New

होम -> सोशल मीडिया

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 24 जनवरी, 2017 09:57 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

हम टीवी पर भूतों की फिल्में और सीरियल्स तो देखते हैं, लेकिन असल में उनपर यकीन नहीं करते, क्योंकि हमें पता है कि जो कुछ भी दिखाई दे रहा है वो सब फिल्मी है. लेकिन क्या हो अगर फिल्म देखते-देखते ही टीवी में से भूत बाहर निकल आए??

ghost2_012417092206.jpg

अब आप कहेंगे कि क्या बेकार की बात है, भला ऐसा कभी हो सकता है? तो जनाब, जवाब है हां. यकीन नहीं तो ये वायरल वीडियो देख लीजिए-

इलेक्ट्रॉनिक शॉप में टीवी में से निकली ये भूतनी असल में मशहूर हॉलीवुड फिल्म 'द रिंग' की किरदार है. और जो कुछ भी इस दुकान में किया गया वो फिल्म से जुड़े लोगों द्वारा किया गया प्रैंक था. ये प्रैंक 'द रिंग' सीरीज़ की अगली फिल्म के प्रमोशन हिस्सा था. इस वीडियो रिलाज करते ही ये वायरल हो गया. 24 घंटों में इसे 205 मिलियन बार देखा गया और करीब 50 लाख बार शेयर किया गया है.

तो देखा आपने, भले ही हम कितना ही कह लें कि भूत-वूत सब बेकार की बातें हैं, लेकिन भूत सामने आ जाए तो अच्छे अच्छों की बोलती बंद हो जाती है.

ये भी पढ़ें- पहली बार देखिए... एक भूत को बनते हुए...

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय