तो क्या वाकई पीएम से मिलने गए सितारों ने माथे पर 'जय श्री राम' नाम की पट्टी बांधी थी?
एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें पीएम मोदी बीच में खड़े हैं और फिल्मी हस्तियां उन्हें चारों ओर से घेरे खड़ी हैं. लेकिन ये तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है, जिसकी वजह काफी दिलचस्प है.
-
Total Shares
पीएम मोदी ने गुरुवार की दोपहर को बॉलीवुड के यंगस्टर्स की एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक का मकसद था कि इसमें सिनेमा की वजह से भारतीय संस्कृति पर पड़ने वाले असर और समाज में आने वाले बदलाव पर बात की जाए. मुलाकात हुई और बातचीत भी हुई. इसी मौके पर बॉलीवुड सितारों ने पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी ली, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर भी डाल दिया गया. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि पीएम मोदी बीच में खड़े हैं और फिल्मी हस्तियां उन्हें चारों ओर से घेरे खड़ी हैं. लेकिन ये तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है, जिसकी वजह काफी दिलचस्प है.
दरअसल, जो तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है उसमें दिख रहा है कि पीएम मोदी के चारों ओर खड़े फिल्मी सितारों ने माथे पर लाल टीका लगाया है और 'जय श्री राम' नाम की भगवा पट्टी बांधी हुई है. आपको बता दें कि इन दिनों राम मंदिर का मामला बहुत गरमाया हुआ है ऐसे में इस तरह की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर उबाल ला दिया है. इस तस्वीर को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है, जिसकी वजह काफी दिलचस्प है.
जैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों की नजर इस तस्वीर पर पड़ी तो उन्होंने अजीबो-गरीब कमेंट्स कर के सवाल पूछने शुरू कर दिए. एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- बॉलीवुड अभिनेता 2019 के लिए पीएम मोदी का आशीर्वाद लेने गए हैं. यूजर का तंज लोगों के माथे पर बंधी भगवा पट्टी को देखते हुए था.
Bollywood celebs visit PM Modi to seek his blessings for 2019. #NaMo #selfie pic.twitter.com/6ovNJHZvnJ
— Chanakyapanti (@ChanakyaPanti) January 10, 2019
लेकिन सच कुछ और ही है...
इस तस्वीर में माथे पर भगवा पट्टी बांधे फिल्मी सितारे तो दिख रहे हैं, लेकिन वास्तव में ये तस्वीर फोटोशॉप की हुई है. दरअसल, किसी ने शरारत करते हुए फिल्मी सितारों के माथे पर भगवा पट्टी बांध दी और माथे पर लाल टीका लगा दिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वास्तविक तस्वीर और फोटोशॉप की गई तस्वीर को एक साथ देखकर आपको भी यकीन हो जाएगा. एक यूजर ने दोनों तस्वीरों को एक साथ जोड़कर भी ट्विटर पर शेयर किया है और लिखा है इस तस्वीर को भक्त भगवा पट्टी बांधे देखेंगे.
Pic 1: Original.Pic 2: How Modi haters see it. pic.twitter.com/mo3wE0mHQO
— Krishna (@Atheist_Krishna) January 10, 2019
एक यूजर ने तो फोटोशॉप की हद ही कर दी. उसने पीएम मोदी के चेहरे पर भगवान का चेहरा लगा दिया. आप खुद ही देख लीजिए.
Actually this pic.twitter.com/xQVlEyjFcl
— Rahul Roy (@TheRoyrahul) January 10, 2019
इस तस्वीर की एक और खास बात है. इसमें बॉलीवुड की खान तिकड़ी मौजूद नहीं है. ऐसे में एक यूजर ने कमेंट किया है- ना खाऊंगा, ना खान आने दूंगा...
Na khaaunga, na Khan aane dunga.???? pic.twitter.com/4W5jkVAOVr
— Bollywood Gandu (@BollywoodGandu) January 10, 2019
एक अन्य यूजर ने तो ये भी नोटिस कर लिया की तस्वीर में विवेक ओबेराय नहीं हैं. आपको बता दें कि यहां विवेक ओबेराय की बात इसलिए आई है, क्योंकि पीएम मोदी की बायोपिक बनने वाली है और उसमें विवेक ओबेराय ही पीएम मोदी का किरदार निभा रहे हैं.
No vivek oberai ????
— भाईसाहब (@Bhai_saheb) January 10, 2019
जिस तस्वीर को लेकर ये बवाल मचा है, उसे बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने क्लिक किया है और सोशल मीडिया पर डाला. इसके बाद से ही कुछ शरारती लोगों ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर के एक साधारण सी तस्वीर को फोटोशॉप के जरिए बदलकर वायरल करना शुरू कर दिया. कुछ तो इस तस्वीर पर चुटकी भी ले रहे हैं और कह रहे हैं कि चारों ओर सितारे हैं और बीच में सूरज. खैर, पीएम मोदी द्वारा मिले न्योते के बाद बॉलीवुड अभिनेता उनसे मिलने पहुंचे और कई अहम मुद्दों पर बात की. अब देखना ये होगा कि उनकी बातचीत के बाद 2019 में बॉलीवुड में क्या नया परिवर्तन दिखाई देता है.
ये भी पढ़ें-
Accidental Prime Minister: पहली फ़िल्म जिसकी आलोचना में छुपी है कामयाबी
आपकी राय