वायरलः 'कर्मचारियों का दर्द' बयां करती मदारी फिल्म पर बनी पैरोडी!
बॉस से छुट्टी न मिलने से लेकर वर्कलोड जैसी कर्मचारियों की टेंशन को मजेदार अंदाज में बयां करता फिल्म मदारी पर बना पैरोडी वीडियो हो रहा है खूब वायरल.
-
Total Shares
अक्सर आपका वीकएंड इस टेंशन में गुजर जाता है कि मंडे को ऑफिस जाना है, 'अपनी आधी जिंदगी मेट्रो और ऑफिस में बिताते हैं', 'नींद में भी माउस हिलाते हैं' तो मैड कर्मचारी हैं आप! ये लाइनें किसी भी प्राइवेट जॉब के कर्मचारी पर सटीक बैठती हैं.
बॉस से छुट्टी न मिलने से लेकर वर्कलोड और फिर वीकएंड के बाद वापस काम पर जाने की टेंशन की कहानी तो हर कर्मचारी की लगभग एक जैसी ही है. बेंगलौर से गुड़गांव तक लाखों कर्मचारियों को हर रोज ऐसे ही टेंशन से गुजरना पड़ता है. तो सवाल आखिर लाखों कर्मचारियों की प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी इन परेशानियों का समाधान क्या है.
तो इन समस्याओं के समाधान को सुलझाने वाला एक बेहद मजेदार वीडियो आजकल वायरल हो रहा है. पुरानी दिल्ली टॉकीज द्वारा हाल ही में आई इरफान खान की फिल्म मदारी के ट्रेलर की पैरोडी करके बनाए गए 'मैड कर्मचारी' नामक वीडियो में कर्मचारियों की इन समस्याओं को बेहद ही मजेदार अंदाज में बयां किया गया है.
इस वीडियो में इन समस्याओं से निपटने के लिए कर्मचारी द्वारा 'पीएफ के पैसे से बॉस की सुपारी देने' और बॉस ने नहीं दी छुट्टियां तो कर्मचारी ने किया बॉस के बबुआ को अगवा’ और मंडे को ऑफिस जाने की टेंशन को 'पूरा हफ्ता सोचता हूं कि वीकेंड पर ऐश करूंगा, सैटरडे को सोता रहता हूं और संडे इस सदमें में निकल जाता है कि मंडे को दफ्तर है' जैसे कई फन लाइनर्स के प्रयोग से बेहद ही मजेदार अंदाज में पेश किया गया है.
यह भी पढ़ें: हिम्मत है तो इस अंग्रेजी 'गजल' को सुनिए....
इन कॉमिक लाइनों वाला ये वीडियो आजकल यूट्यूब पर धूम मचा रहा है और इसे अब तक करीब 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो अगर आप भी हैं किसी ऑफिस के कर्मचारी तो यकीन मानिए ये वीडियो आपकी दुखती रग हाथ जरूर रखेगा और आपकी प्रोफेशनल लाइफ के दर्द को इससे मजेदार अंदाज में शायद ही कोई और बयां कर पाए.
तो देर किस बात की देखिए ये वीडियोः
आपकी राय