राहुल गांधी : ट्विटर कांड के बाद जो हुआ वह सोशल मीडिया का काला अध्याय है
राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट होने के बाद जो हुआ, उससे सोशल मीडिया का काला अध्याय ही कहना चाहिए. लोगों ने बेमुरव्वत होकर राहुल गांधी का मजाक बनाया. ट्रोल किया.
-
Total Shares
राहुल गांधी से इतनी नफरत. ये कोई राजनीतिक मामला नहीं था. किसी ने 30 नवंबर की रात 8.15 पर उनका ट्विटर अकाउंट हैक किया या फिर उन्हीं के किसी साथी ने इस अकाउंट से आपत्तिजनक ट्वीट करना शुरू किए. पुराने ट्वीट मिटते गए और नए ट्वीट उभरते गए. गंदगी से भरे. इतना ही नहीं अकाउंट का नाम 'OFFICE of RG' से बदलकर 'Office of Retard Gan' कर दिया गया. यह पूरा सिलसिला डेढ़ घंटे तक चला. लेकिन हद तो ट्विटर पर सक्रिय बाकी लोगों ने कर दी. कुछ लोगों ने उन ट्वीट के स्क्रीन शॉट ले लिए और फिर राहुल गांधी के पीछे पड़ गए.
What the hell, #Pappu gone seriously mad. #RahulGandhi pic.twitter.com/lt0uR8tsrZ
— Shubham (@LaShubham) November 30, 2016
किसी भी स्तर पर क्या किसी का भी ऐसा मजाक बनाना क्या उचित है? भले ही वह राजनेता ही क्यों न हो. वह राहुल गांधी ही क्यों न हों.
शायद इसीलिए राहुल गांधी सोशल मीडिया पर आने से कतराते थे. |
Definitely no acche din for @OfficeOfRG , he stands in ATM queues, gets trolled & now his Twitter Acc seems to be hacked! #RahulGandhi
— Siddhanath Ganu (@SidhGanu) November 30, 2016
यह निश्चित ही राहुल गांधी की निजी संपत्ति पर हमला था. किसी को कोई हक नहीं बनता कि राहुल गांधी के सामने आई इस परिस्थिति का मजाक बनाए.
*Set Password*ILoveYouChhotaBheem
*Use alphanumeric and one special character*
143Chho@taBheem#RahulGandhi
— Kunal AntMan (@meaninist) November 30, 2016
राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट हैक होने से बड़ा सवाल यह भी है कि यदि उन जैसे नेता का अकाउंट हैक हो सकता है तो किसी का भी अकाउंट सुरक्षित नहीं है.
#RahulGandhi's handle appears to have been hacked. "Ye #Pappu ka #Popat kisne banaya?"#Congress has some serious haters waiting to Pounce. https://t.co/mlxaBiLdCL
— Jagrati Shukla (@JagratiShukla29) November 30, 2016
आपकी राय