New

होम -> सोशल मीडिया

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 18 अगस्त, 2015 05:58 PM
पारुल चंद्रा
पारुल चंद्रा
  @parulchandraa
  • Total Shares

जब से भारत और पाकिस्तान दो अलग-अलग देश बने हैं, किसी न किसी वजह से दोनों देशों के बीच खाई बढ़ती जा रही है, लेकिन अपने आपसी मतभेदों को हम अगर थोड़ी देर के लिए भूल जाएं तो पाएंगे कि दोनों देशों में कोई फर्क नहीं है, दोनों जगह एक से मुद्दे, एक सी परेशानियां हैं. लेकिन एक ही राष्ट्र से बने दोनों देश आज एकदूसरे को ही दुश्मन कहते हैं.

कमियां वहां भी है और सही हम भी नहीं, असल में कोई भी परफैक्ट नहीं है. इसी बात को समझाने के लिए एक वीडियो लेकर आए हैं इण्डियन ओशियन बैण्ड के गायक राहुल राम, स्टैण्ड अप कॉमेडियन संजय राजौरा और लेखक वरुण ग्रोवर. 'ऐसी तैसी डैमोक्रेसी' टाइटल नाम का ये विडियो असल में एक पैरोडी है जिसे फिल्म 'पड़ोसन' के गीत 'मेरे सामने वाली खिड़की में' की तरज पर गाया गया है. और इसके ज़रिए एक संदेश भी दिया गया है कि भले ही हम अलग-अलग हैं पर दिल सबमें एक जैसा ही धड़कता है. ये वीडियो दोनों देशों के लोगों के दिलों को झकझोरने की ताक़त रखता है. तो सुनिए ये गीत और बताइए कि आपके दिल की धड़कन क्या कहती है.

 

 

 

#वीडियो, #राहुल राम, #पैरोडी, वीडियो, राहुल राम, पैरोडी

लेखक

पारुल चंद्रा पारुल चंद्रा @parulchandraa

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय