Gujarat election results 2017: जब 'भक्तों' ने टीवी तोड़ दिए !
पीएम मोदी के गढ़ में राहुल गांधी उन्हें जो टक्कर दे रहे हैं, उसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है और लोग दिलचस्प ट्वीट कर रहे हैं.
-
Total Shares
गुजरात विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों की गिनती हो रही है. भाजपा गुजरात में छठी बार सरकार बनाती हुई दिख रही है. और ताजा-ताजा कांग्रेस अध्यक्ष बने राहुल गांधी की कांग्रेस फिर पिछड़ गई है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी राजकोट पश्चिम सीट पर जीत की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
मतगणना के दौरान एक समय ऐसा भी आया था, जब कांग्रेस आगे हो गई थी और भाजपा पीछे. लेकिन फिर कुछ ही समय बाद भाजपा दोबारा आगे हो गई और कांग्रेस को पछाड़ दिया. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि उन लोगों के लिए 2 मिनट का मौन रखना चाहिए जो कांग्रेस के समर्थन में जश्न मनाने लगे थे. चुनाव आयोग ने फिरकी ले ली.
#GujaratVerdict 2 minutes silence for all those @INCIndia supporters who started celebrating prematurely.Election commission ne firki le li???? #BJPWinsGujarat #BJP #HimachalPradesh
— SicilianMafia (@Corleonevito92) December 18, 2017
ईवीएम को लेकर एक ट्विटर यूजर ने लिखा है- शाम को ईवीएम के कपड़े फटेंगे, अभी तो ईवीएम बहुत उड़ रहा है.
शाम को EVM के कपड़े फटेंगे, अभी तो EVM बहुत उड़ रहा है.#GujaratVerdict#himachalpradesh
— साकेत मिश्र ???????? (@MSaket009) December 18, 2017
गुजरात चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच हो रही कड़ी टक्कर को भी एक ट्विटर यूजर ने आड़े हाथ लिया है. उसने लिखा है- अगर आप की माँ रोज़ रोज़ एक ही खाना दे खाना खाने के लिए तो आप तंग हो जायेंगे और चाची के घर चले जायेंगे खाना खाने के लिए लेकिन माँ के लिए प्यार कम नहीं होगा! इसलिए तगड़ी टक्कर का मतलब कुछ भी नहीं है.
अगर आप की माँ रोज़ रोज़ एक ही खाना दे खाना खाने के लिए तो आप तंग हो जायेंगे और चाची के घर चले जायेंगे खाना खाने के लिए लेकिन माँ के लिए प्यार कम नहीं होगा! Hence close fight doesn't mean anything#GujaratVerdict #HimachalPradesh #ABPResults#ElectionResults2017 #BJP #Congress
— शर्मा जी (@Amit_shr99) December 18, 2017
चुनावी रुझानों के तहत एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया है कि अगर भाजपा जीत जाती है तो हार्दिक और राहुल एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ेंगे. पीएम मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए. ईवीएम को हैक किया गया.
#GujaratVerdict @TroluKejri If bjp wins then hardik and rahul will start to blame each other. Modi ji is responsible for their fight ...modi should resign....evm has been hacked????????@SirrrJadeja
— Nilanjan Choudhury (@NilanjanChoudh4) December 18, 2017
बीजेपी को गुजरात में बड़े अंतर की जीत न मिलने से गुजरात के कुछ बीजेपी नेता खुश हैं. उनका मानना है कि इससे पार्टी को सबक मिलेगा कि वह जमीन पर मिल रही चुनौतियों को हलके में न ले.
Some BJP supporters I spoke to are happy about neck to neck in Gujarat. They say it should serve as a wakeup call for Modi and entire leadership not to take things forgranted #GujaratElection2017 #GujaratVerdict
— Rahul Pandita (@rahulpandita) December 18, 2017
कांग्रेस की हार के साथ ही EVM को लेकर भी चुटकी ली जाती रही हैं.
Hacking status of EVM's changing continuously with the changing trends. #GujaratVerdict
— Ankit Singh (@ankitbcet) December 18, 2017
सेंसेक्स की जान में जान आई. एक समय में जब कांग्रेस पिछड़ती हुई दिख रही थी, तब सेंसेक्स ने भी गोता लगा दिया था. सुबह नौ बजे जब बाजार खुला तो बीजेपी के लिए बुरी खबरें आ रही थीं और बाजार ने नकारात्मक रुझान दिखाया. लेकिन साढ़े दस बजे जैसे जैसे सत्ताधारी पार्टी ने बेहतर करना शुरू किया, बाजार रिकवर हो गया.
#ElectionsWithNews18 | Market turns positive as BJP holds ground in Gujarat. #Nifty recovers 270 points, #Sensex 900 points & #NiftyBank 970 points from lows pic.twitter.com/ssmvW3cGhB
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) December 18, 2017
जब 'भक्तों' ने टीवी तोड़ दिए
बीच में जब भाजपा कांग्रेस से पीछे हुए थी तो ट्विटर पर बहुत सारे लोगों ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया था. यहां तक कि विकास (जिसे पागल कहा गया) को भी नहीं बख्शा गया. कोई एग्जिट पोल को खरी-खोटी सुना रहा था तो किसी का निशाना सीधे न्यूज चैनलों से एंकर पर था. इतना ही नहीं, ईवीएम हैकिंग को लेकर भी खूब मजाक उड़ाया जा रहा था. देखिए कुछ दिलचस्प ट्वीट-
एक ट्विटर यूजर में मतगणना के दौरान ट्वीट किया- कांग्रेस 87 भाजपा 75, एग्जिट पोल वाले अपने मुंह पर अंडे खाने के लिए तैयार रहें.
Congress 87 bjp 75 #GujaratVerdict , exit pollers readyto hv egg on thr face ???
— Vinay Kumar Dokania (@vinaydokania) December 18, 2017
कुछ यूजर तो राहुल गांधी की ओर झुक रहे चुनावी नतीजों के लिए गुजरात के लोगों को ही खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि गुजरातियों के खून में बस बिजनेस है, जो कभी अपने फायदे के साथ समझौता नहीं करते... इस बार उन्होंने साबित भी कर दिया... शर्म आनी चाहिए गुजरात वालों...
Business in the blood of gujratis then can never compromise with there profits .. they prove it .. sham on u selfish gujrat.. #gst #GujaratVerdict
— Bipeen Singh (@TheRealThakur) December 18, 2017
एक ट्विटर यूजर ने तो रुझानों के हिसाब से ही यह मान लिया है कि भाजपा हार रही है. उन्होंने लिखा है- मौजूदा हाल देखते हुए यह साफ है कि कांग्रेस आगे चल रही है... भक्तों ने तो टीवी तोड़ना शुरू कर दिया है..
Current scenario Congress is leading..... Bhaktoo ne TV todna shuru kardiyaa hai????... #GujaratVerdict #GujaratElection2017 #GujaratResults
— Ashutosh Mate (@ashutosh_mate) December 18, 2017
एक ट्विटर यूजर ने टीवी चैलनों पर निशाना साधते हुए यहां तक कह दिया है कि अब बिना किसी देरी के साथ रिपब्लिक और टाइम्स नाऊ के साथ सुसाइड हेल्पलाइन नंबर शेयर कर देने चाहिए.
Suicide Helpline numbers should be shared with Republic and Times Now without any further delays.#GujaratVerdict #ABPResults #ElectionResults #ResultsWithNDTV
— Nucky (@RaGaFor2019) December 18, 2017
ट्विटर पर कांग्रेस के आगे होने पर विकास को भी नहीं बख्शा गया. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि गुजरात चुनाव में विकास पागल होकर 80 सीटों के नीचे ऑल आउट हो जाएगा.
#GujaratVerdict #vikas pagal ho kr 80 seat ki niche all out Ho jayega ????????.
— minnatulla rabbani (@MinnatullaR) December 18, 2017
पीएम मोदी के जीएसटी को भी गुजरात चुनाव के नतीजों के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा है- लग रहा है जैसे गुजरात ने आज ही अपना जीएसटी रिटर्न फाइल किया है और सारा भुगतान 2000 के नोटों में किया है.
Seems like Gujarat have filed their GST returns and paid taxes in 2000 notes today. #GujaratVerdict#ElectionResults2017
— Chirag Kothari (@ChiragJKothari) December 18, 2017
कुछ यूजर तो गुजरात में भाजपा की इस हालत के लिए अरुण जेटली को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और उन्हें हटाने को भी बोल रहे हैं.
#gujaratverdict I think its time to remove Arun Jaitly #removejaitly
— Abhishek Ojha (@alldabhi) December 18, 2017
गुजरात चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह तक ट्वीट कर दिया गया है- जेएनयू और एएमयू के बाद अब गुजरात नया देशद्रोही है.
After JNU and AMU, Gujarat is new anti national. #GujaratVerdict
— Swapnil Suryawanshi (@swapnil_bs) December 18, 2017
जब भाजपा जीत रही होती है तो भाजपा के समर्थक कहते हैं- मोदी जी की लहर है भाई लहर...जब कांग्रेस जीत रही होती है तो भाजपा समर्थक कहते हैं- ये बस शुरुआती रुझान है..
*When BJP was leading*BJP Supporters - Modi Jii Leher h Bhai Leher*When Congress is leading"BJP Supporters - Ye bas Shuruwati rujhain hai ????????#GujaratVerdict #GujaratElection2017
— That Introvert Guy (@kunalstark1) December 18, 2017
ये भी पढ़ें-
Gujarat Elections results : अल्पेश ठाकुर का बड़ा दाव इतना खाली जाएगा, कांग्रेस को उम्मीद नहीं थी !
राहुल गांधी में बदलाव को क्रांति बताने वाली राजनैतिक मार्केटिंग क्यों?
आपकी राय