New

होम -> सोशल मीडिया

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 31 जुलाई, 2016 10:16 AM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

हवाई का किलाउए ज्वालामुखी दुनिया का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है, जो पिछले तीन दशकों से लगातार विस्फोटित हो रहा है. ज्वालामुखी की आसमान से तस्वीरें लेने पर  ऐसा शानदार नजारा दिखाई दिया कि देखने वाले चौंक गए. ऐसा पहली बार हुआ है गुस्से और क्रोध का पर्याय समझे जाने वाला ज्वालामुखी मुस्कुराता दिखाई दिया.  

36b7b3f500000578-371_073016065241.jpg
आसामान से दिखाई दिया ज्वालामुखी के अंदर का दृश्य

पैराडाइज हैलिकॉप्टर्स ने आसमान से इस ज्वालामुखी की तस्वीरें लीं. जिसमें लावा इस तरह चमकता दिखाई दिया जैसे कि दो आंखे चमक रही हों और नीचे मुस्कुराते होंठ.

36b7b99e00000578-371_073016065348.jpg
 मुस्कुराता ज्वालामुखी

ये रहा हैरान कर देने वाला वीडियो-

6.5 मील लंबा लावा प्रवाह मई से किलाउए के दक्षिण दिशा की ओर बह रहा था, जो अब बहकर प्रशांत महासागर में गिरने लगा. ये प्रवाह 20 मीटर चौड़ा है. धधकता लावा जब पानी में गिरता है तो भाप का तेज गुबार उठता है. ये नजारा अपने आप में हैरान करने वाला है. तेज आवाज के साथ भाप का इस तरह उठना रोमांचित कर देने वाला दृश्य है. शायद इसीलिए ज्वालामुखी भी खुश हो गया और मुस्कुराने लगा.

ये भी पढ़ें- किस मिट्टी की बनी है ये मॉडल जो सुलगते ज्‍वालामुखी को चुनौती दे रही है

5_073016065436.jpg
 

फोटोग्राफर डेविड फोर्ड ने नाव में बैठकर इस लावा की नजदीक से तस्वीरें लीं जो बेहद शानदार हैं.

7_073016065455.jpg
 
6_073016065505.jpg
 
1_073016065514.jpg
 
2_073016065522.jpg
 रात में चमकता हुआ लावा

इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि प्रकृति का हर रूप कितना खूबसूरत है, धधकता हुआ लावा ही क्यों न हो. 

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय