सुशांत की मौत का मखौल उड़ाया, तो SSR Fans का #BoycottFlipkart की मांग उठाना स्वाभाविक है
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जो माखौल, फ्लिपकार्ट ने अपनी एक राउंड नेक टीशर्ट के जरिये उड़ाया है. उसके बाद #BoycottFlipkart का ट्रेंड तो उठना ही था. चाहे अमेजन हो या फिर फ्लिपकार्ट, उन्हें ये समझना चाहिए कि, इस तरह की संवेदनशीलता कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
-
Total Shares
14 जून 2020 के दिन बॉलीवुड फैंस पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा था. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर फैंस को सकते में डाल दिया था. भले ही आत्महत्या का कारण डिप्रेशन बताया गया हो. लेकिन फैंस आज भी इस बात के लिए राजी नहीं हैं. उनका यही मानना है कि सुशांत की मौत का बड़ा कारण इंडस्ट्री में बॉलीवुड माफिया का वर्चस्व और नेपोटिज्म है. भले ही आज सुशांत की मौत को दो साल पूरे हो गए हों. मगर SSR Fans अब भी अपने फेवरेट स्टार के बारे में कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं. सुशांत के खिलाफ बोलने वालों को फैंस कैसे आड़े हाथों लेते हैं? गर जो इस बात को समझना हो तो हम ट्विटर पर BoycottFlipkart हैशटैग का रुख कर सकते हैं. क्योंकि एक राउंड नैक टीशर्ट के जरिये फ्लिपकार्ट ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मखौल उड़ाने का प्रयास किया इसलिए Boycott Flipkart का ट्रेंड उठना लाजमी था.
सिर्फ एक टीशर्ट के कारण ट्विटर पर बायकॉट फ्लिपकार्ट की मांग तेज है
दरअसल फ्लिपकार्ट पर मौजूद एक सफ़ेद रंग की राउंड नेक टी-शर्ट ने यूजर्स को आहत होने का मौका दे दिया है. टी-शर्ट पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर छपी है. साथ ही इसपर एक कैप्शन भी है जो हद दर्जे का वाहियात है. जिक्र अगर कैप्शन का हो तो टी-शर्ट पर सुशांत की तस्वीर के साथ लिखा है- Depression is like Drowing यानी डिप्रेशन डूबने के जैसा है.
It is not a correct way to develop your online stores first you remove this t-shirts from sale. Don't play with another emotions #BoycottFlipkart pic.twitter.com/vcXj8eskm8
— Dinesh palaniappan (@inpaldin1) July 26, 2022
अब जबकि फ्लिपकार्ट की तरफ से एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर एक बड़ी चूक हो गयी है तो ऐसे में सवाल ये है कि क्या बेचने के नाम पर फ्लिपकार्ट जैसा प्लेटफॉर्म कुछ भी बेच देगा?
Never mess with Ssrians and their idol Sushant Singh Rajput.Boycott The Smear Campaign Against SSR by Dirty PR #BoycottFlipkart #BoycottAmazon Disclose the seller Pasito who is selling defamatory T-shirt with SSR name. Be wary SSR family has issued notice! pic.twitter.com/kkCm9uuDVt
— tu + ShiNNe 4 SSR ?? (@S04747shinny) July 27, 2022
इस सवाल का जवाब एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के रूप में फ्लिपकार्ट अपनी सुविधा और सुचिता के हिसाब से दे सकता है लेकिन एक जिम्मेदार कंपनी के रूप में उसे इस बात को समझना होगा कि चाहे वो बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो या फिर एक जानलेवा बीमारी के रूप में डिप्रेशन दोनों में से मजाक कुछ भी नहीं है.
Smear Campaign Against SSR ?#BoycottFlipkart #BoycottBollywood Let's do this?? pic.twitter.com/nimYwjuHTV
— ???????????? (@RaiRa41642336) July 27, 2022
जिक्र फ्लिपकार्ट पर बिकने वाली इस टीशर्ट का हुआ है तो बताते चलें कि टी-शर्ट फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के बाद 179 रुपये में बेची जा रही है. टीशर्ट बनाने वाली कंपनी Pasito ने टीशर्ट पर 83 परसेंट डिस्काउंट दिया है. टीशर्ट की कीमत 1099 बताई गई है.
It is not a correct way to develop your online stores first you remove this t-shirts from sale. Don't play with another emotions #BoycottFlipkart pic.twitter.com/vcXj8eskm8
— Dinesh palaniappan (@inpaldin1) July 26, 2022
फ्लिपकार्ट द्वारा किये गए इस भौंडेपन से सुशांत सिंह राजपूत के फैंस किस हद तक नाराज हैं? इसका अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि ट्विटर पर तमाम यूजर्स ऐसे भी हैं जो फ्लिपकार्ट पर मुकदमा करने की बात कह रहे हैं. वहीं तमाम यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने अपने फ़ोन से फ्लिपकार्ट की ऐप को अन इंस्टाल कर दिया है.
Everyone Should #BoycottAmazon And #BoycottFlipkart pic.twitter.com/FmiisMJ2xY
— ABHAYY #Justice4SSR (@TeamSSRWarriors) July 27, 2022
In how much money you sell your conscience @Flipkart❓ Don't mess with SSRians, mind it.. Sushant Singh Rajput is not here but His SSRians are still Alive & we don't allow anyone to malign our Sushant s image.. I support #BoycottFlipkartSmear Campaign Against SSR pic.twitter.com/9d2mVMpuv4
— Jannatul ??? (@Jannat_Firdouse) July 27, 2022
फ्लिपकार्ट द्वारा की गयी इस गुस्ताखी के बाद प्रतिक्रियाएं क्योंकि थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शायद फ्लिपकार्ट को भी अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने वेबसाइट से टीशर्ट को हटा दिया है. मगर दिलचस्प ये कि अमेजन पर ये टीशर्ट अब भी बिक रही है जहां 80 परसेंट डिस्काउंट के साथ इसकी कीमत को 299 रूपये रखा गया है.
भले ही टीशर्ट को फ्लिपकार्ट ने अपनी साइट से हटालिया हो लेकिन अमेजन पर ये अब भी धड़ल्ले से बिक रही है
बहरहाल इस बात में कोई शक नहीं कि मार्केटिंग के नामपर एक बड़ी मूर्खता है जो फ्लिपकार्ट से हुई है. सुशांत को लेकर जैसा रुख फैंस का है ये कहना अतिश्योक्ति न होगा कि अपनी इस गलती की कीमत फ्लिपकार्ट को चुकानी होगी.
जिक्र क्योंकि अमेजन का भी हुआ है तो अमेजन से ये कहकर हम अपनी बातों को विराम देंगे कि जितना जल्दी हो सके वो इसे अपनी वेबसाइट से हटा ले और अपने को बचा ले बाकी जैसा आजका माहौल है सोशल मीडिया पर अगर फैंस बायकॉट की मांग उठा रहे हैं तो कंपनी चाहे वो फ्लिपकार्ट और अमेजन हों या फिर बॉलीवुड किसी को भी उसे हलके में नहीं लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें -
महिला ने 16 लाख खर्च कर पूरे शरीर पर टैटू बनवा लिया, यह शौक नहीं सनक है!
The Great Khali याद रखें सोशल मीडिया के कमोड काल में सेल्फी ही टॉइलेट पेपर है!
ललित मोदी-सुष्मिता सेन की 'शादी' की खबर से फैली सनसनी पर सोशल मीडिया का अलग ही जश्न!
आपकी राय