गुंडई अगर लड़कों का काम है, तो डिलीवरी गर्ल को पीटने वाली इन गुंडियों के बारे में क्या कहेंगे?
गैंग बनाना, सड़कों पर आवारागर्दी करना, लड़ाई करना और लड़कियों को परेशान करना तो लड़कों का काम है ना? फिर इंदौर में सरेआम गुंडई करने वाली इन लड़कियों के बारे में आप क्या कहेंगे?
-
Total Shares
इंदौर में चार लड़कियों ने मिलकर एक लड़की को बुरी तरह पीट दिया. इसके बाद अपनी धौंस दिखाने के लिए उन्होंने खुद ही इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सुनकर कितनी हैरानी होती है ना कि, लड़कियां ऐसा कैसे कर सकती हैं?
गैंग बनाना, सड़कों पर आवारागर्दी करना, लड़ाई करना और लड़कियों को परेशान करना तो लड़कों का काम है ना? पहली बार जब लोगों ने यह खबर सुनी होगी तो शायद दोबारा से पढ़ी होगी कि, कहीं गलती से '4 लड़कों' की जगह '4 लड़की' तो नहीं छप गया है, लेकिन सच यही है कि पिटाई लड़कियों ने ही की है लड़कों ने नहीं.
पिज्जा डिलीवरी गर्ल को पीटने वाली लड़कियां खुद को पिंकी गैंग गर्ल कहती हैं
वायरल हो रहा यह वीडियो इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है. पीड़ित लड़की डोमिनोज पिज्जा की डिलीवरी गर्ल है. जो रोज की तरह अपने काम पर जा रही थी. तभी पिंकी गैंग की लड़कियों ने उसे अपने पास पास बुलाया. लड़कियों ने कहा कि तुमसे बात करनी है. इस पर पीड़ित लड़की ने कहा कि उसे काम पर जाना है...इसके बाद उनमें से एक ने कहा कि, "तू और घूरेगी?" इसके बाद चारों ने मिलकर पीड़ित लड़की को पीटना शुरु कर दिया. माना जा रहा है कि चारों लड़कियों का डिलीवरी गर्ल से पुराना विवाद था.
इंदौर में लेडी डॉन गैंग का वीडियो वायरल डोमिनोज़ में नौकरी करने वाली युवती की सड़क पर पिटाई, जबरन घूरने का आरोप लगाकर चार युवतियों ने की पिटाई, फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज.द्वारका पुरी इलाके में पिंकी और उसकी गैंग का है आतंक @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/RBpppSaEgz
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) June 13, 2022
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़की ने डिलीवरी गर्ल को पकड़ रखा है और दूसरी लड़की उसे डंडे से मार रही है. इसके बाद पीड़िता को लड़कियों ने जमीन पर पटक दिया और लात-घूसे बरसाने लगी. पास में ही दो महिलाएं खड़ी यह तमाशा देख रही थीं लेकिन उन्होंने डिलीवरी गर्ल को बचाने की जरा भी कोशिश नहीं की. पीड़ित लड़की खुद को बचाने के लिए मदद मांगती रही लेकिन किसी ने एक न सुनी, शायद यह पिंकी गैंग का खौफ भी हो सकता है.
आखिर में वह किसी तरह उन दो महिलाओं के पीछे जाकर छिप गई. इतना ही नहीं, आरोपी लड़कियों में से एक ने धमकी देते हुए कहा कि "क्या कह रही थी तू, जा कर दे कम्प्लेन..."इसके बाद इन चारों लड़कियों ने खुद ही यह वीडियो भी वायरल कर दिया. जैसे इन्हें किसी बात का खौफ ही नहीं है. ये तो इस वीडियो के बहाने अपनी दंबगई दिखाना चाहती हैं ताकि बाकी लोग उनसे डरना शुरु कर दें. पीड़ित ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इन पर कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में यह खतरनाक हो सकती हैं.
हो सकता है कि दूसरों के घरो में तमाशा देख मजे लेने वालों के लिए तो यह खबर महज एक एंटरटेनमेंट की खुराक है. जिन्हें लड़कियों की लड़ाई देखने में अलग ही रस की प्राप्ति होती है. कुछ लोग इस वीडियो को देखकर हंस रहे हैं, क्योंकि यह उनके लिए हंसने की ही तो बात है कि लड़कियों ने एक लड़की को ही पीट दिया.. बताओ भला क्या जमाना आ गया है, लेकिन जरा उस लड़की के बारे में सोचिए जिसके साथ यह हादसा हुआ है.
वह तो अच्छी खासी तैयार होकर अपना काम पर निकली थी लेकिन, उसे पता नहीं था कि उसके मोहल्ले में रहने वाली लड़कियां उसके साथ धोखा करने वाली हैं. वो भी वे लड़कियां जिनके साथ वो पहले काम कर चुकी हैं. पिटाई करने वाली लड़कियां खुद को दबंग समझती हैं और सरेआम गुंडई करती हैं. अगर इनकी जगह पर लड़कों के गैंग ने यह काम किया होता तो सोचिए अब तक क्या-क्या हो चुका होता? असल में पिंकी गैंग जैसी लड़कियों की वजह से उन लड़कियों को भी शक की नजरों से देखा जा रहा है जो सच में पीड़ित हैं.
वीडियो में देखने से समझ आ रहा है कि अभी इनकी उम्र भी कोई ज्यादा नहीं है. ऐसा लग रहा है ये कॉलेज जाने वाली लड़कियां हैं. जो खुद का गैंग बनाने में जुटी हैं. इनका क्या भविष्य होगा और ये पढ़कर क्यां करेंगी भगवान जाने...मां-बाप ने इसिलए तो इन्हें बाहर नहीं भेजा होगा कि ये सरेआम गुंडागर्दी करें. आपका क्या कहना है, इन लड़कियों को क्या सबक देना चाहिए? हमारा तो यह कहना है कि अगर ये चारों लड़कियां किसी बेकसूर लड़के को पीट रही होतीं तो लोग यह कहते बेटियों ने मनचले को सबक सिखाया...क्योंकि ऐसे मामले में अधिकतर लड़कों को ही दोषी मानते हैं.
आपकी राय