मोदी को 'बेस्ट पीएम' बताकर कैसे फंसे स्टार बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी?
भारत के स्टार बिलियडर्स् खिलाड़ी पंकज आडवाणी हाल ही में पीएम मोदी पर किए गए अपने एक ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर हंसी का पात्र बन गए, जानिए क्या ट्वीट किया आडवाणी ने?
-
Total Shares
सोशल मीडिया पर आजकल कोई भी चीज कितनी जल्दी वायरल हो जाती है, ये शायद आपको बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन इसके बहुत से फायदे तो हैं लेकिन बहुत से नुकसान भी हैं. कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हुए झूठ को लोग सच समझकर बिना सोचे-समझे शेयर करने लगते हैं और जब सच्चाई सामने आती है तो उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है.
लेकिन अगर किसी वायरल झूठ को कई सिलेब्रिटी सच समझकर शेयर कर दे तो क्या हो? ऐसा ही कुछ हुआ स्नूकर और बिलियर्ड्स के वर्ल्ड चैंपियन भारत के पंकज आडवाणी के नाम, जिन्होंने पीएम मोदी के नाम पर वायरल हुए एक झूठे संदेश को शेयर कर दिया. फिर क्या था, जैसे ही लोगों को पता चला कि ये मैसेज झूठा है उन्होंने आडवाणी का जमकर मजाक उड़ाया. आइए जानें आखिर क्यों उड़ा पंकज आडवाणी का मजाक?
मोदी के बारे में ट्वीट कर क्यों फंसे पंकज आडवाणी?
दरअसल सोशल मीडिया पर हाल ही में एक मैसेज वायरल हुआ था, जिसमें कहा गया था कि यूनेस्को द्वारा पीएम मोदी को बेस्ट पीएम घोषित किया गया है. ये मैसेज देखते ही देखते वायरल हो गया.
स्टार बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी मोदी को 'बेस्ट पीएम' बताकर फंस गए! |
लेकिन हकीकत में यूनेस्को ने ऐसा कुछ नहीं किया है और ये मैसेज फर्जी है. लेकिन इस मैसेज की सच्चाई जाने बगैर भारत के स्टार बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने इस मैसेज के आधार पर पीएम मोदी को यूनेस्को द्वारा दुनिया का बेस्ट पीएम घोषित किए जाने की बधाई दी देते हुए ट्वीट किया था.
Congratulations @narendramodi sir for being declared the best PM in the world by @UNESCO #ProudIndian @PMOIndia
— Pankaj Advani (@PankajAdvani247) June 24, 2016
हालांकि जब उन्हें इस मैसेज के फर्जी होने का पता चला तो उन्होंने दोबारा ट्वीट करके इसकी जानकारी भी दी और लिखा मुझे पता है कि मेरे फैक्ट्स गलत हैं लेकिन इस बात को मेरे वर्ल्ड टाइटल जीतने से ज्यादा तवज्जो मिली.
I know I got my facts wrong but this apparently gets more attention than when I win a WORLD TITLE!! ???????? ???????? https://t.co/vWeBwdeuaO
— Pankaj Advani (@PankajAdvani247) June 25, 2016
हालांकि आडवाणी ने तुरंत ही अपनी गलती मान ली थी लेकिन तब तक शायद देर हो चुकी थी और ट्विटर पर लोगों ने पंकज आडवाणी को जमकर ट्रॉल किया. पंकज आडवाणी के इस ट्वीट के बाद तो ट्विटर पर उनका मजाक उड़ाने वाले ट्वीट्स की बाढ़ आ गई. कुछ यूजर ने आडवाणी को किसी भी चीज के बारे में ट्वीट करने से पहले उसके बारे में जान लेने की सलाह दी तो कुछ ने इसी बहाने स्मृति ईरानी पर भी निशाना साध दिया.
आइए जानें कैसे पीएम मोदी पर ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उड़ा पंकज आडवाणी का मजाक:
.@PankajAdvani247 नेक्स्ट टाइम व्हाट्सएप्प वाले पोस्ट यहां पेस्टने से पहले कन्फर्म कर लीजियेगा सर।
— kuldpvys (@kuldpvys) June 25, 2016
. @PankajAdvani247 देखना कहीं ट्विटर वाले आपका ब्लू टिक वापस लेने की घोषणा न कर दे। ????
— कल्पु (@KaaalPanic) June 25, 2016
@PankajAdvani247 Don't behave like @aliaa08 of sports. please we respect you a lot..Do what you do best. GK not your cup of tea.
— Jai Hind (@jogeeG_) June 25, 2016
Congratulations @narendramodi sir for being declared the best PM in the world by @UNESCO #ProudIndian @PMOIndia
— Pankaj Advani (@PankajAdvani247) June 24, 2016
@PankajAdvani247 @narendramodi @UNESCO @PMOIndia finally there is advani who is proud of Modi.????
— lisa cuddy (@WhiskeeyRiver) June 25, 2016
@PankajAdvani247 Ab aap ko bhi Padma shree chahiye kya !!!
— ✘ (@thebakwaashour) June 25, 2016
.@PankajAdvani247 Advani Bhaaisaab..UNESCO ko Aur koi Kaam dhaam nhi hai kya..Fact check kar liya karo Bezzati karane se phle @narendramodi
— Ankita Shah (@Ankita_Shah8) June 25, 2016
@PankajAdvani247 @narendramodi UNESCO has declared Subramaniam Swamy as the best लोटा in the world ????Congratulations ????????Feeling proud ✌????
— तेरा ताऊ ! (@hindinews3) June 24, 2016
आपकी राय