फेसबुक और ट्विटर ने ऐसे समेटा साल 2015 को...
एक साल आगे बढ़ने की खुशी और इसकी तैयारी के बीच लोग 2015 को भी उतनी ही शिद्दत से याद कर रहे हैं. साल 2015 को याद कर रहा है - फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर भी - अपने अनोखे अंदाज में.
-
Total Shares
साल खत्म होने के कगार पर है. लोग आने वाले साल की जश्न की तैयारी में जुट गए हैं. पार्टी होगी तो कहां होगी, किसके साथ होगी... क्या-क्या न्यू इयर रेजोल्यूशन लिया जाएगा इस बार - जो ज्यादातर फेल ही होगा! लेकिन एक तरफ जहां एक साल आगे बढ़ने की खुशी है, वहीं लोग साल 2015 को भी उतना ही याद कर रहे हैं. लोग तो लोग, सोशल मीडिया भी साल 2015 को याद कर रहा है - फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर सभी याद कर रहे हैं.
2015 f Year in Review
फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए 2 मिनट 2 सेकंड का वीडियो इसी शीर्षक के साथ बनाया है. दुनिया भर की बड़ी घटनाओं को इसमें शामिल किया गया है. इसमें आतंकवाद से लेकर समलैंगिक संबंधों और फिल्मों की झलकियां भी हैं.
THE YEAR ON TWITTER 2015
साल 2015 को ट्विटर ने समेटा है 2 मिनट के वीडियो में. इस वीडियो में आतंकवाद, सीरियन रिफ्यूजी क्राइसिस, गे-मैरिज जैसे मुद्दों को जगह दी गई है.
Look back at the most influential moments of the #YearOnTwitter: https://t.co/xPFcNl1GzW https://t.co/2UnakTtWE7
— Twitter (@twitter) December 7, 2015
YouTube Rewind
6 मिनट 40 सेकंड के वीडियो में यूट्यूब ने एक अलग ही अंदाज पेश किया है. 2015 के हिट गानों को बैकग्राउंड में रखते हुए इसे फिल्माया गया है.
आपकी राय