Rasode Me Kaun Tha? इस सवाल से मची सनसनी ने साबित कर दिया भारत Meme प्रधान देश है
बीते दिनों सोशल मीडिया पर अचानक से ‘रसोड़े में कौन था’ टाइटल से मीम की (Rasode Me Kaun Tha Memes) बाढ़ आ गई. साथ निभाना साथिया टीवी शो के अहम किरदार कोकिला बेन, गोपी बहू और राशि के डायलॉग को मिलाकर यशराज मखाटे नामक म्यूजिशियन ने एक रैप सॉन्ग (Rasode Me Kaun Tha Viral Rap Song) बनाया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और फिर मीम्स की बाढ़ आ गई.
-
Total Shares
जिस तरह लोगों की जिंदगी में खुशियां भरने के लिए त्योहार आते हैं, जहां लोग अपने और परायों के साथ हंस-बोल लेते हैं और दुख कम करने की कोशिश करते हैं, ठीक उसी तरह आजकल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी लोगों की जिंदगी में बहार लाने के लिए समय-समय मीम फेस्ट होते हैं और इन मीम फेस्ट की वजहें कुछ भी हो सकती हैं. ऐसी-ऐसी बातों से मीम फेस्ट का आगाज हो जाता है कि आप मन ही मन सोचकर हंसते भी हैं और अपनी क्रिएटिविटी से लोगों को हंसाते भी हैं. ऐसा ही एक मीम फेस्ट इन दिनों ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर चल रहा है, जिसकी वजह है स्टार प्लस के बेहद पॉप्युलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ की पॉप्युलर किरदार कोकिलाबेन का फेमस डायलॉग- रसोड़े में कौन था?
अब बात ये उठती है कि आखिरकार ‘रसोड़े में कौन था’ डायलॉग अचानक से इतना पॉप्युलर कैसे हो गया. ये डायलॉग तो अक्सर साथ निभाना साथिया में कोकिलाबेन अपनी बहू राशि और गोपी से पूछती रहती है. कहानी में ट्विस्ट कुछ इस तरह आया है कि बीते हफ्ते यशराज मखाटे नामक के सिंगर-म्यूजिशियन ने रसोड़े में कौन था डायलॉग को लेकर एक रैप सॉन्ग बना दिया, जिसका वीडियो इतना जबरदस्त है कि आप देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे. यशराज ने अपने वॉयस ओवर के साथ कोकिलाबेन, गोपी और राशि के डायलॉग और एक्सप्रेशन को ऐसे मिलाया है कि यह बेहद जबरदस्त बन पड़ा है. यशराज का यह रैप सॉन्ग कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और फिर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आई, जिसे देख आप लोटपोट हो जाएंगे. साथ निभाना साथिया की प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा ने भी यशराज के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि रसोड़े में कौन था.
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर इसी तरह से विनोद शब्द वायरल हुआ था. लोगों को काफी समय तक समझ ही नहीं आया कि आखिरकार ये विनोद क्या है. लेकिन ‘रसोड़े में क्या है’ की कई कहानी है. दरअसल, साथ निभाना साथिया सीरियल के एक सीन में कोकिलाबेन अपनी बहू गोपीबेन से पूछती है कि मेरी साड़ी पर जूस गिर गया था, जिसके बाद मैं नहाने गई थी. इस बीच तुम मेरे पास आई थी तो उस समय रसोड़े में कौन था. कोकिला गोपी बहू से बार-बार ये सवाल पूछती है कि रसोड़े में कौन था, क्या तुम थे? क्या मैं थी? इसके बाद गोपी बहू डरते हुए बोलती है कि रसोड़े में राशि थी. इसके बाद कोकिला बोलती है कि राशि ने कूकर से चना निकाल दिया और खाली कूकर गैस पर चढ़ा दिया. तो ये थी रसोड़े में कौन था की पूरी कहानी, जिसका रैप वर्जन देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
She: He's probably thinking about other girls.He: Akhir Rashi Ben ne kyun cooker mai se chane nikaldiye aur khali cooker gas pe chada diya. ????. pic.twitter.com/qyC8btsEN8
— Sumit Kumar???? (@MeSumitKumarr) August 22, 2020
आपको बता दूं कि साथ निभाया साथिया की सबसे अहम किरदार गोपी बहू को लेकर पहले भी काफी मीम्स बन चुके हैं. दरअसल, एक बार सीरियल में गोपी बहू को मंजने से लैपटॉप साफ करते हुए दिखा दिया गया था, जिसके बाद तो जैसे तरह-तरह के मीम्स ने लोगों की क्रिएटिविटी बाहर निकाल दी और बेवकूफों की शामत आ गई. जब किसी की बेवकूफी साबित हो जाती तो उसकी गोपी बहू से तुलना कर दी जाती. अब ‘रसोड़े में कौन है’ थीम पर ऐसे ऐसे मीम्स बने हैं कि पूछिए मत. आखिर में बस यही समझ में आता है कि भारत मीम प्रधान देश हैं, जहां लोग एक-दूसरे को हंसाने और ट्रोल करने के लिए तरह-तरह के मीम्स बनाते हैं और किस-किसपर मीम्स बन जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं है.
????????????This is really getting out of hand now."This rasode mein kaun tha?" thing need to be stopped???? https://t.co/AQXOJxWpcy
— ???????????????????????? (@Seemajay9) August 25, 2020
जरा आप भी रसोड़े में कौन था वायरल मीम्स पर एक नजरें मार लें और लबों पर मुस्कुराहट के साथ अपने बीत रहे दिन को और बेहतर बनाने की कोशिश करें....
2020 threw a bunch of jumbled words at us to make a meaningful sentence & it all makes sense now.Q:Rasode mein kaun tha ? Main thi ? tum thi ?kaun tha?A: Binod*After snitching : Sorry babu....* pic.twitter.com/EMGQQoFz1h
— sηεнα ???????????????????????????? (@PSwithSarcasm) August 25, 2020
"Yeh rashi thi " " Cooker me se chane nikal diye or khali cooker gas pe chadha diya!! "Meanwhile Cooker : pic.twitter.com/8ddT7dpoVI
— n. (@nv_creationsx) August 22, 2020
Rashi be like#SaathNibhanaSaathiya pic.twitter.com/fp8zGsEuHv
— kanatunga कानातूंगा???????????? (@Kanatunga) August 22, 2020
rashi : *puts a cooker on stove*channay : pic.twitter.com/pWJnkT3Kat
— SwagpurKaChaudhary (@aagarwal198657) August 22, 2020
Cooker me se chane nikallar khali cooker gas pr chda diya ...Meanwhile Rashi : pic.twitter.com/RufZ6wQjXO
— Pankaj Vyas (@pankaj_pvt) August 22, 2020
Rashi bahu right now: pic.twitter.com/UkFWTEYmz1
— meme_istan11 (@meme_istan11) August 22, 2020
What a pressure cooker situation. pic.twitter.com/ZqwCSqG06q
— Netflix India (@NetflixIndia) August 24, 2020
आपकी राय