सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'मोदी जी की बेटी ट्रेलर', लोग पूछने लगे ये कब हुआ?
'मोदी जी की बेटी ट्रेलर' ट्रेंड होने के बाद लोग पीएम नरेंद्र मोदी की बेटी के बारे में जानने के लिए पगला गए. हालांकि यह एक फिल्म है जिसका नाम है 'मोदी जी की बेटी' है.
-
Total Shares
मोदी जी की बेटी फिल्म का ट्रेलर (Modi ji ki beti trailer) रिलीज होते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. लोग इस असमंजस में पड़ गए कि आखिर इस तरह का हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड क्यों कर रहा है? वे लगे पूछने कि भाई यह कैसे और कब हुआ?
लोगों का यह जानने की उत्सुकता होने लगी कि आखिर माजरा क्या है? अब जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी ट्रेंड होने लगे तो उसके बारे में जानने के लिए भला कौन नहीं पगला जाएगा? मगर यहां बात उस फिल्म की हो रही थी जिसका नाम है 'मोदी जी की बेटी'. इस बीच कुछ लोगों ने मीम बनाने शुरु कर दिए और जिन लोगों को पहले से पता था वो मजे लेने लगे.
'मोदी जी की बेटी' एक कॉमेडी फिल्म है जो 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
जानिए क्या है फिल्म की कहानी?
'मोदी जी की बेटी' एक कॉमेडी फिल्म है जो 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में दिखाया जा रहा है कि एक आगामी अभिनेत्री है, जिसका नाम अवनी मोदी है. जो ओवर स्मार्ट जर्नलिस्ट की क्रिएट की गई कंट्रोवर्सी में में फंसकर विक्टिम बन जाती है. वह पत्रकार उसे पीएम मोदी की बेटी बताता है. इसके बाद वह अभिनेत्री सुर्खियों में आ जाती है. मीडिया का पूरा फोकस उस अभिनेत्री पर हो जाता है और इस तरह वह रातों रात स्टार बन जाती है.
यह खबर पड़ोसी देश पाकिस्तान तक पहुंच जाती है. इस कहानी में मोड़ तब आ जाता है जब पाकिस्तान के दो बेवकूफ आतंकवादी उस फेक खबर पर भरोसा कर उस अभिनेत्री को किडनैप कर लेते हैं. वे अभिनेत्री को मोदी जी की बेटी समझकर कश्मीर पाने की डिमांड करना चाहते हैं. दरअसल, यह एक स्मॉल बजट फिल्म है जिसे एडी सिंह ने डायरेक्ट किया है.
देखिए लोगों ने कैसे-कैसे मीम बना डाले हैं-
रोहित साहू नामक यूजर ने मीम शेयपर किया है कि "कमाल है ये मैंने कब किया"-
#ModiJiKiBetiTrailer,,Modi ji right now:-??? pic.twitter.com/jUe0qRFNWk
— Rohit sahu (@whokumarrohit) September 19, 2022
मुकेश ने लिखा है कि अपने को क्या मालूम-
#ModiJiKiBetiTrailerModi ji be like: pic.twitter.com/TuFhiP86Oa
— Mukesh?️ (@Activistmukesh2) September 19, 2022
तो वहीं गोविंद शर्मा ने जेठा लाल की मीम शेटर करते हुए लिखा है, ये देखने के बाद मोदी जी-
After seeing #ModiJiKiBetiTrailer trend,Modi Ji : pic.twitter.com/eNCtwu9BST
— g0v!ñD $#@®mA (@rishu_1809) September 19, 2022
मनीष से लिखा है, समझ में नहीं आया मगर सुनने में अच्छा लगा-
Oh ho......ho....ho. #ModiJiKiBetiTrailer pic.twitter.com/vHThWIFo0L
— Manish Barjatya ?? (@manishbarjatya8) September 19, 2022
वहीं रवि कुमार ने मीम शेयर कर लिखा है, एक पिता का बेटियों के लिए प्यार-
Father love.towards betis ?#ModiJiKiBetiTrailer pic.twitter.com/nRAJT1zXwK
— Ravi kumar (@Ravikum47425814) September 20, 2022
वैसे फिल्म के ट्रेलर में पाकिस्तान की काफी किरकिरी हुई है. यह फिल्म लोगों को कितना हंसाती है यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा...फिलहाल आप इसका ट्रेलर देखिए और बताइए कि आपको मोदी जी की नकली बेटी कैसी लगी?
आपकी राय