रजनीकांत से पंगा लेकर अपना ही नुकसान कर रहे हैं रामू
ट्विटर पर रामगोपाल वर्मा ने इस बार सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के बीच तुलना करके फिर से कंट्रोवर्सी क्रिएट कर दी है. लेकिन इस बार ट्विटर पर लोगों ने उन्हें जमकर लताड़ा है.
-
Total Shares
राम गोपाल वर्मा और कंट्रोवर्सी शायद एक दूसरे के लिए ही बने हैं. कभी अपनी शानदार फिल्मों की वजह से चर्चित रहने वाले वर्मा आजकल ट्विटर पर बेहद सक्रीय रहते हैं और ट्वीट्स के जरिए लोगों का मजाक उड़ाते और अपमान करते नजर आते हैं.
अभी हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने निशाना साधा है सुपरस्टार रजनीकांत पर. अपने ट्वीट्स में रामू फिल्म TE3N में अमिताभ बच्चन के किरदार की जमकर तारीफें करते नजर आए. उन्होंने कहा कि 'मेगा स्टार अमिताभ को नॉन हीरोइक रोल न करके खुद को वेस्ट नहीं करना चाहिए, जैसा उन्होंने रण में किया. अमिताभ बच्चन ने अपने अभिनय की बदौलत नए कीर्तिमान हासिल किए हैं.'
लेकिन तारीफ करते हुए पता नहीं उनके मन में क्या आया और वो रजनीकांत को बीच में ले आए. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि अगर अमिताभ बच्चन ने फिल्म रोबोट की होती तो वो फिल्म कहीं ज्यादा अच्छी होती, और अगर रजनीकांत ने फिल्म TE3N की होती तो वो बहुत बेकार हो जाती.
उन्होंने ये भी कहा कि पीकू, ब्लैक और TE3N जैसी फिल्मों में अगर रजनीकांत होते तो ये फिल्में किसी जोक की तरह ही खत्म हो जातीं.
वो यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि अगर अमिताभ बच्चन ने फिल्म कबाली की होती तो वो फिल्म सौ गुना बेहतर होती.
ये भी पढ़ें- फिल्म वीरप्पन: एक डॉक्यूमेंट्री, महिमा मंडन या लानत?
राम गोपाल वर्मा के इन ट्वीट्स को पढकर लगा ही नहीं कि ये फिल्मी दुनिया के एक प्रतिष्ठित डायरेक्टर ने किए हैं, एक सुपरस्टार के लिए इस तरह के कमेंट्स करना बेहद बचकाना लगता है. लेकिन राम गोपाल वर्मा के लिए ये कोई नई बात नहीं. उनके जो मन में आता है वो ट्विटर पर कह देते हैं.
इससे पहले भी राम गोपाल वर्मा ने शाहरुख खान की फिल्म फैन पर कमेंट किया था, अपनी आने वाली फिल्म वीरप्पन में आइटम डांस करने वाली जरीन खान पर उन्होंने द्विअर्थी ट्प्पणी की थी.
What I really love about Zarine is she is truly very large everywhere..especially in her heart and her lovely mind pic.twitter.com/pa3w44dZmv
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 16, 2016
अपनी मानसिकता का परिचय वो असम की विधायक अंगूरलता डेका पर कमेंट करके दे चुके हैं.
If MLA can look like this,Achche din aagaye hai..Thank you Angoorlataji,Thank you Modiji..1st time I love politics pic.twitter.com/WPzJgmnb13
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 24, 2016
ये भी पढ़ें- जरीन खान के शरीर पर कमेंट करने वालों को मिला ये तगड़ा जवाब
वो लोगों का मजाक बनाने और उनको अपमानित करने की नियत से ट्वीट करते हैं, और ऐसा करके वो खुद मजाक के पात्र बन जाते हैं. हालांकि उनके इन ट्वीट्स का रजनीकांत जैसे सुपरस्टार पर तो कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन हां, रजनीकांत के फैन्स पर जरूर पड़ता है. रजनीकांत के फैंस ने रामू को जमकर सुनाया.
@RGVzoomin sir you had a reputation for being a good filmmaker. You are making yourself a joke with such attention seeking, provoking tweets
— Kaushik (LMK) (@Lmkmoviemaniac) June 14, 2016
@RGVzoomin @SrBachchan @superstarrajini , Idiotic RGV needs an attention because you have failed miserably to revive yourself, consult DOC
— Rajashekar Narayana (@Rajashekar1234) June 14, 2016
@RGVzoomin @SrBachchan @superstarrajini BTW Sholay aka aag had Mr bachchan in it . Wonder why it didn't break office records per ur theory
— Hariharan Mahesh (@HariharanRao) June 16, 2016
@RGVzoomin what it matters to you if he understands himself or not?? Better you don't understand urself more. Its dangerous to the society
— Umesh B (@umesbach) June 14, 2016
@RGVzoomin Better concentrate and prepare good movies
— Krish (@Krishna_cbe) June 16, 2016
@RGVzoomin @superstarrajini @SrBachchan Saar only u can make Sholay flop!! Our superstar will even create history with #TE3N !!! ????????????????????????
— venkat prabhu (@vp_offl) June 14, 2016
RGV Ji aftr watchin d #NeruppuDa teaser plz 1. Tweet ur apology 2. Delete d account 3. Req Amithabhji to get u one FDFS tckt fr Kabali.
— RJ Balaji (@RJ_Balaji) June 16, 2016
रजनीकांत तो खुद ही कहते हैं 'मैं सूरज हूं, मुझे छूने की कोशिश मत करना, जल जाओगो'. पर शायद रामू को ये बात समझ नहीं आती कि वो अकेले रजनीकांत से पंगा नहीं ले रहे बल्कि एक पूरे राज्य से दुशमनी मोल ले रहे हैं. उनके और उनकी फिल्मों के लिए बेहतर यही है कि वो अपनी ऊर्जा बेकार के ट्वीट्स पर खर्च न करके अच्छी फिल्मों को बनाने में करें.
आपकी राय