मंगलसूत्र का विज्ञापन बनवाने गए, कामसूत्र का बन गया!
अच्छा तो आप बताइए इस मंगलसूत्र ऐड को देखकर सबसे पहले आपके दिमाग में क्या आता है? ऐसा नहीं लगता जैसे यह किसी कंडोम या लिंगरी का ऐड या फिर किसी पोर्न फिल्म का कोई दृश्य है?
-
Total Shares
सब्यसाची के इस नए मंगलसूत्र ऐड (Sabyasachi mangalsutra campaign) को देखकर अगर हमारा दिमाग चकरा जाता है तो हमें बुरी नजर या गंदी सोच वाला कहा जा सकता है. ठीक है हमारे सोचने का तरीका गलत है लेकिन मंगलसूत्र जैसे पवित्र पारंपरिक ज्वैलरी को आप ब्रा में परोसकर हमारे दिमाग में तो वही गंदी बातें डालना चाहते हैं ना. अच्छा तो आप बताइए इस मंगलसूत्र ऐड को देखकर सबसे पहले आपके दिमाग में क्या आता है? ऐसा नहीं लगता जैसे यह किसी कंडोम या लिंगरी का ऐड का कोई दृश्य है? मंगलसूत्र का डिजाइन तो ठीक है लेकिन इसका कैप्शन कितना अजीब है Sabyasachi launches Intimate Fine Jewellery @sabyasachijewelry?
यह ऐड कम पॉर्न ज्यादा लग रहा है
इन तस्वीरों में महिला मॉडल ने काले रंग की ब्रा पहनी है, बिंदी लगाई है और मंगलसूत्र पहना है. वह अर्धनग्न अवस्था में है, ऐसा लग रहा है जैसे कोई मंगलसूत्र नहीं पॉर्न बेच रहा है. उसके साथ मेल मॉडल है उसने तो कुछ पहना ही नहीं है. मतलब कि कामसूत्र और मंगलसूत्र में इन्हें कोई अंतर ही नजर नहीं आ रहा है.
हमने इनकी और तस्वीरों को छान-छान कर इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर झांका. थोड़ी छानबीन की तो समझ आया इन्होंने मंगलसूत्र को लेकर और भी फोटो डाली हैं. एक फोटो के कैप्शन में लिखा है कि महिलाएं क्या चाहती हैं? मंगलसूत्र और इंटीमेट सीन के साथ यह कैप्शन देने का क्या मतलब है?
Really sabyasachi??What's wrong with u these days,Who sell Mangalsutra like this.If u have guts sell burkha, tabij in this manners??Stop Hindu discremation #Sabyasachi pic.twitter.com/KL2DiqDIAI
— Kanan Shah (@KananShah_) October 27, 2021
सब्यसाची को काफी महिलाएं फॉलो करती हैं औऱ उनके पारंपरिक डिजाइन को भी पसंद करती हैं लेकिन इस बार वे काफी नाराज दिख रही हैं क्योंकि भारतीय समाज में मगलसूत्र का बहुत ही पवित्र ओहदा है. जो महिलाएं शादी के बाद ही पहनती हैं. जिसमें काले धागे और मोतियों का काफी महत्व है. यह सिर्फ एक डिनाइनर जूलरी नहीं है जिसे दिखावे या सेक्स के साथ जोड़ा जाए. बिना इसके हिंदू धर्म से शादी अधूरी मानी जाती है. यह सिंदूर की तरह की सुहाग की निशानी है. यह नहीं कि जिसका भी मन किया मुंह उठाया और पहन लिया.
This is shameful Act @sabya_mukherjeeYou are selling the Mangal sutra by promoting nudity & obscene content with a hashtag #intimatefinejewellerybysabyasachi This is intentional hurting of Hindu sentimentsDelete this post ASAP.Link of insta post :- https://t.co/oQkhulxKmS pic.twitter.com/u0jlSoaFhT
— Yukti Rathi (@AdvYuktiRathi) October 27, 2021
सब्यसाची ने तो खुद कई अभिनेत्रियों के लहंगे डिजाइन किए हैं. वे भी शादी के बाद मंगलसूत्र को पारंपरिक तरीके से ही पहनती हैं. मंगलसूत्र का यह फोटोशूट सेक्स अपील देने वाला लग रहा है. दूसरी तस्वीर में भी फीमेल और मेल मॉडल वल्गैरिटी का रायता ही फैला रहे हैं. जो मंगलसूत्र दांपत्य का प्रतीक है, उसका भद्दा प्रदर्शन करने पर किसी को भी खींज तो आएगी ही. अब यह देखने के बाद कोई भी साफ दिमाग का इंसान खरी-खोटी ही सुनाएगा ना की सब्यसाची की आरती उतारेगा. हां अगर यह देखने के बाद आप हमारे नजरिए को दोषी ठहराते हैं तो आपको अपने साथ इमानदार होने की जरूरत है.
सब्यसाची ने लोगों को निराश किया है
कई बार तो ऐसा लगता है कि ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है ताकि चर्चा में आ सकें. कई लोंगों का कहना है कि हिम्मत है तो ऐसा फोटो शूट बुर्का और ताबीज़ के साथ करके देखें. सच में अगर सब्यसाची के इस ऐड के कैप्शन को हटा दिया जाए तो यह पक्का किसी बी ग्रेड फिल्म का पोस्टर ही लगता है. हां अगर हमारी नजरों का कसूर है तो हमें माफ कीजिए और अपना रास्ता साफ कीजिए...
Namste??This page is contain vulger advertisement..... Which mislead people of india highly.. We ABGP GUJARAT PRANT WOMEN WING Highly oppose this advertisement and doing social media protest against this advertisement. #Sabyasachi @ShefVaidya pic.twitter.com/y5B0VnE06S
— AKHIL BHARTIYA GRAHAK PANCHAYAT GUJARAT PRANT (@abgpgujaratpran) October 27, 2021
View this post on Instagram
आपकी राय