Modi के सोशल मीडिया से 'इस्तीफे' की इच्छा पर कहीं जश्न-कहीं ग़म
पीएम मोदी (PM Modi ) के ये कहने के बाद कि वो अपने सारे सोशल मीडिया (Social Media ) प्लेटफोर्म छोड़ रहे हैं क्या ट्विटर (twitter ) क्या फेसबुक (Facebook) हर जगह प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. लोग कह रहे हैं कि अपने प्रधानमंत्री के इस फैसले से उन्हें गहरे आघात लगा है.
-
Total Shares
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का शुमार सोशल मीडिया (Social Media) के सबसे लोकप्रिय नेताओं में है. क्या आम क्या ख़ास तमाम लोग हैं जो फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter), इंस्टाग्राम (Instagram) और यूट्यूब (Youtube) जैसे प्लेटफॉर्म पर उन्हें फॉलो करते हैं. उनके जीवन से जुड़ी छोटी से लेकर बड़ी बातों तक को जानना चाहते हैं. अक्सर ही ख़बरों में रहने वाले पीएम मोदी ने अपने विरोधी और आलोचकों से लेकर समर्थकों तक को बड़ा झटका दिया है. खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को बंद करने का मन बना रहे हैं. सोशल मीडिया से इस ह्रदय परिवर्तन की जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके साझा की है. कुछ और कहने से पहले आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया की सबसे चर्चित शख्सियतों में शुमार प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं. वर्तमान में सिर्फ ट्विटर पर तकरीबन 53.3 मिलियन लोग उन्हें फॉलो करते हैं. वहीं बात अगर फेसबुक की हो तो फेसबुक पर नरेंद्र मोदी के 44 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जबकि इंस्टाग्राम पर करीब 35.2 मिलियन फॉलोअर्स पीएम मोदी को फॉलो करते हैं.
पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के फैसले ने लोगों को गहरा आघात दिया है
पीएम मोदी क्यों सोशल मीडिया छोड़ रहे हैं ? वजह अभी साफ़ नहीं है मगर जैसे ही उन्होंने ये लिखा कि वो जा रहे हैं पूरे सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'इस रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को छोड़ने की सोच रहा हूं. आप सभी को आगे जानकारी दूंगा.
This Sunday, thinking of giving up my social media accounts on Facebook, Twitter, Instagram & YouTube. Will keep you all posted.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2020
पीएम मोदी का देश दुनिया की जनता को ये जानकारी देना भर था. प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. तमाम हैशटैग चल रहे हैं. जिक्र अगर हैश टैग्स का हो तो सोशल मीडिया पर उनकी भी भरमार है. ट्विटर पर #NOSir #hacked शुरू हो गया है. लोग मामले पर लगातार ट्वीट कर रहे हैं और इस पूरे मामले पर जैसा जिसका मत है वो वैसी प्रतिक्रिया दे रहा है. बता दें कि पीएम के इस फैसले पर करीब 40 हजार लोग अपनी प्रतिक्रिया दे चुकी हैं और पीएम के इस ट्वीट को 63 हजार लोगों ने री ट्वीट किया है.
पीएम के इस फैसले पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आना स्वाभाविक था. राहुल ने पीएम मोदी के ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा है कि आप नफ़रत छोड़िये सोशल मीडिया नहीं.
Give up hatred, not social media accounts. pic.twitter.com/HDymHw2VrB
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 2, 2020
लोग लगातार पीएम से मांग कर रहे हैं कि उन्हें अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया नहीं छोड़ना चाहिए.
Time when Modi Ji & Bharat Mata Ji Jai have become synonymous in India,Please Sir, You cant leave social media now for the sake of your fans!#PMModi #PMTweet #ModiMadness #ModiJi #Namo #Modimysterytweet #PMTweet #NoSirpic.twitter.com/4966Doi5HW
— Geetika Swami (@SwamiGeetika) March 2, 2020
हमेशा की तरह एक बार फिर लोगों को पीएम की आलोचना करने का मौका मिल गया है.
Social media accounts nahi balki nikammapan choddo dramebaaz
— Kapil (@kapsology) March 2, 2020
जैसा कि देश में होता आया है लोग हर चीज को हिंदू मुस्लिम से जोड़ देते हैं इस मामले में भी ऐसा ही हुआ है. लोग ट्विटर को हिंदू विरोधी बता रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि कुछ ऐसा आए जो पूर्णतः स्वदेशी हो.
Please do so Sir. @TwitterIndia @Twitter totally biased n AntiHindu, Facebook just junk, Instagram for Bollywood vanity. But make sure some Indian platform create a Indian version better than @twitter without restrictions. So Indians can with freedom paste each other. No swearing https://t.co/EZEfXei3An
— YashvinR (@yashvin_r) March 2, 2020
पीएम मोदी के इस फैसले पर मेमे भी जमकर शेयर हो रहे हैं और उनको शेयर करते हुए लोग अपना दुःख प्रकट कर रहे हैं.
Everyone's reaction right now:#NoSir pic.twitter.com/W9qKmuGIbH
— Tejasvi Singh (@singhtejas_) March 2, 2020
ट्विटर पर एक बड़ा वर्ग है जो कह रहा है कि पीएम को अपने इस फैसले पर विचार करना चाहिए,. साथ ही लोग ये भी कह रहे हैं अपने प्रधानमंत्री से डायरेक्ट जुड़ने का यही माध्यम था. यदि पीएम यहां से भी चले गए तो क्या होगा.
#No sir. Please rethink your decision. It will be difficult for us to express our feelings to you. Only this is the way you are in direct contact with normal citizens. You are like “Shiva of Kailash” who is never deviated nor disturbed.????Vandematram. Jai Hind ???????? pic.twitter.com/V2bsOv6Ys2
— Roshani Rai (@RoshaniRai96) March 2, 2020
पीएम मोदी के इस फैसले पर जैसी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं उनसे एक बात तो साफ़ है कि वाकई पीएम के इस फैसले से देश की जनता को गहरा आघात लगा है.
#NoSir the whole world ???? loves you???????? pic.twitter.com/Za8NTUsUDf
— ???? ???? ???? ???? ???? ???? ???? ???? (@Aakashbhallavie) March 2, 2020
समर्थक हों या विरोधी एक वर्ग वो भी है जिसका मानना है कि पीएम एक बड़ी साजिश का शिकार हुए हैं और उनके अकाउंट को हैक किया गया है.
According to a conspiracy theory,
Amit Shah has hacked the account of Modiji and he is doing all these tweets.
Don't be surprise if Modiji (actually Amit Shah) tweets, "I'm resigning from PM post right now. Now Amit Shah will handle this great responsibility. Thank you." ????
— IRONY MAN (@karanku100) March 2, 2020
लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या वाकई पीएम मोदी का अकाउंट हैक हुआ है या फिर वो एक दिन के लिए अपना अकाउंट बंद करने वाले हैं.
What’s happening here? Hacked? Or giving up just for a day? https://t.co/VjoPGLritn
— Ram (@ramprasad_c) March 2, 2020
पीएम मोदी के इस फैसले ने लोगों को खासी कशमकश में डाल दिया है.
@sambitswaraj and @anjanaomkashyap to @narendramodi :#Modi #Hacked pic.twitter.com/UlIAmLUM2e
— Varnit Singhal (@varnitsinghal) March 2, 2020
देश के प्रधानमंत्री सोशल मीडिया को अलविदा कहते हैं या नहीं जवाब वक़्त देगा मगर जो वर्तमान है उसने इतना तो बता दिया है कि देश के प्रधानमंत्री के इस फैसले से लोग आहत हुए हैं और नहीं चाहते हैं कि देश का पीएम इस तरह से सोशल मीडिया को अलविदा कहें.
ये भी पढ़ें -
Modi govt सख्त फैसले लेने के मामले में पास, लेकिन प्रतिक्रिया से निपटने में फेल
Delhi riots: भारत को न तो हिन्दू राष्ट्र बनाने का सपना देखें, न इस्लामिक राज्य
Delhi riots Ground Report: गोकुलपुरी, भजनपुरा,चांदबाग़ के कुत्ते तक डरे हुए हैं इंसानों से!
आपकी राय