ये कलयुगी कालिदास हैं, अपनी डाल काटेंगे, मगर साहित्य कभी नहीं रचेंगे
कालिदास के साथ एक किस्सा जुड़ा है. जिस डाल पर बैठे थे, उसे ही काट रहे थे. पता नहीं ये बात कितनी सच है, लेकिन कलयुगी मूर्खों ने इसे जस का तस अपनाया. इन्हें देखकर कहा जा सकता है कि ये महान कालिदास से शिक्षा लेकर साहित्य सेवा तो क्या ही करेंगे?
-
Total Shares
महाकवि कालिदास ने अभिज्ञान शाकुंतलम, मेघदूतम् जैसे महान साहित्य रचे, लेकिन कलयुगी मूर्खों की बानगी देखिए. उन्होंने ऐसी करतूत को अंजाम दिया, जिससे लोगों को कालिदास का वो किस्सा याद आ गया, जिसके बारे में कहा जाता है कि वे उसी डाली को काट रहे थे, जिस पर वे बैठे थे. अफसोस के साथ ऐसी ही घटना के साथ कालिदास का नाम फिर से लिया जा रहा है.
अब आप बताओ केले के पेड़ पर कौन चढ़ता है भाई. इस वीडियो को देखर हमारी कॉलोनी के आंटी की हंसी नहीं रूकी…आप देखेंगे तो आपका दिमाग भी चकरा जाएगा. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देखने के बाद लोगों ने इस शख्स को कलियुग का कालिदास बताया है. जो केले के पेड़ पर चढ़ गया और उसी की काटने लगा. इसके बाद पेड़ भी गिरा और वो महान इंसान भी. पेड़ को काटने वाले शख्स को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि आगे के पल में क्या होने वाला है.
केले के पेड़ पर कौन चढ़ता है भाई
वो जिस पेड़ पर चढ़कर जिस अंदाज में उसे काट रहा था उसने सोचा ही नहीं था कि पेड़ गिर सकता है. आ बैल मुझे मार और अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना, दोनों ही इसके सामने शर्मिंदा हैं. मेरी समझ में यह नहीं आया कि जो कहानी सुनाकर हमें बचपन में सीख दी गई, क्या इस शख्स ने यह कहानी कभी नहीं सुनी? एक बार भी नहीं...यह तो स्कूल और सिलेबल से बाहर की बात है. इसे तो गांव-गांव में खूब सुना-सुनाया जाता है. खैर, होने के तो यह भी हो सकता है कि उसे इस प्रचलित कहानी के बारे में पता हो, लेकिन उस वक्त उसका दिमाग काम ना किया हो.
ठीक वैसे ही जैसे कई बार हमारे सामने की रखी हुई चीज हमें नहीं दिखाई देती है. जैसे कई बार अपनी लिखी हुई कॉपी में मात्रा की गलती नहीं दिखाई देती है. कई बार सामने होते हुए भी चीजें ढक जाती है, क्योंकि अंत में हम सभी एक इंसान ही तो हैं.
खैर, सोशल मीडिया पर कई ऐसी फनी वीडियोस आती रहती हैं, जो लोगों को हंसाने का काम करती है, वहीं कई वीडियो को देखकर हम हैरत में पड़ जाते हैं लेकिन यह वीडियो तो आपको हैरत और हंसी दोनों के लिए मजबूर कर देती है. आपका भी जवाब नहीं कलियुग के कालिदास जी.
दरअसल, इस वीडियो को इंडियन पुलिस सर्विस के अधिकारी रूपिन शर्मा ने शेयर किया है. अब यह वीडियो वायरल होने लगा है और लोग इस पर चटकारे भी ले रहे हैं. लोग कलयुग के कालिदास को लेकर क्या बोल रहे हैं, आप भी देखिए...
#शेख_चिल्ली☺️☺️???#Sheikh_ChilliFirst time Captured on #Camera #QED - PROVED ..??Modern day??? @JhaSanjay @rajkbhat @vinodkapri @AbvpNagaland @hvgoenka @Cryptic_Miind @Kill_BillPandey @ajitanjum pic.twitter.com/OoonKSz9ZJ
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) June 17, 2021
आपकी राय