बिना सोचे-समझे ऐप डाउनलोड करने के साइड इफेक्ट, शादी में जाने का प्लान भी गूगल को पता चल जाता है!
कई एप्स हमारे इंटरनेट की गतिविधियों को ट्रैक करते हैं. यही कारण है आपने कोई चीज सर्च की और थोड़ी ही देर में उससे संबंधित एड दिखने लगते हैं. ऐसा इसलिए होता है कि जैसे ही आप गूगल पर किसी चीज के बारे में सर्च करते हैं तो गूगल से जुड़े सारे ऐप्स के पास वो डिटेल पहुंच जाती है.
-
Total Shares
बेंगलुरु के टीनू चेरियन अब्राहम और उनकी पत्नी एक शादी में शामिल की तैयारियां कर रहे थे. तभी अर्बन क्लैप नाम के एप से उन्हें शादी में जाने से संबंधित किसी भी तरह के मदद के लिए मैसेज मिला. पति-पत्नी दोनों हैरान रह गए. क्योंकि न तो उन्हें शादी में आने का न्योता डिजिटल तरीके से मिला था न ही उन्होंने इंटरनेट पर शादी से जुड़ी कोई भी सर्च की थी. फिर आखिर किसी एप को कैसे पता चल गया कि उनका प्लान क्या है!
ये तो हम सभी को पता है कि कई एप्स हमारे इंटरनेट की गतिविधियों को ट्रैक करते हैं. यही कारण है आपने कोई चीज सर्च की और थोड़ी ही देर में उससे संबंधित एड दिखने लगते हैं. ऐसा इसलिए होता है कि जैसे ही आप गूगल पर किसी चीज के बारे में सर्च करते हैं तो गूगल से जुड़े सारे ऐप्स के पास वो डिटेल पहुंच जाती है. और उसके बाद वो उसी चीज का एड कर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में लग जाते हैं.
इनके साथ हुई घटना ने भारी संदेश दे दिया
तो आपको लग रहा होगा कि अब्रहाम दंपत्ति के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ होगा. लेकिन ये केस ऐसा नहीं है. दंपत्ति ने अपने सर्च डिटेल दोबारा चेक करके ये आश्वस्त किया कि कहीं उन्होंने ही गलती से कुछ ऐसा सर्च न किया हो. पर उन्होंने पाया कि इससे संबंधित कुछ भी उन्होंने सर्च नहीं किया था. तभी वो दोनों हैरान थे कि आखिर कैसे उस एप को उनके प्लान के बारे में पता चला.
इस घटना के बारे में अब्राहम ने अपने ट्विटर पर लिखा- 'मेरी बीवी के साथ ये पिछले हफ्ते हुआ. और ये बहुत ही घटिया था @urbanclap. आपको कैसे पता चला कि पिछले हफ्ते हमें शादी में जाना था? गूगल तुम छिपकर हमारी बातें सुन रहे थे? हमने न तो शादी से संबंधित कुछ सर्च किया था न ही कुछ अपलोड किया था.'
This happened to my wife last week. And it was creepy, @urbanclap . How did you know we had a wedding to attend over the weekend? Google, you were eavesdropping ? We didn't even search anything or put up something online related to the wedding. pic.twitter.com/8N1NHNHMdE
— Tinu Cherian Abraham (@tinucherian) November 23, 2017
अब्राहम को इसके पीछे गूगल के छिपकर बातें सुनने का शक इसलिए हुआ क्योंकि हम जब भी कोई एप इंस्टॉल करते हैं तो I Agree के बटन को क्लिक करना पड़ता है. और ये भी सच है कि शायद ही हम में से कोई थोड़ा रूक कर, धैर्य के साथ उसके नियम और शर्तें पढ़ने की मेहनत करता है. तो अब ये सोचिए कि अगर ये एप हमारे ईमेल, कैलेंडर इत्यादि पर नजर रख रहे हों तो? और यकीन मानिए ऐसा सिर्फ हॉलीवुड फिल्मों में ही नहीं सच में भी होता है.
हालांकि urbanclap ने तुरंत ही अब्राहम के ट्वीट का रिप्लाई कर गलतफहमी को दूर कर दिया. उन्होंने जवाब दिया- 'पिछले हफ्ते भारत में शादी के लिए सबसे ज्यादा व्यस्त समय था. इसलिए हमने आपको अपने कैलकुलेशन के हिसाब से मैसेज किया था. मैसेज भी हमने अपने ग्राहकों के इस्तेमाल के हिसाब से भेजे थे. इसमें किसी तरह की कोई गलत हरकत शामिल नहीं है.'
Tinu, the last weekend was amongst the most auspicious occasions for weddings across India, so it was more of a calculated guess than anything else. The notification is also something we send after understanding of the usage pattern of the customer on our app. No eavesdropping!
— UrbanClap (@urbanclap) November 23, 2017
urbanclap के जवाब से संतुष्ट अब्राहम ने चैन की सांस ली.
Well played then, @urbanclap ! :) https://t.co/5MKcgQInKw
— Tinu Cherian Abraham (@tinucherian) November 23, 2017
वहीं एक इंटरव्यू में अर्बन क्लैप की कम्यूनिकेशन मैनेजर ने घटना के बारे में सारी गलतफहमी पर बात करते हुए कहा- 'ये शादी का सीजन है, और हम अपने ग्राहकों को ऐसे मैसेज भेजकर उनका काम आसान करने के बारे अवगत कराते रहते हैं. इस बारे में हमने अब्राहम से संपर्क किया है और उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं.'
चलिए ये तो खुशी की बात है कि अब्राहम का शक सही नहीं निकला, लेकिन इस घटना ने डराने वाली हकीकत से परिचय जरुर करा दिया है. इसलिए आइंदे से किसी भी एप को इंस्टॉल करने से पहले उसके नियम और शर्तों को अच्छे से पढ़ लें. जान लें. क्योंकि दुर्घटना से देर भली तो हम सभी को पता है.
ये भी पढ़ें-
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय हमेशा याद रखें ये 6 बातें...
आपकी राय