जरूरत क्या थी मोदी की ऐसी तस्वीर पेश करने की...
यूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई में आए बाढ़ का जायजा लेने गुरुवार को तमिलनाडु पहुंचे थे लेकिन सोशल मीडिया पर ज्यादा चर्चा उनकी इस तस्वीर की हुई.
-
Total Shares
यूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई में आए बाढ़ का जायजा लेने गुरुवार को तमिलनाडु पहुंचे थे और बाढ राहत के लिए उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से एक हजार करोड़ रुपये की मदद की घोषणा भी की. लेकिन ज्यादा चर्चा उनकी इस तस्वीर की हुई.
यह फोटो सरकारी एजेंसी प्रेस इंफॉरमेशन ब्यूरो (PIB) ने जारी की थी. इस तस्वीर में मोदी चेन्नई के बाढ़ ग्रसित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस फोटो को लेकर ही सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ाई गई. विमान के विंडो साइड पानी से घिरे से जो इलाके और घर नजर आ रहे हैं, वह दरअसल फोटोशॉप का कमाल है. ट्विटर पर लोगों ने पूछना शुरू कर दिया कि आखिर PIB को ऐसा करने की जरूरत क्यों पड़ी? सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद PIB ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट से हटा दिया.
असल तस्वीर |
ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा, 'कमाल है. ऐसा तो है नहीं कि प्रधानमंत्री चेन्नई नहीं गए. फिर इस फोटोशॉप तस्वीर की जरूरत क्यों पड़ी.'
Amazing. It's not as if the PM didn't go visit Chennai so why the heck resort to Photoshopping images!!! https://t.co/MEt6ol8O59
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) December 3, 2015
C’mon, @PIB_India. Stay away from Photoshop. pic.twitter.com/VpxHtj7mHG
— Tanvi Madan (@tanvi_madan) December 3, 2015
कई और लोगों ने PIB की इस तस्वीर का जमकर मजाक उड़ाया...
Where no more countries are left to visit... pic.twitter.com/KgXsW0qufb
— BB (@brownbrumby) December 3, 2015
Been there seen all #ModiOnMoon @brownbrumby @NoSylviaPlath pic.twitter.com/YoNJ4iBNIK
— Shaik Ahmed (@ShaikAhmed25) December 3, 2015
Arey Donald bhai.... #ModiSeesTheWorld pic.twitter.com/kBk7xMpftl
— BB (@brownbrumby) December 3, 2015
वैसे, यह पहली बार नहीं है जब मोदी की कोई मॉर्फ तस्वीर चर्चा का विषय बनी है. लोकसभा चुनाव से पहले वायरल हुई उस तस्वीर को आप भूले तो नहीं है, जिसमें बराक ओबामा अपने अधिकारियों के साथ अपने ऑफिस में नरेंद्र मोदी का लाइव भाषण सुन रहे हैं. वह फोटोशॉप का कमाल था. तब मोदी के चुनावी कैंपेन की खूब चर्चा होती थी और किसी ने उसी पर चुटकी लेते हुए वह फोटो तैयार की होगी. उसके बाद भी मोदी की कई 'मॉर्फड' तस्वीरें हमारे मोबाईल और लैपटॉप के स्क्रीन से गुजरती रही हैं. कुछ बेहद 'इनोवेटिव' लगीं तो कुछ में 'मजाक' की सीमा का उल्लंघन भी हुआ. फोटोशॉप की गई मोदी की कुछ और दिलचस्प तस्वीरें...
आपकी राय