New

होम -> सोशल मीडिया

बड़ा आर्टिकल  |  
Updated: 03 मई, 2017 08:35 PM
रिम्मी कुमारी
रिम्मी कुमारी
  @sharma.rimmi
  • Total Shares

मेट गाला 2017 के रेड कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा की इंट्री ने वहां मौजूद लोगों की सांसे रोक दी थी या नहीं ये तो पता नहीं पर नेटिजन्स जरुर पागल हो गए. मेट गाला में प्रियंका ट्रेंच कोर्ट गाउन में नजर आईं और उसके बाद लोगों के दिलो-दिमाग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी छा गईं.

अमेरिकी फैशन डिज़ाइनर राल्फ लॉरन द्वारा डिजाइन किए गए गाउन में प्रियंका तो अपने शबाब पर थी, लेकिन 'शिकार' के इंतजार में बैठे लोगों के लिए वो हॉट केक साबित हो गईं. प्रियंका के आउटफिट को लेकर 'ट्विटर के शूरवीरों' ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते प्रियंका के मीम सोशल मीडिया पर घूमने लगे.

आइए आपको दिखाते हैं प्रियंका के इस गाउन पर किए गए कुछ 'अद्भुत' ट्वीट.

ह्यूमर सिल्ली नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा- प्रियंका को ट्रोल करना बंद करो. वो लोगों को गर्मी से बचा रही है.

आहिल खान ने लिखा है-

अस्ट्रोनॉट नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा- ये अलादीन का जादुई कालीन है या फिर प्रियंका की ड्रेस

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने लिखा- बीसीसीआई ने प्रियंका को बारिश के समय मैदानों को कवर करने के लिए नौकरी पर रखा है.

अक्षर पाठक लिखते हैं- मेरी तरफ आप भी आजतक यही सोचते होंगे कि आखिर मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने 'गजनी' फिल्म का 'गुजारिश' गाना कहां फिल्माया होगा!

बी यू नीक लिखते हैं- प्रियंका चोपड़ा राजस्थान के लोक कलाकारों के साथ.

अक्षय शेट्टी लिखते हैं- कौन कहता है कि बेवॉच प्रियंका की पहली हॉलीवुड फिल्म है!

राजा बाबू नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं- प्रियंका चोपड़ा की अगली फिल्म.

हंटर नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं- दंगल मूवी से एडिटेड सीन.

ऑल इंडिया बकचोद ने लिखा है- नासा द्वारा जारी की गई मिस्र की ताजा तस्वीर.

राजा बाबू ने लिखा है- ब्रेकिंग न्यूज: तमिलनाडु के मंत्री पानी का संरक्षण करने के लिए प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस का इस्तेमाल करते हुए.

प्रणब नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं- ये मैं तीसरी बार चाय से मलाई हटा रहा हूं.

हालांकि प्रियंका ने एक ट्वीट कर उनके मीम शेयर करने वालों को करारा जवाब दिया है. अपना पसंदीदा मीम इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा- 'आप सब लोगों के क्रिएटिविटी की मैं दाद देती हूं. मैंने अपने कुछ फेवरेट मीम उठाए हैं. मुझे ये जानकार बहुत खुशी हुई कि मेरी एक ड्रेस से फैशन के अलावा इतने और काम भी हो सकते हैं. आशा करती हूं कि आपकी क्रिएटिविटी ऐसे ही बनी रहे. मुझे मेट गाला इसलिए ही पसंद है क्योंकि ये फैशन को किसी भी स्‍तर पर पहुंचा सकता है. अगली बार तक के लिए हंसते रहिए.'

ये भी पढ़ें-

परिणीति चोपड़ा की आलोचनाएं करने वाले पहले उन्हें सुन लें..

सोशल मीडिया पर कैसे रंग बदलते हैं हिंदुस्तानी...

खूबसूरत बनने का सपना एक मौत के समान है...

लेखक

रिम्मी कुमारी रिम्मी कुमारी @sharma.rimmi

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय