कन्हैया कुमार को बहस की चुनौती देकर छाई 15 वर्ष की एक लड़की
पंजाब की एक 15 वर्षीय लड़की जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को खुली बहस की चुनौती देकर सोशल मीडिया पर छा गई है और लोग उसे हीरो बताते हुए ट्वीट कर रहे हैं.
-
Total Shares
पिछले एक महीने से मीडिया की सुर्खियों में छाए जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने जेल से बाहर आने के बाद जो भाषण दिया उसकी काफी चर्चा हुई. इस भाषण में तमाम बातों के अलावा कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीखी आलोचना की थी.
अब पंजाब की एक 15 वर्षीय लड़की ने कन्हैया कुमार को खुली बहस की चुनौती दी है. 26 जनवरी को स्वच्छ भारत अभियान में अपने योगदान के लिए सम्मानित हो चुकी जाह्नवी बहल ने कन्हैया को कहीं भी और कभी भी बहस करने की चुनौती देते हुए कहा कि घर में बैठकर किसी आलोचना करना बहुत आसान है और कन्हैया को पीएम मोदी की तरह काम करने पर ध्यान देना चाहिए.
कन्हैया द्वारा पीएम मोदी की आलोचना को गलत बताते हुए जाह्नवी ने कहा, 'कन्हैया जी ने पीएम मोदी के खिलाफ जो कुछ भी कहा वह पूरी तरह गलत है. बेहतर होता अगर वह पीएम मोदी के खिलाफ बोलने के बजाय उन देशद्रोहियों के खिलाफ बोलते जिन्होंने देशविरोधी नारे लगाए थे.'
जाह्नवी ने कन्हैया कुमार को दी बहस की चुनौती
I'm ready to debate wherever and whenever he (#KanhaiyaKumar) wants: Jhanvi Behal, Student pic.twitter.com/T9PHKkqXmg
— ANI (@ANI_news) March 6, 2016
Whatever #Kanhaiya ji said against PM Modi is completely wrong & unacceptable: Jhanvi Behal, Student pic.twitter.com/WFYh2BQ0HK
— ANI (@ANI_news) March 6, 2016
Would have been better if he had spoken against those 'Deshdrohis' who raised anti-national slogans rather than PM Modi: Jhanvi Behal
— ANI (@ANI_news) March 6, 2016
कन्हैया कुमार को बहस की चुनौती देकर जाह्नवी सोशल मीडिया पर छा गई और वह ट्विटर में टॉप-10 में ट्रेंड करने लगीं. #JhanviBehal हैशटैग के साथ लोगों ने जमकर ट्वीट किए और जाह्नवी की तारीफ करते हुए उन्हें असली होरी करार दिया और साथ ही जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारे लगाने वालों और कन्हैया कुमार पर भी ट्वीट करके निशाना साधा. इतना ही नहीं लोगों ने कन्हैया को ज्यादा लाइमलाइट देने के लिए मीडिया पर भी निशाना साधा.
सोशल मीडिया पर छाईं जाह्नवी
Jhanvi Behal, you may not be a hero in the media , but the students like you defines #Nationalism still exist. #JaiHind God bless you.
— AJINKYA (@dear_ajinkya) March 6, 2016
Jhanvi Behal, you can't become popular like JNU students because for that you have to shout "bharat tere tukde hone" https://t.co/ZBd9E1FzEM
— sumit (@sumitsaurabh) March 6, 2016
Sometimes Kids like Jhanvi Behal talk more senseful & positive than So Called KIDS OF JNU.
— Vinay Tiwari (@VinayTiwari_) March 6, 2016
Jhanvi Behal we are proud of you, Next Kiran Bedi of India challenging the present Anti-National hero.Go ahead sister, God is with u.
— Pradeep Kumar (@pradeepkm2272) March 6, 2016
This is My India....Jhanvi Behal ....May God Bless you, We are grateful to your parents who taught Indianness in you https://t.co/lAIzlrswzi
— Vivek (@vivek_fca) March 6, 2016
जाह्नवी पहले भी कई सामाजिक मुद्दें उठाती रही हैं. हाल ही में उन्होंने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अडल्ड फिल्मों और पॉर्न कंटेंट के खिलाफ एक याचिका भी दायर की थी.
आपकी राय