#मेरा भारत महान है क्योंकि...
हमारे देश में सभी को अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है. और इसी स्वतंत्रता के चलते लोग सोशल मीडिया पर देश के महान होने के सुबूत भी देते रहे. लोगों ने इस दिन को बड़े उत्साह से मनाया.
-
Total Shares
देश के प्रति देशवासियों का प्रेम और जज़्बा स्वतंत्रता दिवस पर देखते ही बनता है. लोगों ने इस दिन को बड़े उत्साह से मनाया. हमारे देश में सभी को अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है. और इसी स्वतंत्रता के चलते लोग सोशल मीडिया पर देश के महान होने के सुबूत भी देते रहे.
'#मेरा भारत महान है क्योंकि' नाम के हैशटैग के साथ लोगों ने देश के प्रति प्रेम और भावनाएं शेयर कीं. वहीं कुछ ऐसे लोगों की भी कमी नहीं थी जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर बधाइयां तो दी, लड्डू भी खाए, पर देश की बुराइयां करने से नहीं चूके. वो क्या सोचते हैं वो ही जानें, पर हमारा देश महान था, महान है और हमेशा महान ही रहेगा. क्योंकि...
#मेरा देश महान है क्योंकि-
#मेरा_भारत_महान_है_क्योंकि we as a nation never attacked another country since 5000 years of history!
— Sanjay Rathod (@Sanjay_Vis) August 15, 2015
#मेरा_भारत_महान_है_क्योंकि : It is a country where every great religion finds a home ! pic.twitter.com/OdbTj9YBJH
— SudhirBharg (@sudhirbharg) August 15, 2015
#मेरा_भारत_महान_है_क्योंकि bcoz of its ppl who work evryday 2 make dis country a btr place Thanx 2 our soilders, police, safai karmchari,etc
— Bilquis Rayeen (@BilquisRayeen) August 15, 2015
#मेरा_भारत_महान_है_क्योंकि we give everybody a chance to prove their worth.U hv a dream,u can make it a reality here pic.twitter.com/I7eCGTfOv4
— Tulip Anand (@anand_tulip) August 15, 2015
#मेरा_भारत_महान_है_क्योंकि We believe in humanity and love and tolerance which is inborn in us and is our inheritance.
— Stand4Namo (@KpHaridas) August 15, 2015
#मेरा_भारत_महान_है_क्योंकि पुरे विश्व में सिर्फ भारत को ही माता का दर्जा दिया जाता हैं!
— हायटेक बाबा (@bholijanta) August 15, 2015
#मेरा_भारत_महान_है_क्योंकि यहाँ पर पैदा हुए कलाम है।
— Saints of Wasseypur (@adi_theDon) August 16, 2015
#मेरा_भारत_महान_है_क्योंकि जीरो दिया मेरे भारत ने..नहीं दिया होता तो बच्चों को असली अंडा मिलता।।
— Ambalika (@Ambalika4u) August 16, 2015
Ajjulala #मेरा_भारत_महान_है_क्योंकि यहॉ हमे अपने मन से जो चाहे करते हैं कुछ भी सोचे, कुछ भी करे ,कुछ भी बोले सब तरह से हम आजाद हैं इसलिए
— Ratnesh Srivastava (@AjjuLala) August 16, 2015
#मेरा_भारत_महान_है_क्योंकि its worlds largest democracy, very liberal & exercises freedom of speech honestly... Proud to be an Indian. :)
— Shatrunjay (@vatsalkotia) August 16, 2015
#मेरा_भारत_महान_है_क्योंकि विश्व के सभी धर्मों का प्रेरणास्थल,आश्रयस्थल, एवम् उद्गम स्थल रहा है |
— rameshagrawal95 (@rameshagrawal95) August 16, 2015
#मेरा_भारत_महान_है_क्योंकि Unity in diversity…. That’s the reason India is Best pic.twitter.com/Fq4DResoss
— Akbar Kazi (@Being_Akbar) August 15, 2015
आपकी राय