New

होम -> सोशल मीडिया

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 20 मई, 2015 03:51 AM
परवेज़ सागर
परवेज़ सागर
  @theparvezsagar
  • Total Shares

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग की सेल्फी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसे सेल्फी के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण सेल्फी करार दिया जा रहा है. हर तरफ ये सेल्फी छायी हुई है. दुनिया के कई देशों में इस पर चर्चा हो रही है. सियासी गलियारों में इसके मायने निकाले जा रहे हैं. चीन में कई मौकों पर मोदी ने सेल्फी ली. सबसे अहम बात ये है कि मोदी के सेल्फी प्रेम का खूब प्रचार-प्रसार भी हो रहा है. मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से ज्यादा सेल्फी प्रेमी हो गए हैं. खुद सेल्फी लेने में उन्होंने महारत हासिल कर ली है. जहां भी जाते हैं सेल्फी जरूरत लेते हैं. मोदी दुनिया के किसी भी कोने में यात्रा पर गए हों मगर वहां सेल्फी लेना नहीं भूले. दुनिया के सभी लोग उनकी इस अदा के कायल हो गए हैं. पीएम बनने के बाद जब पत्रकारों को दावत दी और सबके साथ सेल्फी ली. वोट देकर आए तो खुद चुनाव चिन्ह के साथ सेल्फी ली और शेयर की. कहने का मतलब ये है कि हमारे प्रधानमंत्री को जहां मौका मिलता है वो सेल्फी लेने से नहीं चूकते.

नजर डालिए मोदी की कुछ खास सेल्फीज़ पर-

modi-selfie_051615083203.jpg
 
1_051615082521.jpg
 
2_051615082530.jpg
 
3_051615082539.jpg
 
4_051615082547.jpg
 
5_051615082555.jpg
 
6_051615082602.jpg
 
7_051615082611.jpg
 
8_051615082621.jpg
 
9_051615082630.jpg
 
10_051615082638.jpg
 
modi-child-china_051615082659.jpg
 
11_051615082710.jpg
 
modi-selfie_052015035149.jpg
 

 

#नरेंद्र मोदी, #प्रधानमंत्री, #भारत, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, सेल्फी

लेखक

परवेज़ सागर परवेज़ सागर @theparvezsagar

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में असोसिएट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय