमी पार्टी का किया धरा है, क्योंकि वह भाजपा की बी टीम है.
Sanjay Singh behind the mask. Its a deliberate attempt by AAP which is BJP's B party. pic.twitter.com/QFzoiHTibH
— The Hawk Eye (@thehawkeyex) December 28, 2021
भयंकर लोग नाम के एक यूजर ने लिखा है कि कांग्रेस के झंडे और कांग्रेस के प्रदर्शन के बीच मुकाबला हो रहा है. फिर भी कांग्रेस के झंडे से ज्यादा कांग्रेस की परफॉर्मेंस ही ज्यादा गिरी है.
Congress flag is competing with Congress performance... fir bhee congress ki flag se jyada congress ki performance hi jyada giri hai....
— भयंकर लोग (@BhayankarLog) December 28, 2021
वहीं, एक यूजर को इसके पीछे भाजपा और पूंजीपतियों की साजिश होने की महक आने लगी. उन्होंने लिखा कि जरूर इसके गिरने के पीछे भाजपा और पूंजीपतियों का हाथ है.
जरूर इसके गिरने के पीछे मोदीजी और "पूंजापतियों " का हाथ है। हम्म्म साजिश की महक आ रही है।
— Dr's Diaries (@DiariesDr) December 28, 2021
हालांकि, इस घटना के बाद सोनिया गांधी और वहां खड़े कार्यकर्ता ने कांग्रेस पार्टी का झंडा हाथ में लेकर फहरा दिया. अचानक झंडा गिरने से वहां मौजूद सभी कांग्रेस नेता चौंक गए. एक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता भी सोनिया गांधी की मदद के लिए पहुंची. जिसके बाद सोनिया गांधी ने झंडा हाथों से फहराया और राष्ट्रगान हुआ.
आपकी राय