New

होम -> सोशल मीडिया

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 07 जनवरी, 2017 01:06 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

बेंगलुरू हो, दिल्ली हो या फिर देश का कोई भी कोना, महिलाओं के लिए कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है. वो छोटे कपड़े पहनें या फिर बुर्का उनके साथ छेड़छाड़ तो होनी ही है. लेकिन कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने सारी लड़कियों को इस छेड़खानी से बचने का एक तरीका सुझाया है, मेकअप के जरिए.

मल्लिका सोशल मीडिया पर मेकअप दीदी के नाम से वीडियो सीरीज़ करती हैं जिसमें वो अलग-अलग लुक्स के साथ कॉमेडी करती दिखती हैं. इस बार भी मल्लिका नो एक खास तरह का मेकअप (पैपर लुक) अपनाकर वीडियो शेयर किया है. जो वायरल हो रहा है.

वो कह रही हैं कि 'मैं मानती हूं कि एक औरत की जगह किचन में होती है, मगर जब हमें सब्जियां लेने जाना होता है बजार वगैरह, तो हम सेफ क्यों नहीं हेते फिर??मतलब इतना तो जेन्ट्स को समझना ही चाहिए कि वो रोड़ों पर ऐसे बेशर्मों और बंदरों की तरह बिहेव करेंगे तो फिर हम उनके लिए डिशिज़ कैसे बनाएंगे'...आगे सुनिए और क्या कह रही हैं मल्लिका.

कहने को मजाक है, लेकिन सोचने को मजबूर जरूर करता है. क्या सच में अपनी सुरक्षा के लिए महिलाओं को अब इन अजीब तरीकों को अपनाने के बारे में सोचना शुरू कर देना चाहिए..??

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय