‘रसोड़े में कौन था?’ की जगह इंटरनेट का नया सिरदर्द- ‘1800 रु का हिसाब’
सोशल मीडिया पर ‘बिनोद’ और ‘रसोड़े में कौन था’ के बाद एक और भसड़ आ गया है, जिसका नाम है-‘1800 रु का हिसाब’. महाराष्ट्र से वायरल इस वीडियो में एक महिला कुछ लड़कों से बहस कर रही है कि उसे 1500 और 300 दिए गए, जबकि उसकी सैलरी 1800 रुपये है. इस वीडियो को वायरल कर लोगों ने #JusticeforKaku ट्रेंड करा दिया है. जानें ये पूरा माजरा है क्या?
-
Total Shares
इंटरनेट पर कब क्या वायरल हो जाए, ये कोई नहीं बता सकता और न ही लोगों को इसका आभाष भी होता है. बीते दिनों वायरल ‘बिनोद’ और ‘रसोड़े में कौन था’ ट्रेंड के बाद अब एक और ट्रेंड आपको हंसाने और गुस्सा दिलाने आ गया है. ज्यादातर वायरल ट्रेंड्स और मीम्स वीडियो लोगों को तो गुदगुदाते हैं, लेकिन इन दिनों जो एक वीडियो वायरल हुआ है, उसे देख आपको हंसी भी आ सकती है और गुस्सा भी. इस वायरल वीडियो और ट्विटर ट्रेंड्स का नाम है- ‘1800 रु का हिसाब’ और #JusticeforKaku. जी हां, आपको सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा कि आखिरकार ये क्या नया सिरदर्द है. लेकिन ये सच भी है कि सोशल मीडिया की भीड़ आजकल एक समय के बाद सिरदर्द की तरह ही है, जहां आप एक हाथ में दवा, तो दूसरे हाथ में मोबाइल पर सोशल मीडिया के सहारे समय गुजार रहे होते हैं. अब इस सिर दर्द पर ज्यादा बात क्या करना, आते हैं असल मु्द्दे पर कि आखिरकार ये कौन है, जो 1800 रुपये का हिसाब मांग रहा/रही है और ये काकू कौन है, जिसके लिए न्याय की मांग की जा रही है. आइए, हम बताते हैं कि आखिरकार सोशल मीडिया पर ये सब चल क्या रहा है.
बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक लड़के की मेड (घर में काम करने वाली बाई) से मराठी में बहस हो रही है. काकू नामक मेड का कहना था कि आपने मुझे मासिक पगार के रूप में 1500 एक बार और 300 एक बार दिया, जो कि 1800 नहीं है, मुझे 1800 रुपये चाहिए, तभी मैं यहां से जाऊंगी. वहीं एक लड़का मेड को समझाने की कोशिश कर रहा है कि मैंने आपको 500 के 3 नोट दिए जो कि 1500 रुपये हुए और 200 के एक नोट के साथ एक 100 का नौट, कुल मिलाकर हुए 1800. लड़के की बात से मेड सहमत नहीं हो पाती और लगातार 1800 रुपये देने की बात दोहरा रही है. वीडियो में कुछ और लड़के हैं जो मेड को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि 1500 और 300 को जोड़ने पर 1800 ही होता है, लेकिन मेड है कि मानती नहीं. इसी बात पर लड़के हंसते भी दिखते हैं. यह वीडियो देखकर आपको पहले हंसी आएगी और फिर आपको उस मेड पर तरस आएगा कि कैसे कुछ लड़के उस मेड का इस तरह मजाक उड़ा रहे हैं कि इसे इतनी भी समझ नहीं है कि 1500+300 को मिलाने पर 1800 ही होता है.
This case should be investigated by CBI ????#justiceforkaku https://t.co/QmBXGc1TTO
— Gourav Bedi (@IamGouravBedi) September 2, 2020
जैसे ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही इसपर तरह-तरह के मीम्स बनने लगे. हालांकि, इस वीडियो को देकर सोशल मीडिया पर लोग दो फाड़ हो गए. कुछ लोगों ने इस वीडियो को फनी बताते हुए शेयर और रीट्वीट जैसी प्रतिक्रियाओं से नवाजा, वहीं कुछ लोगों ने इस वीडियो पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कैसे कुछ लड़के इस अकेली महिला का मजाक उड़ा रहे हैं. महिला की यही गलती थी कि उसे कैलकुलेशन समझ नहीं आया या शायद वह इतनी पढ़ी-लिखी नहीं है कि 1800 के विभाजन को समझ पाती. लोगों ने व्यंगात्मक लहजे का परिचय देते हुए इस वीडियो को लेकर #JusticeforKaku ट्रेंड करवा दिया और कहा कि महिला के साथ न्याय हो और इसके लिए 1800 का नोट छपना चाहिए, तभी काकू समझ पाएगी. लोगों ने तो मजे लेने के चक्कर में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को भी घसीट लिया और कहा कि अगर काकू को न्याय नहीं मिलेगा तो उद्धव ठाकरे को इस्तीफा दे देना चाहिए.
सोशल मीडिया पर ‘1800 रु का हिसाब’ ट्रेंड वायरल होने के बाद ये फिर से साबित हो गया कि वायरल तो कुछ भी हो सकता है और किया जा सकता है, चाहे इसके पीछे किसी की बेइज्जती हो रही है, मजाक बन रहा हूं या किसी की ट्रोलिंग ही क्यों नहीं. अभी ‘रसोड़े में कौन था’ का भूत लोगों पर से उतरा भी नहीं था कि अब जस्टिस फॉर काकू और 1800 रुपये का हिसाब ने माथा खराब कर दिया. उल्लेखनीय है कि बीते दिनों अचानक से बिनोद ट्विटर पर वायरल हो गया और लोगों ने मजे-मजे में बिनोद ही बिनोद कर डाले. इसके बात ‘रसोड़े में कौन था’ रैप सॉन्ग वीडियो वायरल हो गया और तमाम सोशल मीडिया साइट्स पर रसोड़े में कौन था मीम्स दिखने लगे. जैसे ही लोग सोशल मीडिया खोलते तो उन्हें कोकिलाबेन के साथ राशि और गोपी बहू की रसोई दिख जाती. लोग इन ट्रेंड्स से पागल हो गए थे और अब उनका सिर दर्द बढ़ाने जस्टिस फॉर काकू ट्रेंड आ गया है.
जरा आप भी ट्विटर पर हो रही ये बेशर्मी देख लें और निर्धारित करें कि इस वीडियो पर हंसना चाहिए या गुस्से का इजहार करना चाहिए!
#JusticeforKaku I request Narendra Modi sir to launch rs.1800 note asap for kaku ji
— NupurSharma (@Indian35863357) September 1, 2020
#Justiceforkaku pic.twitter.com/OBSywNK1kj
— keyur (@keyurghodke) September 1, 2020
Best Question of the year1.jewlis ka ? ❌2.Rasode main kon tha? ❌3.500 + 200 + 100 = ? ✅#justiceforkaku
— Sumedh (@sumedh_gawhande) September 1, 2020
With all do respect to you Sir, may I humbly request you to please take down this tweet. Lady in this video seems to be illiterate & don't know or might have some different understanding with Rs. 1800/-. This is might be her foolishness but being insensitive will be ours.
— Tushar Gaonkar (@tushar_gaonkar) August 30, 2020
Stop making fun of home maids if she doesn't know 1800 is 1500+300 or else make a video asking questions to your parents on maths, science & technology or world affairs at their work place.This is not how you explain and teach the society.#justiceforkaku
— Mohit Varu (@VaruMohit) August 30, 2020
Why are yal laughing at her? You people are so shameful smh. She could have been previously fooled by her employers and don't trust them easily. And it's disgusting to film someone to mock her on social media who is innocent and didn't sign up to be your goddam n entertainment
— ????????soft daisuke????welcome খুনি Daisuke ???? (@pirate_sehun) August 31, 2020
These guys paid their house help 1800 bucks but she’s saying they paid her 1500 and 300 ???? pic.twitter.com/KTwGW1NyQW
— Daaktarni (@DrVW30) August 30, 2020
Ill go with lifeline 50 50#justiceforkaku
— Shruti Bhole (@ShrutiBhole1) August 30, 2020
If you know, you know ????????????????..#justiceforkaku #1800dilechpahije #kaku #1800 pic.twitter.com/lSWrMF67Kh
— Sudhanshu (@Sudzada) August 30, 2020
आपकी राय