New

होम -> सोशल मीडिया

 |  एक अलग नज़रिया  |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 02 सितम्बर, 2022 07:27 PM
ज्योति गुप्ता
ज्योति गुप्ता
  @jyoti.gupta.01
  • Total Shares

धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो, ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो...

वायरल हो रहे इस बच्चे के चेहरे पर एक शिकन तक नहीं है. यह बच्चा सीखा रहा है कि जिंदगी जीने का नाम है, हार मानने का नहीं...हमारे आस-पास बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास सबकुछ है फिर भी वे अपनी जिंदगी से खफा-खफा से रहते हैं. वे अपनी जिंदगी को कोसते रहते हैं. वे अपनी लाइफ के बारे में दूसरों से शिकायत करते रहते हैं. हम हमेशा चाहते हैं कि हमारी लाइफ एकदम परफेक्ट बन जाए. हम हमेशा दूसरों के सामने रोते रहते हैं कि यार मेरी लाइफ तो झंड हो चुकी है. रोज का वही काम, वही ऑफिस और वही खाना...

Disable kid eating food video, viral video on internet, viral on internet, motivational and inspirational videosजिस किसी को लगता है कि ज़िंदगी ने उसके साथ न्याय नहीं किया है, वे सभी लोग इस वीडियो को देखें

जरा एक बार इस बच्चे को देखिए, यह कितना खुश है. मानो वह कह रहा हो मुझ पर दया मत करो मैं बाकी बच्चों से कम नहीं हूं. मैं भी उनके समान हूं. भले मेरे दोनों हांथ नहीं है तो क्या हुआ मैं अपने आप खाना खा सकता हूं. पढ़ाई कर सकता हूं. मेरा दिमाग बहुत तेज है.

वीडियो को पत्रकार आशुतोष त्रिपाठी ने शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है कि "जिस किसी को लगता है कि ज़िंदगी ने उसके साथ न्याय नहीं किया है, वे सभी लोग इस वीडियो को देखें और ईश्वर को धन्यवाद दें, क्योंकि इस दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं. ज़िंदगी ने जिनके साथ शायद सच में न्याय नहीं किया…लेकिन उनकी ज़िंदगी जीने का जुनून देखिये".

सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. वह स्कूल ड्रेस में है. सभी बच्चे खाना खा रहे हैं. यह बच्चा भी खाना खा रहा है. इसके पास हाथ नहीं है तो क्या हुआ यह अपने बाजू और मुंह के सहारे रोटी तोड़ रहा है. फिर उसमें सब्जी लगा रहा है और पूरा खाना रहा है. इसके बाद बच्चा अपने दोनों कोहिनी से चम्मच पकड़े हुए है और चावल और दाल मिलाकर खा रहा है. थोड़ी देर बच्चा जय बोलते हुए दिख रहा है...बच्चे का पैर भी शायद कटा हुआ है मगर जो जोश उसके चेहरे पर है वह देखने लायक है.

यह बच्चा बिना कुछ कहे ही लोगों को प्रेरणा दे रहा है. वह कह रहा है कि हम जिद्दी हैं और अपनी मंजिल पा कर रहेंगे. वह कह रहा है कि जिंदगी मुझे तुझसे कोई शिकायत नहीं है, क्योंकि मैंने भी जीने के जिद कर ली है...इसलिए हमारे अंदर एडजस्ट करने की क्षमता होनी चाहिए. इस बच्चे को देखने के बाद आप दूसरों की जिंदगी से अपनी तुलना करके कुढ़ना छोड़ देंगे...

#जीवन, #बच्चा, #प्रेरणा, Disable Kid Eating Food Video, Viral Video On Internet, Viral On Internet

लेखक

ज्योति गुप्ता ज्योति गुप्ता @jyoti.gupta.01

लेखक इंडिया टुडे डि़जिटल में पत्रकार हैं. जिन्हें महिला और सामाजिक मुद्दों पर लिखने का शौक है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय