खाप से लोहा लेता एक ट्विटर अकाउंट, ऐसे और चाहिए
खाप पंचायतों के खिलाफ आवाज उठाई गई है, पर एक बिलकुल नए अंदाज के साथ
-
Total Shares
हाल ही में उत्तर प्रदेश के एक गांव का लड़का एक ऊंची जाति की लड़की के साथ भाग गया, तो खाप पंचायत ने लड़के की दो छोटी बहनों के बलात्कार का फरमान सुना दिया. हांलाकि सुप्रीम कोर्ट ने इन खाप पंचायतों को अवैध घोषित किया हुआ है, पर ये लोग अब भी अपने-अपने इलाकों में सक्रीय रूप से राज कर रहे हैं. इन खाप पंचायतों के खिलाफ आवाज उठाई गई है, पर एक बिलकुल नए अंदाज के साथ. सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर 'खाप पंचायत' नाम से एक अकाउंट बनाया गया है जिसमें खाप पंचायत के ऑफिशियल फैसलों की जमकर आलोचना की जाती है और व्यंग्य किया जाता है.
क्या कहती है @Khap Panchayat-
रक्षाबंधन पर खाप पंचायत का कहना था कि बहनों की रक्षा करो (कन्या भ्रूण की नहीं)
This Rakshabandhan, vow to protect your sister*. *doesn't apply to foetuses
— Khap Panchayat (@KhapPanchayat) August 28, 2015
This Raksha Bandhan, vow to protect your sister. Flush her cellphone and tell her to remain inside the house.
— Khap Panchayat (@KhapPanchayat) August 10, 2014
बच्चों को यौन शिक्षा दिए जाने पर पर खाप पंचायत अपनी सहमति जाहिर करती है, इसीलिए तो लड़कियों की शादी बचपन में ही करा देते हैं.
We firmly believe that sex education should be provided as per our cultural values i.e. child marriage
— Khap Panchayat (@KhapPanchayat) August 16, 2015
कन्या भ्रूण हत्या पर इनका कहना है कि एक लड़की अकेले दस लड़कों के बराबर होती है, और आज के समय दस बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाना कितना मुश्किल है, इसलिए हम उन्हें मार देते हैं.
A daughter is equal to ten sons so we kill her because no one can afford college education for ten kids these days.
— Khap Panchayat (@KhapPanchayat) August 9, 2015
चीन में कुत्तों पर हुई यातनाओं के खिलाफ हैं ये खाप पंचायत पर हिंदुस्तान में महिलाओं, गाय और बकरियों पर होने वाले जुल्म में सहयोग करते हैं.
We are strongly against the torture of dogs in this Chinese festival. They should only torture poultry, cows, goats and women like we do.
— Khap Panchayat (@KhapPanchayat) June 23, 2015
महिलाओं के पहनावे पर खाप पंचायत के विचार हैं कि शादीशुदा औरतों को हमेशा साड़ी और पल्लू रखना चाहिए क्योंकि वो उत्तेजक नहीं होती.
Married women should always wear sari with pallu. Sari with pallu isn't provocative. Hence, marital rape doesn't exist. @narendramodi high 5
— Khap Panchayat (@KhapPanchayat) April 30, 2015
इनकी नजर में महिलाएं भी दहेज में लाए सामान की तरह हैं-
Gurrrl are you a Bajaj ka toaster because you'll come with the dowry and remain inside my kitchen all life. #KhapPickupLines
— Khap Panchayat (@KhapPanchayat) April 1, 2015
Only idiots buy from Flipkart. REAL men demand dowry.
— Khap Panchayat (@KhapPanchayat) October 7, 2014
नोबल पुरस्कार पर खाप पंचायत का दर्द कुछ ऐसे निकला
Someone prevented a few kids from working and got a Nobel. We have stopped thousands of women from doing jobs and no one appreciates us.
— Khap Panchayat (@KhapPanchayat) October 10, 2014
ट्विटर पर इस खाप पंचायत को चलाने वाले शख्स हैं हरयाणा के तुषार शर्मा जो एक आईटी प्रोफेश्नल हैं और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों का विरोध करते हैं, हांलाकि लोग जो नहीं जानते कि ये खाप पंचायत का पैरोडी एकाउंट है वो उन्हें काफी भला बुरा सुना भी डालते हैं.
आपकी राय