Safe Hand Challenge: क्या दीपिका पादुकोण और विराट कोहली के हाथ धोने से बात बन जाएगी?
एक ऐसे वक़्त में जब कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर पूरा विश्व परेशान है सोशल मीडिया पर चैलेंज भी खूब लिए जा रहे हैं शुरुआत सेफ हैंड चैलेंज (Safe Hand Challenge) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने की है और सोशल मीडिया पर एक नई बहस का आगाज़ कर दिया है.
-
Total Shares
कोरोनावायरस (Coronavirus) कितना भयानक है इसका अंदाजा अब तक हमें लग चुका है. चीन (China), स्पेन (Spain), इटली (Italy), यूके (UK), ईरान (Iran), पाकिस्तान (Pakistan) और भारत(India) पूरे विश्व की एक बड़ी आबादी कोरोना वायरस की चपेट में है और एक के बाद लोगों के मरने की खबर आ रही है. क्या अलग अलग मुल्कों की सरकारें क्या डब्लूएचओ (WHO) प्रयास यही किये जा रहे हैं कि जल्द से जल्द बीमारी को नियंत्रित कर लिया जाए, ताकि हो रही मौतों पर लगाम कसी जा सके. कोरोनावायरस जितना खतरनाक है उसे बस साफ़ सफाई और जागरूकता के जरिये पराजित किया जा सकता है. लोगों को जागरूक करने के लिए डब्लूएचओ सामने आया है. बात जब आम लोगों को जागरूक करने की हो तो हमेशा ही खास लोगों या ये कहें कि सेलेब्रिटियों का सहारा लिया जाता है. इस मामले में भी ऐसा ही हुआ है. कोरोना वायरस को मात देने के लिए दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का सहारा लिया गया है. दीपिका पादुकोण का एक वीडियो(Deepika Padukone Viral Video) सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दीपिका ने मुंह पर मास्क पहन रखा है और वो वो अपने दोनों हाथ धोते हुए नज़र आ रही हैं. वीडियो को बीते दिन ही दीपिका ने अपनी ट्विटर टाइम लाइन पर पोस्ट किया है। माना जा रहा है वीडियो उस चैलेंज का हिस्सा है जो उन्हें वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधानोम ने दिया है और जिसका नाम (#SafeHands) है.
ट्विटर पर सेफ हैंड चैलेंज के जरिये दीपिका पादुकोण ने एक नई बहस की शुरुआत कर दी है
दीपिका ने हैंड वाश करते हुए अपना वीडियो तो पोस्ट किया ही साथ ही उन्होंने टेनिस स्टार रोजर फेडरर, फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और क्रिकेटर विराट कोहली को सेफ हैंड्स चैलेंज दियादीपिका ने लिखा है कि ‘थैंक्यू टेड्रोस अधानोम मुझे #SafeHands चैलेंज में नोमिनेट करने के लिए. #COVID19 सच में लोगों की हेल्थ के लिए बड़ा रिस्क बन चुका है, लेकिन इस लड़ाई में हम सब साथ हैं. मैं अब आगे रोजर फेडरर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और विराट कोहली को सेफ हैंड्स चैलेंज देती हूं.
Thank You @DrTedros, for nominating me for the #SafeHands Challenge!#COVID19 surely is an uphill health and public safety task, but all of us are in this fight together!I further nominate @rogerfederer,@Cristiano and @imVkohli to take up this challenge! #coronavirus #StaySafe https://t.co/45glSxXkqP pic.twitter.com/7s7R4pIrrL
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) March 17, 2020
वीडियो या ये कहें कि दीपिका का ये अंदाज उनके फैंस द्वारा भी खूब पसंद किया जा रहा है. दीपिका के फैंस भी इस बात को लेकर एकमत हैं कि सावधानी ही बचाव है. यदि हम सावधान रहते हैं तो बड़ी ही आसानी के साथ इस खौफनाक बीमारी को शिकस्त दे सकते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों की भी एक बड़ी आबादी है जिनका मानना है कि दीपिका इस तरह के वीडियो सिर्फ लोकप्रियता और मीडिया की सुर्ख़ियों में आने के लिए बना रही हैं.
लोग इस बात को लेकर दीपिका से सवाल कर रहे हैं कि जब वो घर में थीं तो उन्हें इस तरह मास्क लगाने की क्या जरूरत थी?
But why mask inside? Why is video going so fast? Why cant for once this be a normal video. Like other celebs are doing. I hope @priyankachopra does it simple.
— Deepinder Kaur (@deepchauhan45) March 17, 2020
लोगों का मास्क को लेकर भी तर्क है. लोगों का ये तक कहना है कि बीमारी का मास्क से कोई लेना देना नहीं है.
I repeat, #COVID19 is not a air-borne disease. Please stop wearing mask as other will start buying mask. Have some sense
— TheGudShepherd (@thegudshepherd) March 17, 2020
बता दें कि ये चैलेंज टेड्रोस अधानोम ने केवल दीपिका को नहीं दिया है. अधानोम ने अपने इस चैलेंज में प्रियंका चोपड़ा को भी जोड़ा है मगर क्योंकि उन्होंने अब तक कोई वीडियो पोस्ट नहीं किया है तो माना यही जा रहा है कि उन्होंने चैलेंज एक्सेप्ट नहीं किया है.
गौरतलब है कि WHO ने इस सेफ हैंड्स चैलेंज की शुरुआत 13 मार्च से की है. लोग इसे देखकर प्रेरित हों इसके लिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया था. इसमें डायरेक्टर जनरल टेड्रोस खुद हाथ धोते नजर आ रहे थे. वीडियो में टेड्रोस ने लोगों को कोरोना से बचने के तरीके भी बताए थे.
वीडियो में टेड्रोस ने कहा था कि ‘खुद को कोरोना वायरस से बचाने के लिए आप कुछ तरीके अपना सकते हैं. सबसे जरूरी है लगातार अपने हाथों की सफाई. साबुन या अल्कोहल वाले हैंड रब और पानी से हाथ धोते रहिए.’
There are simple things we each must do to protect ourselves from #COVID19, including ???? washing with ???? & ???? or alcohol-based rub.WHO is launching the #SafeHands Challenge to promote the power of clean ???? to fight #coronavirus.Join the challenge & share your ???? washing video! pic.twitter.com/l7MDw1mwDl
— World Health Organization (WHO) (@WHO) March 13, 2020
हममें से अधिकांश लोगों को सही से हाथ धोना नहीं आता इसलिए वीडियो में टेड्रोस ने ये भी बताया था कि हाथ धोने की सही तकनीक क्या है.
बहरहाल बात दीपिका पादुकोण और उनके विराट कोहली, रोनाल्डो और रोजर फेडरर को चैलेंज देने से शुरू हुई है तो ये लोग चैलेंज लेते हैं या नहीं इसका पता हमें जल्द ही चल जाएगा मगर जिस तरफ लोग ट्विटर पर दीपिका को ट्रोल कर रहे हैं उससे इतना तो साफ़ है कि लोगों को विषय की गंभीरता से कोई मतलब नहीं है उन्हें एंटरटेनमेंट से मतलब है और इस मुश्किल वक़्त में भी वो उन्हें भरपूर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें -
Coronavirus updates: इटली बना 'चीन', ईरान में सरकार बीमार
Coronavirus India में, और ये 7 जरूरी सवाल सबके मन में
Coronavirus को लेकर whatsapp और मेडिकल स्टोर पर फैली अलग ही 'बीमारी'
आपकी राय