पद्मावत विरोध : 'चार मुसलमान' आखिर बचा लिए गए बड़ी साजिश से
सोशल मीडिया पर एक गलत खबर किस तरह से धार्मिक मुद्दा बन सकता है ये गुड़गांव स्कूल बस हिंसा वाले मामले में समझा जा सकता है. यकीन नहीं आता कि खुद देख लीजिए...
-
Total Shares
गुड़गांव या यूं कहें गुरुग्राम में बच्चों की स्कूल बस पर करणी सेना के सिपाहियों ने जैसे ही पत्थर बरसाए वैसे ही पूरे देश ने करणी सेना की निंदा की. जिन लोगों ने स्कूल बस पर हमला किया वो किसी भी हालत में राजपूत कहलाने लायक नहीं थे और उनकी जितनी निंदा की जाए वो कम है. वो एक तरह से गुंडे ही थे जो डरे सहमे बच्चों को और डरा रहे थे.
खैर, जो भी हुआ उसकी पूरे देश ने निंदा की. इस पूरे मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उनके नाम पर अब राजनीति से लेकर सोशल मीडिया पर गलत खबरें फैलाने तक सब कुछ हो रहा है.
सोशल मीडिया पर एक खबर फैलाई जा रही है कि जिन लोगों को इस कांड के लिए गिरफ्तार किया गया है वो सभी मुस्लिम थे. इतना ही नहीं जानी मानी राइटर और एक्टिविस्ट मधु पूर्णिमा किश्वर ने भी एक ट्वीट कर इसी गलत बात को बढ़ाया.
मधु किश्वर की ट्वीट का स्क्रीनशॉट
इसके बाद ट्विटर पर लोगों ने इस खबर को फैलाने के लिए मधु किश्वर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. सिर्फ ट्रोल ही नहीं कई जाने माने लोगों ने भी मधु किश्वर को सही करने की कोशिश की. इतना ही नहीं गुड़गांव पुलिस ने भी अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर इस बात को कहा कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है वो मुस्लिम नहीं हैं. आखिर में मधु किश्वर ने अपनी गलती को सुधारा और गलत जानकारी के आधार पर ट्वीट करने के लिए माफी मांगी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये झूठ
ये सिर्फ मधु किश्वर ने ही नहीं बल्कि कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इतना ही नहीं वॉट्सएप पर भी कई लोग इसे शेयर कर रहे हैं.
सबसे पहले ये जानकारी फेसबुक के एक अकाउंट से आई थी.
शालिनी जी जिनका ये अकाउंट है वो कन्या शक्ती क्रांति की क्षेत्रिय प्रभारी हैं. ये भारतीय जनता युवा मोर्चा का एक हिस्सा है.
100% true ! Sudarshan Tv just released these pics of the culprits. IF THIS IS TRUE THEN I HATE DANGAL. pic.twitter.com/AXySke4Jj8
— Rofl Gandhi (@RoflGandhi_) January 26, 2018
You should also register a case against @madhukishwar immediately send a message that incitement is wrong. Cc @Twitter https://t.co/HpHaF370QS
— Swati Chaturvedi (@bainjal) January 26, 2018
It's sad that this had to be said. And that @madhukishwar still roams free spewing venom and hatred, still trying desperately for elusive govt/BJP posts https://t.co/eitCTGkCIJ
— Prasanto K Roy (@prasanto) January 26, 2018
A lie can travel half way around the world while the truth is putting on its shoes. Shame on Sanghi Hate mongers like @madhukishwar who hasn't deleted even after multiple clarifications. pic.twitter.com/2KSavJDLYc
— Unofficial Sususwamy (@swamv39) January 26, 2018
Are you reading this rumour monger @madhukishwar ? https://t.co/7rAaTIpXT6
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) January 26, 2018
मधु किश्वर ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी..
2/n My unconditional apology for misleading tweet. Big lesson for future. Wi be far more careful henceforth. https://t.co/I69NsEX2r4
— MadhuPurnima Kishwar (@madhukishwar) January 26, 2018
इसी तरह गृह मंत्री राजनाथ सिंह की झूठी तस्वीर वायरल हुई थी
याद हो तो कुछ समय पहले राजनाथ सिंह की एक फेक फोटो वायरल हो रही थी जिसमें उनके पैर छूते हुए गुजरात के डीजीपी को दिखाया था. इस फोटो को कांग्रेस के कई नेताओं ने शेयर किया था.
राजनाथ सिंह की ये फोटो हुई थी वायरल
ये फोटो भी फेक थी और इस फेक फोटो पर भी राजनीति शुरू हो गई थी.
Photoshopped. Actual photo is a scene from a movie "Kya Ye Sach Hai" released in 2011. Debunked on 13th Oct. Check Proofs/Source in reply https://t.co/FjlWEYdQJW
— SM Hoax Slayer (@SMHoaxSlayer) November 1, 2017
This is a fake picture, it screams Photoshop. Even though @alamgirizvi has been informed that it is fake, he's refused to delete it till now https://t.co/TNQZXtCjs8
— Pratik Sinha (@free_thinker) November 1, 2017
ये फोटो भी एक राजनीतिक मुद्दे की तरह शेयर की जा रही थी. चाहें कांग्रेस हो या भाजपा चाहें कोई और राजनीतिक पार्टी अगर किसी भी ऐसे फेक मुद्दे पर राजनीति की जा रही है तो यकीन मानें ये लोगों की गलती है जो बिना सोचे समझे ऐसी चीजें शेयर करते हैं.
चाहें कोई भी बात हो, देश का कोई भी मुद्दा हो लोग यही कहते हैं कि वॉट्सएप पर आया, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वॉट्सएप पर जो लिख रहा है वो जैसे वो परम सत्य है भले ही वॉट्सएप या सोशल मीडिया पर दो सींग वाला हाथी हो या फिर ओबामा का पाकिस्तानी होना. हर झूठी बात को सच मान लेते हैं. मधु किश्वर की ट्वीट जिसमें पांच लोगों के नाम लिखे गए थे वो 3 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया, लेकिन उनका माफीनामा (वो ट्वीट जिसमें गलती मान ली) उसे बहुत कम लोगों ने देखा. यकीनन किसी भी मुद्दे से मुस्लिमों को जोड़ना या फिर धार्मिक बिंदुओं से जोड़ना बहुत आम है, लेकिन ये भी सोचने वाली बात है कि आखिर कितने लोग इस बात पर यकीन कर लेते हैं. अगर आपके पास ऐसी कोई भी सूचना आती है तो कृपया एक बार फैक्ट चेक कर लें. ये वाकई नफरत फैलाने से बचने का एक छोटा सा साधारण सा उपाय है.
ये भी पढ़ें-
आपकी राय