New

होम -> सोशल मीडिया

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 04 दिसम्बर, 2015 02:41 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

यूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई में आए बाढ़ का जायजा लेने गुरुवार को तमिलनाडु पहुंचे थे और बाढ राहत के लिए उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से एक हजार करोड़ रुपये की मदद की घोषणा भी की. लेकिन ज्यादा चर्चा उनकी इस तस्वीर की हुई.

modi-pib-fake_120415014116.jpg
 

यह फोटो सरकारी एजेंसी प्रेस इंफॉरमेशन ब्यूरो (PIB) ने जारी की थी. इस तस्वीर में मोदी चेन्नई के बाढ़ ग्रसित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस फोटो को लेकर ही सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ाई गई. विमान के विंडो साइड पानी से घिरे से जो इलाके और घर नजर आ रहे हैं, वह दरअसल फोटोशॉप का कमाल है. ट्विटर पर लोगों ने पूछना शुरू कर दिया कि आखिर PIB को ऐसा करने की जरूरत क्यों पड़ी? सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद PIB ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट से हटा दिया.

modi-original_120415014232.jpg
 असल तस्वीर

ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा, 'कमाल है. ऐसा तो है नहीं कि प्रधानमंत्री चेन्नई नहीं गए. फिर इस फोटोशॉप तस्वीर की जरूरत क्यों पड़ी.'

 

कई और लोगों ने PIB की इस तस्वीर का जमकर मजाक उड़ाया...

वैसे, यह पहली बार नहीं है जब मोदी की कोई मॉर्फ तस्वीर चर्चा का विषय बनी है. लोकसभा चुनाव से पहले वायरल हुई उस तस्वीर को आप भूले तो नहीं है, जिसमें बराक ओबामा अपने अधिकारियों के साथ अपने ऑफिस में नरेंद्र मोदी का लाइव भाषण सुन रहे हैं. वह फोटोशॉप का कमाल था. तब मोदी के चुनावी कैंपेन की खूब चर्चा होती थी और किसी ने उसी पर चुटकी लेते हुए वह फोटो तैयार की होगी. उसके बाद भी मोदी की कई 'मॉर्फड' तस्वीरें हमारे मोबाईल और लैपटॉप के स्क्रीन से गुजरती रही हैं. कुछ बेहद 'इनोवेटिव' लगीं तो कुछ में 'मजाक' की सीमा का उल्लंघन भी हुआ. फोटोशॉप की गई मोदी की कुछ और दिलचस्प तस्वीरें...

obama-modi-650_120415023840.jpg
 
obama-modi-live-650_120415024103.jpg
 

#नरेंद्र मोदी, #पीआईबी, #सोशल मीडिया, नरेंद्र मोदी, पीआईबी, ट्विटर

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय