रेप के मामले में PM Modi के ट्वीट का इंतजार करने वालों को ये बातें समझ लेनी चाहिए...
कठुआ रेप के में राजनीति और नेताओं की बयानबाज़ी चल रही है, लेकिन हमारे मोदी जी मौन हैं? आखिर क्यों मौन हैं? सभी सोशल मीडिया पर ये सवाल कर रहे हैं, लेकिन क्या किसी ने इसका वाजिब कारण जानने की केशिश की है?
-
Total Shares
हमारे प्रधानमंत्री के बारे में एक बात बहुत मशहूर है कि वो बोलते बहुत हैं. चाहें भारत का कोई भी शहर हो या फिर दुनिया का कोई भी देश हो हर जगह हमारे मोदी जी बोल सकते हैं, लेकिन फिर भारत में इतने भयंकर अपराध के बाद भी देश के प्रधानमंत्री चुप हैं. 8 साल की आसिफा के साथ गैंगरेप होता है और उसकी हत्या कर दी जाती है. उसकी तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वो किसी को भी भीतर तक झकझोरने के लिए काफी हैं.
नेताओं की बयानबाज़ी चल रही है, लेकिन हमारे मोदी जी मौन हैं? आखिर क्यों मौन हैं? सभी सोशल मीडिया पर ये सवाल कर रहे हैं, लेकिन क्या किसी ने इसका वाजिब कारण जानने की केशिश की है?
सोशल मीडिया पर भी लोग दो गुटों में बट गए हैं. एक वो है जो चाहते हैं कि मोदी कुछ बोलें और दूसरे वो हैं जो मोदी के मौन के पीछे के कारण बता रहे हैं. हां, इनमें से कुछ भक्त भी हैं जिन्हें कभी कुछ गलत दिखता ही नहीं, लेकिन कारण बताने वाले लोग भी कम नहीं हैं.
वो जो चाहते हैं कि मोदी बोलें?
Narendra Modi is not my Prime Minister. A man who can be silent when an 8 year old girl is tortured and raped (inside a fucking temple) cannot be called the Prime Minister. He is as complicit in this heinous crime as those who took out a flag march in support of the rapists.
— Arnav Das Sharma (@arnav_d) April 13, 2018
I wonder if @narendramodi knows he will be in Stockholm during #GenderEqualityForum next week. Will @margotwallstrom ask him on status of #genderinequality and #GBV in India. Complete silence right now from Govt. we need perps booked in #Kathua #Unnao cases & fast track justice
— ElsaMarie (@elsamariedsilva) April 13, 2018
Narendra modi and Amit shah on #Kathua and #Unnao #JusticeforAsifa pic.twitter.com/1SvmUIQ1iF
— Bhai_Saheb (@Bhai_Saaheb) April 13, 2018
I am expecting an emotional speech by actor @narendramodi over rape cases, may be few drops of tears also and few news bites as to how PMO constantly keeping pressure on state govts. #JusticeforAsifa #kathua #Unnao
— Saloni (@Saloni_shines) April 13, 2018
#Kathua ho ya #UnnaoAb sab apni apni #BetiBachao - a vision by @narendramodi @myYogiAdityanath @BJP4India We will rant now, cry for two days, then mallya will be caught or nirav will return and then no #JusticeforAsifa no #UnnaoHorror
— deepu madhavan (@deepuMadhavan) April 13, 2018
We need to learn from Pakistan . #Kathua #Asifa #JusticeForAsifa #Indiagate #UnnaoHorror @RahulGandhi @narendramodi @RealArnabG @IndiaToday @republic pic.twitter.com/CpvA6UJWuA
— Aadithi Sharma???????? (@Aadithi_Sharma) April 12, 2018
वो जिन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री का न बोलना ही सही है-
Why you want #PMModi statement? Do you want to play politics by twisting his words? This #PM doesn't believe in rhetoric, like others during #Dynasty rule. Present PM believes in #justiceforall #Justice4AllRapeVictims and doesn't get carried away with #SelectiveOutrage
— Amar Sareen (@sareenamar) April 13, 2018
Why U are so fascinated about chosen, rather cherrypicked rape case?? Why not all rape cases from Aasam, Sasaram, and Jammu too??Are you doing Appeasement politics, using gruesome rape. Please don’t use rape as political opportunity.
— Simant Mukund (@mukundsimant) April 13, 2018
Owaisi support every Muslim CriminalAIMPLB supports Triple Talaq and HalalaAkhilesh and his party is itself an epitome of crimeMaya crussador of criminalsPappu a rape culprit and his onr deputy killed his wife other calls tanch maal.Who Resigned?https://t.co/G5l70nL39x
— Aakash ???????? (@Indiaaakash) April 13, 2018
एक बात तो सच है कि प्रधानमंत्री हर मामले में नहीं बोल सकते. क्या सिर्फ अपनी राय और गुस्सा इंटरनेट पर बोल देना ही इस बात का सबूत है कि हम चिंता कर रहे हैं? शायद यही होगा इसीलिए तो प्रधानमंत्री के बयान का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है. अरे जनाब पीएम के कुछ बोलने का नहीं कुछ करने का इंतज़ार कीजिए. रेप को सिलेक्टिव नहीं किया जा सकता, सोशल मीडिया की तरह सिर्फ एक रेप केस पर अगर बोले तो प्रधानमंत्री बाकि रेप पीड़ितों के साथ अन्याय कर बैठेंगे.
NCRB के 2016 के आंकड़ों के अनुसार हर आधे घंटे में एक बच्ची का रेप हो रहा है और हर घंटे में नाबालिग और बालिग मिलाकर 4 महिलाओं का रेप हो रहा है. यानी हर 15 मिनट में एक रेप. तो इसका मतलब तो ये हुआ कि हर 15 मिनट में प्रधानमंत्री जी एक ट्वीट करें और ये ट्वीट दिन और रात दोनों समय हो. इसके अलावा और भी कई घृणा करने योग्य काम के लिए प्रधानमंत्री ट्वीट करेंगे. सोचने वाली बात है कि क्या हमारी सोशल मीडियाई जनरेशन सिर्फ सोशल मीडिया पर ही निंदा करने से खुश हो जाएगी?
ये भी पढ़ें-
नाबालिग से रेप के मामले में 6 महीने के भीतर फांसी की सज़ा क्यों जरूरी है...
आपकी राय