दो फोटो पर मचे घमासान में आप किधर हैं ?
महिलाओं को कैसे कपड़े पहनने चाहिए इसका फैसला अगर पुरुष करें तो बबाल मचना तय है. छोटे कपड़े पहनना आजादी है या फिर अश्लीलता इस बात पर सशक्त महिलाओं और समाज सुधारक पुरुषों के खेमों में घमासान जारी रहेगा.
-
Total Shares
एक समाजिक कार्यकर्ता कुंदन श्रीवास्तव ने अपने फेसबुक पेज पर दो फोटो डाले जिसमें दो लड़कियों ने ऐसे कपड़े पहन रखे थे जिससे उनकी ब्रा और पीठ साफ नजर आ रही थी. इन फोटो के माध्यम से कुंदन ने भारत में इस तरह के फैशन का विरोध जताया. इस पोस्ट को फेसबुक पर करीब 3600 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. और 9950 लोगों ने पसंद किया है.
इस पोस्ट को लेकर छिड़ी बहस |
लेकिन इसी पोस्ट के कारण कुंदन लोगों की आलोचनाओं का शिकार हुए. जहां कुछ लोगों ने इस पोस्ट का समर्थन करते हुए कुंदन का साथ दिया, वहीं उन्हे कुछ हाई प्रोफाइल लोग जैसे सोशल एक्टिविस्ट और CPI(ML) सदस्य कविता कृष्णन और बेबाक सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट सपना भावनानी के गुस्से का भी सामना करना पड़ा.
इस पोस्ट पर आए कुछ तीखे कमेंट्स |
कुंदन के फेसबुक पेज के अनुसार वो एक सोशल एक्टिविस्ट हैं और उनका नारा है ‘Empowering Women, Empowering India’. वो दिल्ली के बाहर 'Be In Humanity Foundation' भी चला रहे हैं जो समाज के हर तबके की महिलाओं के सशक्तिकरण पर काम करती है. लेकिन इसके बावजूद महिलाओं के पहनावे को लेकर टिप्पणी करना कुछ महिलाओं को नागवार गुजरा.
फेसबुक पर ही नहीं, ट्विटर पर भी इस पोस्ट को लेकर युद्ध की स्थिति बनी हुई है.
So this moron: Kundan Srivastva wants to have a debate with me. He didn't have the balls to write on his... https://t.co/PBAwvfft6J
— Sapna Moti Bhavnani (@sapnabhavnani) November 4, 2015
I have my red underwear and lipstick ready. Say when. ???? #feminism #feminist #roar https://t.co/LkY31yq8h5
— Sapna Moti Bhavnani (@sapnabhavnani) November 4, 2015
HOW IS THIS GUY EMPOWERING WOMEN??AND HOW DOES HE HAVE 46,000 FOLLOWERS??WHERE ?? @ErKundan3 https://t.co/9r3ppDrg5M #downwithhim #feminist
— Sapna Moti Bhavnani (@sapnabhavnani) November 4, 2015
if a man wears red underwear, he's superman; if a woman, she's a slut! That's why I wear red underwear. #roar #feminist #feminismInIndia
— Sapna Moti Bhavnani (@sapnabhavnani) November 4, 2015
Bwahahahahahahaha respond on my post on FB u coward. The women there will slaughter u. R u afraid of modern women? https://t.co/ag8gqLJbOq
— Sapna Moti Bhavnani (@sapnabhavnani) November 4, 2015
आपकी राय