New

होम -> सोशल मीडिया

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 28 अप्रिल, 2017 08:18 PM
पारुल चंद्रा
पारुल चंद्रा
  @parulchandraa
  • Total Shares

मानना तो पड़ेगा आजकल के छात्रों को, जो हमारा समाज सोच नहीं पाता, वो ये कर देते हैं. ये सजगता है, उत्साह है या फिर रचनात्मकता, लेकिन जो भी है उसने इस समाज के सामने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं.  

मुंबई की मास मीडिया स्टूडेंट युक्ति भागचंदानी ने एक फोटो प्रोजेक्ट के जरिए उन सारी आलोचनाओं को समाज के सामने लाने की कोशिश की है जो अक्सर वो महिलाएं झेलती हैं जो देखने भालने में परफैक्ट से जरा सी भी कम होती हैं. वो भले ही अपने शरीर की छोटी-छोटी खामियों को इग्नोर करती हों लेकिन समाज उन्हें उन्हीं खामियों के चलते बेहद असंवेदनशील बातें करता है.

नजर डालते हैं उन महिलाओं के अनुभवों पर जिन्हें युक्ति ने कैमरे में कैद किया-

1. बड़े पेट पर-

stomach_042817014147.jpgहे भगवान, जरा उसकी हंसी देखो. उसके पेट जैली की तरह हिल रहा है.

2. डबल चिन पर-

chin_042817013205.jpgहां, पता है कि कर्व्स डिमांड में हैं, पर तुम्हें एक्सट्रा बढ़ाने की जरूरत नहीं है.

3. पतला होने पर-

1_042817013311.jpg'हम जानना चाहते हैं कि वो पीठ के बल लेटी है या पेट के बल'

4. माथा चौड़ा होने पर-

forehead_042817013735.jpgजब मैं स्कूल में पहली बार हेड बैंड पहनकर गई, एक दोस्त दूर से चिल्लाई 'हे भगवान, तुम्हारे चेहरे पर सिर्फ तुम्हारा माथा ही दिख रहा है'

5. आंखों के डार्क सर्कल्स पर -

darkcircles_042817020727.jpgतुम इंसान से ज्यादा रकून लग रही हो.

6. बर्थ मार्क पर-

2_042817013827.jpgमेरा ब्वायफ्रेंड मेरे बर्थमार्क की वजह से मेरा सीधा हाथ छूना भी नहीं चाहता था.

7. कूबड़ निकला हो तो-

back_042817014648.jpgतुमने अपने कैमल बंप में क्या छिपा रखा है?8. मोटे पैरों पर-

thighs_042817014833.jpgमुझे नहीं लगता तुम्हें ड्रेस खरीदनी चाहिए क्योंकि वो तुम्हारी हाथी जैसी जांघों को ढक नहीं पाएगी.

9. खुरदरे हाथों पर-

hands_042817014907.jpgये तो मजदूरों के कबीले से आई है

10. मांसल बाहों पर-

muscle_042817014942.jpgमैं इसके साथ मस्ती नहीं कर सकता उसके हाथ पहलवानों जैसे हैं.

11. फटी एड़ियों पर-

foot_042817015011.jpgअपने फटे पुराने पैरों के लिए तुम्हें ऐसे जूते पहनने चाहिए जो उन्हें छिपा सकें.12. बर्थ मार्क पर-

marks_042817015048.jpgस्कूल में जब मेरे दोस्तों ने पहली बार मेरा बर्थमार्क देखा, वो डर गए. घर आकर मैं तुरंत बाथरूम की तरफ दौड़ी और साबुन लगाकर उसे तब तक रगड़ती रही जब तक त्वचा लाल नहीं हो गई.

13. टूटे दांत पर-

tooth_042817015221.jpgएक बार मेरा दांत टूट गया, मेरा मजाक बनाया गया. पिंपल पर अगले दिन किसी ने कमेंट किया कि 'पिंपल गंदे दिमाग की निशानी होते हैं'

14. स्ट्रेच मार्क्स पर-

strech-marks_042817013931.jpgपहले मेरे मोटापे का मजाक बनाया जाता था, बाद में जब वजन कम किया तब भी क्योंकि तब स्ट्रेच मार्क्स आ गए थे.

ये मजाक हो या जानबूझकर की गई बातें, लेकिन कितनी ही बार ये सब कहकर कितनों के दिल तोड़ दिए जाते हैं. और ये बेहद अंवेदनशील बातें व्यक्ति को हमेशा के लिए याद रह जाती हैं. उन्हें भले ही अहसास न हो कि वो कैसी हैं लेकिन जब उन्हें अहसास करवाया जाता है तो वो आईने में खुद को देखकर असहज महसूस करने लगती हैं. महिलाएं अपनी खामियों के साथ खुद को स्वीकारें और सकारात्मक सोच के साथ जीवन जिएं यही इस फोटो प्रोजेक्ट का उद्देश्य था.

ये भी पढ़ें-

पत्नी की खूबसूरत तस्वीरों से पति आखिर 'नाराज' क्यों...

वैलेरी से मिलिए, आप अपने शरीर से प्यार करने लगेंगे

अगले जनम मोहे सुंदर न कीजो..

लेखक

पारुल चंद्रा पारुल चंद्रा @parulchandraa

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय