पोस्टर्स : 'बीजेपी कार्यकर्ता अंदर न आएं, घर में 10 साल से छोटी लड़कियां रहती हैं'
प्रधानमंत्री के मौन और उनके नेताओं की करतूतों पर जनता का गुस्सा स्वाभाविक है. जनता का ये गुस्सा अब नए रूप में दिखाई दे रहा है. हाल ही में जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वो बीजेपी की नींदे उड़ा देने के लिए काफी हैं.
-
Total Shares
कठुआ और उन्नाव में हुए गैंगरेप और हत्या की घिनौनी वारदात ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. देश शर्मसार है और उसपर प्रधानमंत्री मोदी का इस मामले में कुछ भी न बोलना लोगों का गुस्सा और बढ़ा रहा है.
उन्नाव रेप में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी न होना और कथुआ मामले पर बीजेपी नेताओं का सीबीआई जांच की मांग करना, साफ दिखाता है कि कैसे बीजेपी सत्ता में रहकर अपने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और कठुआ मामले के आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है.
प्रधानमंत्री के मौन और उनके नेताओं की करतूतों पर जनता का गुस्सा स्वाभाविक रूप से होगा ही. अब तक जो गुस्सा लोग सोशल मीडिया पर ही निकाल रहे थे, अब नए रूप में दिखाई दे रहा है. हाल ही में जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वो ये दिखा रही हैं कि आने वाला समय भाजपा के लिए काफी परेशानियां लेकर आने वाला है.
केरल का चेंगन्नुर जहां हाल ही में चुनाव होने को हैं वहां से जो तस्वीरें आ रही हैं वो बीजेपी की नींदे उड़ा देने के लिए काफी हैं. लोगों ने अपने घरों के बाहर पोस्टर्स लगा रखे हैं जिनपर लिखा गया है कि 'घर में लड़कियां और बच्चे हैं, वोट मांगने के लिए बीजेपी के लोगों का घर के अंदर आना मना है. हमसे दूर रहो'. 'लीफलेट गेट के बाहर छोड़ जाओ, बीजेपी कार्यकर्ताओं का अंदर आना मना है, घर में 10 साल से कम उम्र की बच्चियां हैं', 'संघियों का घर में आना मना है, घर में छोटी बच्चियां हैं.'
“Leave your leaflets outside the gate. Vote-seeking BJP members please do not enter the house, we have under-10 girls”
Malayalis are posting pictures of variants of this poster on Facebook, as a protest against #BalatkariJanataParty and #RapeSevaSangh ???? pic.twitter.com/PGMx50f3Ts
— The Last Caveman (@CarDroidusMax) April 13, 2018
"Sanghis are not allowed to enter this house asking for votes. We have female children."
Malayalis are posting pictures of variants of this poster on Facebook, as a protest against #BalatkariJanataParty ????
- @CarDroidusMax pic.twitter.com/WwKcmSAMpb
— Sankar Das (@mallucomrade) April 13, 2018
+ More and more people in Kerala are posting these pics on whatsapp groups and Facebook now, as a protest against #BalatkariJanataParty and #RapeSevaSangh pic.twitter.com/TWTpXPwtMn
— The Last Caveman (@CarDroidusMax) April 13, 2018
Scenes from Chengannor, Kerala where election gonna held soon. Posters on the entrance of houses says " there is girls and kids in this house , BJP members aren't allowed to enter in houses for seeking votes, please stay away from us" . pic.twitter.com/0ES6QQOzA0
— alavalathishaji (@e_salam) April 13, 2018
बीजेपी को लेकर और इस तरह की बातें भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं.
घर जा बेटी वरना कोई BJP नेता आ जायेगा ???? pic.twitter.com/s0XTMfLGZl
— Abhishek Mishra (@meamabhishek) April 13, 2018
As we continue to watch in numbed silence or studied complicity, “Allah-u-Akbar” and “Jai Shri Ram” are increasingly becoming the global trademarks of bigoted thugs, murderers and rapists. pic.twitter.com/sV9innwcyZ
— Sanjiv Bhatt (IPS) (@sanjivbhatt) April 13, 2018
बीजेपी सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर इतना कुछ देखकर उस वक्त की यादें ताजा हो जाती हैं जब मोदी सरकार बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे थे और जिधर देखो उधर बस मोदी ही मोदी छाए हुए थे. सोशल मीडिया पर भाजपा और मोदी आज भी हैं लेकिन अब हालात एकदम उलट हैं. भाजपा अब निशाने पर है. और हालात अगर ऐसे ही रहे तो मोदी जी के बहुत से ख्वाब टूट भी सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
नाबालिग से रेप के मामले में 6 महीने के भीतर फांसी की सज़ा क्यों जरूरी है...
शर्म तो अब बीजेपी नेतृत्व को आती नहीं है
आपकी राय