थूककर महिला के बाल गीले करने वाले जावेद हबीब को थप्पड़ क्यों नहीं रसीद किया!
मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) अपने एक सेमिनार में महिला के बाल काटते हुए उसके रूखें बालों को गीला करने के लिए उस पर थूक देते हैं. और फिर हंसते हुए कहते हैं, 'अरे इस थूक में जान है'. क्या इस घिनौनी हरकत पर हंसा जा सकता है? जिस महिला के साथ ये हुआ, उसने तो आग ही उगली है.
-
Total Shares
मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) का मुजफ्फरनगर में एक सेमिनार आयोजित किया गया था. हाल में ब्यूटी पार्लर और सैलून से जुड़ी कई महिलाएं हिस्सा लेने आई थीं. उन्हीं में से एक थीं ब्यूटी पार्लर संचालिका पूजा गुप्ता. जावेद हबीब ने हयरकटिंग आर्ट की नुमाइश के लिए पूजा को मंच पर आने के लिए कहा. उसे एक कुर्सी पर बैठाकर जावेद उसके बालों की कंघी करने लगे. और हेअर टिप्स देने लगे. यहां तक सबकुछ ठीक रहा. लेकिन, इसके बाद जो हुआ, वह न सिर्फ घिनौना था, बेहद आपत्तिजनक भी. अचानक उन्होंने कहा कि 'मैं देख रहा हूं कि बाल गंदे हैं. क्यों हैं, क्योंकि शैंपू नहीं किया है. तो अगर बालों में पानी की कमी है... और इतना बोलते ही जावेद महिला के बालों पर थूक देते हैं. इसके बाद वे कहते हैं कि 'अरे इस थूक में जान है'. इनका मतलब यह है कि अगर पानी की कमी है तो थूक कर भी हेयर कट किया जा सकता है.
For those who goes to Javed Habib's saloon pic.twitter.com/dblHxHUBkw
— Rishi Bagree (@rishibagree) January 5, 2022
इस घिनौनी हरकत पर जावेद हबीब का हंसना तो आपराधिक था ही, इससे ज्यादा आश्चर्यजनक ये था कि वहां मौजूद महिलाओं ने भी इस बदतमीजी को हंसी में टाल दिया. अब जबकि जावेद हबीब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, तो बात की गंभीरता समझी जा रही है. बालों पर थूककर हेयर कट करना, ये कौन सी खूबी है? यदि आपके साथ कोई ऐसी हरकत कर दे तो आप क्या करेंगे? फिलहाल जो जानकारी हम दे रहे हैं वो जावेद हबीब के सैलून में जाने वालों के लिए है. हो सकता है कि आप भी जावेद के यहां बाल कटवाने जाते हों. मुजफ्फरनगर लाइव शो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग जावेद हबीब को बायकॉट की मांग कर रहे हैं. महिलाओं को तो उनसे चिढ़ ही हो गई है. वैसे भी महिलाओं को अपने बालों से बहुत प्यार है. शुक्र है कि उस महिला ने सबके सामने जावेद को थप्पड़ नहीं जड़े...
जावेद हबीब एक फेमस हेयरस्टाइलिस्ट और हेयर एक्सपर्ट हैं लेकिन इन्होंने इतना घिनौना काम किया है हमें शर्म आ रही है
'नुक्कड़ के नाई से बाल कटवा लूंगी, जावेद हबीब से बाल नहीं कटवाऊंगी'
'मेरा नाम पूजा गुप्ता है. वंशिका ब्यूटी पार्लर नाम से मेरा पार्लर है. मैं बागपत के बड़ौत की रहने वाली हूं... कल मैंने जावेद सर का एक सेमिनार अटैंड किया. उन्होंने ऑन द स्टेज मुझे हेयर कट के लिए इनवाइट किया. उन्होंने इतना मिसबिहैव किया. उन्होंने यह दिखाया कि अगर आपके पास पानी नहीं है तो आप थूक से भी काम चला सकते हो. मैंने वह हेयरकट नहीं करवाया. मैं मेरी गली के नुक्कड़ के नाई से बाल कटवा लूंगी लेकिन कभी जावेद हबीब से बाल नहीं कटवाउंगी...'
Famous hairstylist-businessman Javed Habib spit in a woman's hair while doing her hair as a joke. We all saw the videoNow listen to the woman's reaction. She says he called her from audience but went on to do that, making her feel disgustedpic.twitter.com/8vQkFXpPWS
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) January 6, 2022
थूकने के बाद भी जावेद हबीब को पछतावा नहीं!
थूकने के बाद जावेद हबीब खुद को एक हीरो की तरह पेश कर रहे हैं जैसे कितना बड़ा काम किया है. आपको शायद यह वीडियो देखकर गुस्सा आ रहा हो लेकिन वहां बैठे लोग सिटी और ताली बजा रहे हैं. जैसे जावेद ने कोई जादू दिखा दिया हो. भरी महफिल में एक आदमी एक महिला के सिर पर थूक देता है और लोग हंस रहे हैं, इससे ज्यादा बेशर्मी की बात और क्या हो सकती है. महिला का चेहरा उतर जाता है और लोग ठहाके लगा कर हंस रहे हैं... कोई भी महिला यह नहीं सोच सकती कि हेयर कट के समय इतना बड़ा हेयरस्टाइलिस्ट थूकने जैसी हरकत कर सकता है. ऐसी हरकत सिर्फ मानसिक रूप से बीमार या पागल इंसान ही कर सकता है, जिसका दिमागी संतुलन बिगड़ गया हो.
जावेद हबीब की हरकत पर बहस में धर्म और राजनीति भी घुस गई
आपको याद ही होगा कि पिछले दिनों केरल में हिंदू और ईसाई संगठनों ने मुस्लिम रेस्त्रां की लिस्ट जारी करके उनके बायकॉट की मांग की थी, क्योंकि वहां के मुस्लिम रसोइये कथित रूप से खाना बनाते हुए उसमें थूकते देखे गए थे. हालांकि, उन वीडियो का बचाव करते हुए मुस्लिम कट्टरपंथियों ने कहा कि वे थूकते नहीं बल्कि कुरान की आयत पढ़कर खाने पर फूंकते हैं. इससे खाना पवित्र हो जाता है.लेकिन, जब जावेद हबीब ने महिला के सिर पर थूका तो लोगों को इसमें बदतमीजी के अलावा मुस्लिम कट्टरपंथ भी नजर आया. लेकिन, यहां भी कुछ लोग जावेद हबीब के बचाव में आ गए. और हिदायत देते हुए कहने लगे कि मामले में हिंदू मुस्लिम करने से पहले सोच लीजिये, जावेद हबीब बीजेपी के सदस्य हैं.
खैर, जावेद हबीब जो भी हों. उन्होंने महिला के सिर पर थूक कर हर तरह की बेअदबी की है. उन्होंने न सिर्फ अपने पेशे के साथ धोखा किया है, एक इंसान के रूप में भी अपनी छवि गिरा ली है. अब वो सेलिब्रिटी नहीं हैं. सिर्फ अपराधी हैं.
आपकी राय