New

होम -> सोशल मीडिया

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 19 अगस्त, 2015 02:43 PM
पारुल चंद्रा
पारुल चंद्रा
  @parulchandraa
  • Total Shares

FTII (भारतीय फिल्म एवं टेलिविज़न संस्थान) के हंगामे ने ट्विटर पर घमासान का रूप ले लिया है. चेयरमैन पद पर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के खिलाफ हड़ताल को 69 दिन हो गए हैं. बीती रात तो पांच छात्रों को पुणे पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया. मामला गरमाया हुआ है, लोगों का गुस्सा सोशल साइट्स पर दिखाई दे रहा है. एफ़टीआईआई छात्रों के पक्ष में जहां नामी गिरामी लोग दिख रहे हैं वहीं उनके खिलाफ बोलने वालों की भी कमी नहीं है. #FTII #supportFTII हैशटेग पर लोगों बढ़ चढ़कर अपने विचार शेर कर रहे हैं.

क्या कहते हैं विरोध का समर्थन करने वाले-

और क्या कहना है उनका जो इस विरोध प्रदर्शन के ख‍िलाफ हैं-

 

#FTII, #गजेंद्र चौहान, #सोशल मीडिया, एफटीआईआई, गजेंद्र चौहान, सोशल मीडिया

लेखक

पारुल चंद्रा पारुल चंद्रा @parulchandraa

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय