नेट न्यूट्रॉलिटी उल्लंघन पर हिटलर की प्रतिक्रिया
ट्राई दूरसंचार कंपनियों को WhatsApp, Skype या Viber आदि के लिए ओटीटी सेवाओं को विनियमित करने की अनुमति देने पर विचार कर रहा है.
-
Total Shares
भारत में इन दिनों नेट न्यूट्रॉलिटि को लेकर जमकर चर्चा हो रही है. ट्राई दूरसंचार कंपनियों को WhatsApp, Skype या Viber आदि के लिए ओटीटी सेवाओं को विनियमित करने की अनुमति देने पर विचार कर रहा है. इसके लागू हो जाने के बाद कोई यूजर सीधे WhatsApp आदि का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा बल्कि नेट सेवा प्रदान करने वाली कंपनी उपभोक्ता से उसका अलग चार्ज लेगी. इसका मतलब कि आपको स्काइप कॉल आदि के लिए भी शुल्क देना पड़ सकता है. जब हिटलर को यह पता चला तो क्या थी उनकी प्रतिक्रिया देखें इस वीडियों में-
आपकी राय