जिंदगी से शिकायत करने वाले बिना हाथ वाले इस बच्चे को देखें, हौंसला मिलेगा
यह बच्चा सिखा रहा है कि जिंदगी जीने का नाम है, हार मानने का नहीं...धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो, ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो...
-
Total Shares
धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो, ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो...
वायरल हो रहे इस बच्चे के चेहरे पर एक शिकन तक नहीं है. यह बच्चा सीखा रहा है कि जिंदगी जीने का नाम है, हार मानने का नहीं...हमारे आस-पास बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास सबकुछ है फिर भी वे अपनी जिंदगी से खफा-खफा से रहते हैं. वे अपनी जिंदगी को कोसते रहते हैं. वे अपनी लाइफ के बारे में दूसरों से शिकायत करते रहते हैं. हम हमेशा चाहते हैं कि हमारी लाइफ एकदम परफेक्ट बन जाए. हम हमेशा दूसरों के सामने रोते रहते हैं कि यार मेरी लाइफ तो झंड हो चुकी है. रोज का वही काम, वही ऑफिस और वही खाना...
जिस किसी को लगता है कि ज़िंदगी ने उसके साथ न्याय नहीं किया है, वे सभी लोग इस वीडियो को देखें
जरा एक बार इस बच्चे को देखिए, यह कितना खुश है. मानो वह कह रहा हो मुझ पर दया मत करो मैं बाकी बच्चों से कम नहीं हूं. मैं भी उनके समान हूं. भले मेरे दोनों हांथ नहीं है तो क्या हुआ मैं अपने आप खाना खा सकता हूं. पढ़ाई कर सकता हूं. मेरा दिमाग बहुत तेज है.
वीडियो को पत्रकार आशुतोष त्रिपाठी ने शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है कि "जिस किसी को लगता है कि ज़िंदगी ने उसके साथ न्याय नहीं किया है, वे सभी लोग इस वीडियो को देखें और ईश्वर को धन्यवाद दें, क्योंकि इस दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं. ज़िंदगी ने जिनके साथ शायद सच में न्याय नहीं किया…लेकिन उनकी ज़िंदगी जीने का जुनून देखिये".
जिस किसी को लगता है कि ज़िंदगी ने उसके साथ न्याय नहीं किया है… वो सभी लोग इस विडीओ को देखें और ईश्वर को धन्यवाद दें…क्योंकि इस दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं..ज़िंदगी ने जिनके साथ शायद सच में न्याय नहीं किया… लेकिन उनकी ज़िंदगी जीने का जुनून देखिये.#LifeLessons pic.twitter.com/qhQJpRCIdt
— Ashutosh Tripathi (@tripsashu) August 30, 2022
सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. वह स्कूल ड्रेस में है. सभी बच्चे खाना खा रहे हैं. यह बच्चा भी खाना खा रहा है. इसके पास हाथ नहीं है तो क्या हुआ यह अपने बाजू और मुंह के सहारे रोटी तोड़ रहा है. फिर उसमें सब्जी लगा रहा है और पूरा खाना रहा है. इसके बाद बच्चा अपने दोनों कोहिनी से चम्मच पकड़े हुए है और चावल और दाल मिलाकर खा रहा है. थोड़ी देर बच्चा जय बोलते हुए दिख रहा है...बच्चे का पैर भी शायद कटा हुआ है मगर जो जोश उसके चेहरे पर है वह देखने लायक है.
यह बच्चा बिना कुछ कहे ही लोगों को प्रेरणा दे रहा है. वह कह रहा है कि हम जिद्दी हैं और अपनी मंजिल पा कर रहेंगे. वह कह रहा है कि जिंदगी मुझे तुझसे कोई शिकायत नहीं है, क्योंकि मैंने भी जीने के जिद कर ली है...इसलिए हमारे अंदर एडजस्ट करने की क्षमता होनी चाहिए. इस बच्चे को देखने के बाद आप दूसरों की जिंदगी से अपनी तुलना करके कुढ़ना छोड़ देंगे...
आपकी राय