अजब! महिला के गर्भ में दिखी स्पोर्ट्स कार? तस्वीर वायरल
एक अमेरिकी ने अपनी पत्नी के गर्भ की अल्ट्रासाउंड तस्वीर शेयर की है, लेकिन इस तस्वीर में गर्भ में बच्चे की जगह एक स्पोर्ट्स कार नजर आ रही है, ये तस्वीर वायरल हो गई है.
-
Total Shares
माता-पिता बनने की खुशी किसी के भी जीवन की सबसे सुखद अनुभूति होती है. लेकिन तब क्या हो जब किसी को पता चले कि उसकी पत्नी के पेट में एक बच्चा नहीं, बल्कि एक एक स्पोर्ट्स कार है?
चौंकिए मत, एक अमेरिकी शख्स ने अपनी प्रेग्नेनेंट पत्नी की जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें उसके गर्भ में एक स्पोर्ट्स कार नजर आ रही है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग इस पर मजेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं. आगे जानिए आखिर गर्भ में स्पोर्ट्स कार कैसे आ गई?
गर्भ में दिखी स्पोर्ट्स कार, तस्वीर वायरलः अमेरिकी शहर मिशौरी के रहने वाले कपल माइक रॉबर्ट्स और रीना रॉबर्ट्स ने हाल ही में जब अल्ट्रासाउंट कराया तो एक बड़ा ही मजेदार वाकया हुआ.रॉबर्ट्स ने अपनी 24 हफ्ते की प्रेग्नेंट पत्नी रीना का अल्ट्रासाउंड आने वाले बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए कराया. इस अल्ट्रासाउंड की एक तस्वीर को रॉबर्ट ने रेडडिट पर यह कहते हुए शेयर किया, 'मेरी पत्नी एक स्पोर्ट्स कार के साथ प्रेग्नेंट हैं.'
गर्भ में दिखी 'स्पोर्ट्स कार'! एक अमेरिकी शख्स ने शेयर की है अपनी प्रग्ननेंट पत्नी के गर्भ की ये तस्वीर |
रॉबर्ट ने इस बच्चे को बुगाटी कार (दुनिया की सबसे मंहगी स्पोर्ट्स कार में से ) कहा जबकि रीना ने कहा कि 'हम जानते हैं कि ये ब्वाय कार है.' इस तस्वीर ने लोगों को हैरान और आनंदित दोनों किया और उन्होंने इस कपल की ही तरह इस स तस्वीर पर कई मजेदार कॉमेंट्स किए.
एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'यह फोर्ड फीटस (भ्रूण) है.' जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, 'द फास्ट ऐंड द फीटस (भ्रूण)' एक और यूजर ने लिखा है, 'तो जहां से कार आती है.'
यह भी पढ़ें: वायरल तस्वीर: गर्भ में बच्चे को कौन घूर रहा है... भगवान या शैतान!
क्या है तस्वीर का सच?
दरअसल ऐसा नहीं है कि रॉबर्ट की पत्नी के गर्भ में सच में स्पोर्ट्स कार है. रॉबर्ट ने बताया कि ये तस्वीर उनकी पत्नी के गर्भ में पहल रहे बच्चे की जांघ का है, जोकि अल्ट्रासाउंड में कुछ इस तरह दिख रहा है जैसे कि कोई स्पोर्ट्स कार हो.
इससे पहले भी गर्भ में पल रहे कई बच्चों के अल्ट्रासाउंड की तस्वीरें कई अलग-अलग चीजों से समानता के कारण सुर्खियां बटोर चुकी हैं. कुछ ही समय पहले आई ऐसी ही एक तस्वीर में गर्भ में बच्चे को कोई घूरता हुआ दिख रहा था.
कुछ समय पहले वायरल हुई तस्वीर पर बहस छिड़ गई थी कि गर्भ में बच्चे को कौैन घूर रहा है? |
इसके बारे में सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी कि गर्भ में बच्चे को कौन देख रहा है भगवान या शैतान? हालांकि बाद में पता चला कि ऐसा कुछ नहीं था और उस बच्चे का जन्म तय समय पर हुआ और वह बिल्कुल स्वस्थ था.
तो वायरल चीजों के बारे में अफवाह फैलाने या कोई राय बनाने से पहले उसका सच जरूर जान लेना चाहिए.
आपकी राय