बर्दाश्त क्यों नहीं हो रहा लंदन का पहला 'मुस्लिम मेयर'!
सादिक खान लंदन के नए मेयर चुन लिए गए हैं. आज जब ISIS के खतरों और मुस्लिम बहुल सीरिया, इराक जैसे देशों में गृह युद्ध के कारण यूरोप में 'इमरजेंसी' जैसे हालात हैं, सादिक की जीत चौंकाती है. देखिए, सादिक की जीत की खबर के बाद ट्विटर पर लोगों ने क्या कुछ कहा...
-
Total Shares
लंदन के मेयर पद के लिए हुए चुनाव में सादिक खान की जीत की घोषणा से पहले ही वहां की कंजर्वेटिव पार्टी के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था. कई लोगों का मानना था कि कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार जैक गोल्डस्मिथ ने जिस प्रकार का चुनाव प्रचार किया और ध्रुवीकरण की कोशिश की. उससे पार्टी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ.
अब चुनावी नतीजे आ गए हैं. लंदन को सादिक के तौर पर पहला मुस्लिम मेयर मिला है. वे लेबर पार्टी से ताल्लुक रखते हैं. ये वाकई बड़ी बात है. खासकर, ऐसे माहौल में जब यूरोप पिछले पांच-छह दशकों में संभवत: सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है. सीरिया और इराक के गृह युद्ध से पैदा हुए हालात से लेकर ISIS का खतरा और प्रवासियों की भीड़. कुछ महीनों पहले तो माहौल ऐसा बन गया था कि जैसे यूरोप भी किसी गृह युद्ध की चपेट में आ सकता है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और सादिक की जीत एक नया दृश्य पेश कर रही है.
जीत के बाद |
वाकई, सादिक की जीत एक नई उम्मीद जगाती है. सादिक के पूर्वजों का नाता भारत से रहा है जो बंटवारे के बाद पाकिस्तान चले गए थे.
बहरहाल, चुनाव के नतीजों के साथ ही सादिक ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. कई लोगों को इस बात से आपत्ति थी कि सादिक को लंदन का पहला 'मुस्लिम मेयर' क्यों कहा जा रहा है. खासकर मीडिया रिपोर्ट्स में. लोग सवाल उठा रहे हैं कि किसी ईसाई या दूसरे धर्म के व्यक्ति को तो कभी ऐसे संबोधित नहीं किया गया. कई और प्रतिक्रियाएं भी आईं हैं. कोई सादिक की जीत के साथ खड़ा दिखा तो कई लोगों ने आलोचना की और उनके मुस्लिम होने पर टिप्पणी भी. अच्छी और बुरी, दोनों तरह की टिप्पणी आई लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि बहस का मुद्द 'मुस्लिम' ही रहा.
'मुस्लिम मेयर' कहे जाने पर लोगों ने क्या कहा...
Every time I hear "first Muslim mayor" it really annoys. He's the first British Asian Mayor for London! Stop making religion main identity.
— Halima (@Thumbalima) May 7, 2016
London's first Muslim mayor. Funny, Boris was never London's Christian mayor. Prophets over policy. https://t.co/c65AdYyEi7
— Katie Hopkins (@KTHopkins) May 7, 2016
#LondonHasFallen what a horrible trend to see this morning. I don't see a Muslim mayor, I just see another human being.
— Samantha Bennett (@xsamantha0507x) May 7, 2016
Love how Sadiq Khan is being called 'London's first Muslim mayor'.. funny how we've never branded mayors by their religion before - why now?
— Gemma Cater (@gemmafrancesxx) May 7, 2016
Wish they'd stop calling @SadiqKhan "first Muslim mayor" & "son of a Pakistani bus driver." I voted on principles & character, not labels.
— Timandra Harkness (@TimandraHarknes) May 7, 2016
कुछ लोगों ने ये भी पूछा कि क्या सऊदी अरब और दुनिया के दूसरे मुस्लिम देशों में ऐसे ही ईसाई प्रशासक भी कभी देखने को मिलेंगे.
I'm glad London has its first Muslim mayor. Very commendable progress. When is Saudi getting its first Christian mayor? #NextLevel
— Gossy Ukanwoke (@gossyomega) May 7, 2016
Congrats to #SadiqKhan, the first Muslim mayor of London.Hoping to see more Muslim mayors in the West, and non-Muslims ones in Mid-East.
— Mustafa Akyol (@AkyolinEnglish) May 7, 2016
No stupids. A muslim mayor in a non muslim majority country isnt a victory for muslims. Victory wud b a non muslim mayor in muslim majority
— Bissmah Mehmud (@bissmahmehmud) May 7, 2016
एक मुस्लिम का यूरोप के किसी बड़े शहर का मेयर बन जाना कई लोगों को नागवार भी गुजरा..
I will never be proud our capital city now has a Muslim mayor. It's a dark day in our history. https://t.co/8J0erWd1db
— Paula (@XxPLWxX) May 7, 2016
How wonderful that London has elected a muslim Mayor. I'm so pleased I could wear a burkha and slice my head open with sharp knives
— Malcolm Wood (@Askrigglad) May 7, 2016
So apparently London just elected its first muslim Mayor, Sadiq Kahn.RIP London.????
— hautedamn (@hautedamn) May 7, 2016
आपकी राय