New

होम -> सोशल मीडिया

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 16 अक्टूबर, 2015 02:31 PM
पारुल चंद्रा
पारुल चंद्रा
  @parulchandraa
  • Total Shares

अगर आप इस आर्टिकल को अपने फोन पर पढ़ रहे हैं, तो इस आर्टिकल का आशय आप और भी बेहतर तरीके से समझ सकते हैं. अमेरिका के एक फोटोग्राफर एरिक पिकर्सगिल ने अपने प्रोजेक्ट 'Removed' का विषय स्मार्टफोन को चुना है, लेकिन उसे तस्‍वीरों में कहीं भी दिखाया नहीं है. इस प्रोजेक्ट के जरिए उन्होंने ये बताने की कोशिश की है कि किस तरह स्मार्टफोन हम सबको दुनिया से दूर कर रहा है. स्मार्टफोन बनाने का आशय था कि लोग एक दूसरे के करीब आएं, आपस में जुड़ पाएं लेकिन असल में ये अपने मायने खो चुका है. लोग सिर्फ सोशल मीडिया पर एक दूसरे से कनेक्टेड रहते हैं, पर असल जिन्दगी में हमारे बीच का अपनत्व खत्म होता जा रहा है.

1_101615020211.jpg
 
2_101615020227.jpg
 
3_101615020239.jpg
 
4_101615020254.jpg
 

फोन अपनों से जुड़े रहने के लिए ज़रूरी है और इसके बिना एक दिन भी बिताना हमारे लिए आज संभव नहीं है. लेकिन फोन जैसे ही स्मार्टफोन बन गए, हम अपने अपनों से दूर हो गए.

5_101615020317.jpg
 
6_101615020330.jpg
 
7_101615020347.jpg
 
8_101615020402.jpg
 

एरिक की तस्वीरें देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि स्मार्टफोन की बदौलत हम वाकई कितना बदल रहे हैं. ऐरिक कहते हैं कि- 'इन तस्वीरों में स्मार्ट फोन का न होना उनके होने से ज्यादा बोलता है.'

9_101615020420.jpg
 
10_101615020436.jpg
 
11_101615020453.jpg
 
12_101615020543.jpg
 

नॉर्थ कैरोलीना यूनिवर्सिटी से ऐरिक ने फाइन आर्ट्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. उन्हें इस प्रोजेक्ट को करने की प्रेरणा एक घटना से मिली. वो एक दिन एक कैफे में बैठे थे, जहां चार लोगों का एक परिवार भी था, पिता और उनकी दो बेटियों के पास अपने अपने स्मार्टफोन्स थे. वो तीनों उसमें व्यस्त थे. मां, जिनके के पास फोन नहीं था वो खिड़की के बाहर देख रही थीं, वो दुखी थीं, और अपने परिवार के साथ होकर भी खुद को अकेला महसूस कर रही थीं. ऐरिक इस बात से बहुत दुखी हुए और तभी उन्होंने इस प्रोजेक्ट को करने का फैसला किया.

13_101615020602.jpg
 
14_101615020617.jpg
 
15_101615020632.jpg
 
16_101615020648.jpg
 

ये तस्वीरें हमें आइना दिखा रही हैं कि हम इस तकनीक को अपने जीवन में इतना करीब ले आए कि अब ये हम पर ही हावी हो रही हैं.

 

#स्मार्टफोन, #फोटोग्राफी, #तस्वीरें, स्मार्टफोन, फोटोग्राफी, तस्वीरें

लेखक

पारुल चंद्रा पारुल चंद्रा @parulchandraa

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय