New

होम -> सोशल मीडिया

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 09 जून, 2018 03:35 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

9 महीने गर्भ में पल रहे बच्चे की हर हरकत को एक मां ही महसूस कर सकती है. अपने गर्भ में एक जान को साथ लेकर चलने का ये अहसास शायद दुनिया के सारे सुखों से बढ़कर होता है. गर्भ की अनोखी दुनिया में एक बच्चा जो कुछ भी करता है उसे सिर्फ और सिर्फ एक मां ही महसूस कर सकती है, लेकिन पिता, हमेशा ही इन हलचलों और अनुभूतियों से विहीन रहे हैं.

पर देखा जाए तो इन खुशियों पर पिता का भी हक होना चाहिए. काश, कि एक पिता भी गर्भ में पल रहे अपने बच्चे की हर हरकत को महसूस कर पाता. ऐसा ही ख्याल आया होगा कुछ वैज्ञानिकों को जिन्होंने पिता को ध्यान में रखकर प्रेगनेंसी बैल्ट बनाई. इससे पिता गर्भ के दर्द को तो महसूस नहीं कर पाएंगे, लेकिन बच्चे की हर हरकत को अपने पेट पर महसूस जरूर कर सकेंगे. इस अहसास के बाद कुछ पिता की आखों से तो आंसू छलक पड़े. देखिए ये वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है-

#मां, #गर्भवती, #पिता, Mother, Pregnancy, Father

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय