Twitter war: इरफान पठान की 'बाउंसर' पर भारी पड़ गई अमित मिश्रा की 'गुगली'!
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भारत को एक खूबसूरत देश बताते हुए इसके महानतम बनने की संभावना के आगे 'लेकिन' शब्द लगा दिया था. ट्विटर पर टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने इरफान पठान की भाषा में ही एक ट्वीट (Tweet) कर उनके इस 'लेकिन' के आगे की लाइन पूरी कर दी.
-
Total Shares
आईपीएल 2022 का रोमांच अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है. पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस लगातार सात मैच हार गई है. और, गुजरात टाइटंस की नई टीम प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर बैठी हुई है. आसान शब्दों में कहा जाए, तो भारत में आईपीएल की 'क्रिकेट फीवर' दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के एक ट्वीट ने 'क्रिकेट फीवर' के इस पारे को थोड़ा और चढ़ा दिया. दरअसल, भारत को एक खूबसूरत देश बताते हुए इरफान पठान ने एक ट्वीट किया था. इरफान पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, इसके पास दुनिया का महानतम देश बनने की संभावना है. लेकिन...' क्योंकि, इरफान पठान ने अपने ट्वीट में 'लेकिन' के बाद खाली जगह छोड़ दी थी. जिसके बाद उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया.
My country, my beautiful country, has the potential to be the greatest country on earth.BUT………
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 21, 2022
दरअसल, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा था कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई पर इरफान पठान ने ये ट्वीट किया है. खैर, इरफान पठान के इस ट्वीट के बवाल मचाने के बाद टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने भी एक ट्वीट किया. अमित मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, इसके पास दुनिया के सबसे खूबसूरत देश बनने की संभावना है...अगर सिर्फ कुछ लोग यह समझ जाएं कि हमारा संविधान वह पहली किताब है जिस पर अमल किया जाना चाहिए.'
My country, my beautiful country, has the potential to be the greatest country on earth…..only if some people realise that our constitution is the first book to be followed.
— Amit Mishra (@MishiAmit) April 22, 2022
हालांकि, अमित मिश्रा ने अपने इस ट्वीट में इरफान पठान को टैग या रिट्वीट नहीं किया. लेकिन, अमित मिश्रा और इरफान पठान के ट्वीट की भाषा और शुरुआत एक ही तरह से होने की वजह से इसे उसका जवाब माना जा रहा है.
इरफान पठान और अमित मिश्रा के बीच ट्विटर पर हुआ दिलचस्प मैच.
सोशल मीडिया पर इरफान पठान और अमित मिश्रा बीच देश को लेकर हुए इस दिलचस्प मैच पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. वैसे, अमित मिश्रा के ट्वीट पर रिएक्शन देने वाले कुछ लोग ऐसे भी थे, जो शायद इरफान पठान के 'बाउंसर' पर डाली गई अमित मिश्रा के 'गुगली' को समझ नहीं सके. जिसकी वजह से पहले अमित मिश्रा के जिस ट्वीट को सम्मान देने की बात की जा रही थी. कुछ ही देर बाद उस ट्वीट को डिलीट तक करना पड़ गया. दरअसल, ये लोग आमतौर पर भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी के धुर-विरोधियों के तौर पर जाने जाते हैं. लेकिन, जब तक इनकी समझ में आता, तब तक इनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था. आसान शब्दों में कहा जाए, तो अमित मिश्रा की गुगली ने मोदी और भाजपा विरोधियों के विकेट भी ले लिए.
Respect for Amit Mishra deleted after context triggered the epiphany.More deletions on the way. pic.twitter.com/4gg3NeAXeQ
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) April 22, 2022
सोशल मीडिया पर यूजर ने अमित मिश्रा के इस ट्वीट को लेकर रिएक्शन देते हुए लिखा है कि आप लोगों को केवल इतना बताना चाहता हूं कि अमित मिश्रा को केवल इतना कहना के लिए ट्रोल किया जा रहा है कि संविधान वह पहली किताब है, जिस पर अमल किया जाना चाहिए.
Amit Mishra is being trolled massively for saying “constitution is the first book to be followed”Just wanted to let you know. https://t.co/9olagO3MxW
— Sumit Kashyap (@sumitkashyapjha) April 22, 2022
वहीं, सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है कि अमित मिश्रा को टीम इंडिया से हटा दिया गया. आईपीएल टीम से भी हटा दिया गया. उन्होंने एक आईपीएल टीम का बॉलिंग कोच बनने की कोशिश की. लेकिन, टीम ने उन्हें जगह नहीं दी. क्रिकेट कमेंट्री के लिए उन्होंने स्टार कंपनी से कॉन्टैक्ट किया. लेकिन, वहां भी उन्हें नकार दिया गया. इसलिए अब नेता बनने चले हैं.
Amit mishra got dropped from Indian teamGot dropped from IPL teamHe approached an IPL team to become bowling coach, team didn't entertain himApproached Star company for commentary contract, got denied from there too.Isliye ab neta ban'ne chale hai
— Dr Nimo Yadav (@niiravmodi) April 22, 2022
एक यूजर ने लिखा है कि इरफान पठान एक और हामिद अंसारी हैं. देश ने इतना प्यार और सम्मान दिया, सब व्यर्थ गया.
Kya #Irfanpathan #HamidAnsari jaise logon ke dimag mein sirf bhoosa bhara hai kya. Desh ne inlogon ko itna pyar aur samman diya wo vyarth gaya. Par sahi reply to #IPL2022 ke commentator #amitmishra ne diya.. Bahut badhiya Mishra Ji. Jaise aapki bowling thii waise hi aapke tweet pic.twitter.com/VD611T3h4t
— Prachi J (@jhaprachi1994) April 22, 2022
वहीं, एक यूजर ने लिखा है कि क्रिकेटर अमित मिश्रा की अपने पूर्व सहयोगी इरफान पठान के ट्वीट पर ऐसी गूढ़ प्रतिक्रिया भारत की वर्तमान खेदजनक स्थिति का सार है. कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि इतने सारे संघियों के साथ इरफान और कैफ कैसे भारत के लिए क्रिकेट खेलते थे.
Cricketer Amit Mishra’s cryptic response to his ex-colleague Irfan Pathan’s tweet, sums up the current sorry state of India. At times I wonder, how on earth did the Irfans and the Kaifs — manage to play cricket for India, with so many Sanghis around @IrfanPathan
— Ramachandra.M/ ರಾಮಚಂದ್ರ.ಎಮ್ (@nanuramu) April 22, 2022
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे इरफान की बाउंसर पर मिश्रा जी का सिक्स भी बताया. खैर, सोशल मीडिया पर लोगों की राय चाहे जो हो. इतना तो तय है कि इरफान पठान की बाउंसर पर अमित मिश्रा की फेंकी गुगली को बहुत से यूजर समझ नहीं पाए.
आपकी राय