'टिप-टिप बरसा पानी' और गाने की बाल की खाल निकाल दी
मूड फ्रेश करना चाहते हैं तो ये वीडियो देखना जरूरी है. यकीन मानिए, ऐसा रिव्यू आपने पहले कभी नहीं देखा होगा
-
Total Shares
अब तक आपने फिल्मों के रिव्यूज पढ़े और देखे होंगे, अब देखिए एक गाने का रिव्यू. वो कहते हैं ना, बाल की खाल निकालना, वही कुछ हुआ है इस गाने के साथ. ये गाना कोई और नहीं बल्कि 90 के दशक का सुपर डुपर हिट गाना 'टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगा दी' है.
'भाईसाब, ये वो गाना है जिसने बहुतों का बचपन खराब करके उन्हें जवान कर दिया'..
ये कहना है सीधे-साधे शरीफ से दिखने वाला इस शख्स का, जिसका नाम है जाकिर खान, ये स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो कॉमेडी की दुनिया का एक उभरता हुआ नाम है. इंदौर के रहने वाले जाकिर ने 2012 में भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन का अवार्ड जीता था, वो AIB का भी हिस्सा रह चुके हैं. वो बहुत सामान्य सी बात करते हैं, लेकिन अपनी बात कहने का अंदाज ही उनकी यूएसपी है.
'भाईसाब, ये वो गाना है जिसने बहुतों का बचपन खराब करके उन्हें जवान कर दिया' |
अक्षय कुमार, रवीना टंडन, पीली साड़ी और बारिश.. नहीं...इस गाने में सिर्फ यही नहीं था, बल्कि इतना कुछ था जिसे आपने तब नोटिस नहीं किया था, जब ये सबकी जुबान पर चढ़ा हुआ था.
यकीन मानिए, ऐसा रिव्यू आपने पहले कभी नहीं देखा होगा जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- आलिया ने रवीना बनकर किया, एक सेक्सी डांस !!! लेकिन क्यों?
आपकी राय