सानिया-शोएब के नवजात बच्चे को बख्श दो, एक और 'तैमूर' नहीं चाहिए !
सानिया और शोएब का बेटा #BabyMirzaMalik किस देश का नागरिक होगा, वो सवाल इंडिया और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने और हारने जैसा होगा. और लोगों में इस वक्त वही वाला रोमांच दिखाई दे रहा है.
-
Total Shares
याद है जब करीना कपूर मां बनी थीं- पूरा मीडिया और पूरा सोशल मीडिया उनके पीछे लग गया था. तब से इंटरनेट पर उनका बच्चा तैमूर ही छाया हुआ है. वजह सिर्फ इतनी थी कि वो दो बड़े स्टार्स सैफ और करीना का बेटा है. इस स्टार किड को स्टारडम विरासत में मिला. लेकिन अब तैमूर के बाद एक और सैलिब्रिटी किड ने एंट्री ली है. #TaimurAliKhan को टक्कर देने के लिए #BabyMirzaMalik आ गया है. टेनिस क्वीन सानिया मिर्ज़ा और शोएब मलिक के घर भी एक बेटे ने जन्म लिया है, जो अब इंटरनेट की सनसनी बन चुका है. लेकिन इस खुशखबरी में कुछ लोगों ने खुराफात ढूंढ ली है. जैसे, ये महाशय हीरा खान. प्रोफाइल से लगता है पाकिस्तानी हैं. वे पाकिस्तानी पिता और भारतीय मां की संतान को 'कश्मीर' कहकर बुला रहे हैं.
Another Kashmir ????#BabyMirzaMalik
— Hira Khan ???????? (@Hira2626) October 30, 2018
#BabyMirzaMalik तैमूर से ज्यादा अटेंशन लेंगे, इसमें कोई शक नहीं है. क्योंकि इसकी एक नहीं कई वजह हैं. लेकिन पहले जान लेते हैं कि तैमूर क्यों चर्चा का विषय रहे. चर्चित होने के लिए करीना और सैफ का बेटा होना ही काफी नहीं था, बल्कि उनका नाम भी एक बड़ी वजह बना था. करीना हिंदू हैं और सैफ मुस्लिम तो उनके बेटे के नाम पर तो पूरे हिंदुस्तान ने अपनी राय दी थी. तैमूर नाम रखने पर आलोचनाएं भी खूब हुईं थीं. ये नाम एक क्रूर शासक का भी था, जिसने हिंदुस्तान पर हमला किया. खैर, तैमूर की एक-एक झलक के लिए पागल रहे मीडिया और सोशल मीडिया ने तैमूर को चलना भी सिखा दिया... जनाब दिसंबर में दो साल के हो जाएंगे.
सानिया और शोएब ने बेटे को मिर्जा मलिक उपनाम दिया है
अब बात करते हैं सानिया और शोएब के बेटे की. जाहिर तौर पर ये भी स्टार किड हैं लेकिन चर्चित होने का कैलिबर इनमें तैमूर से ज्यादा है. वो इसलिए क्योंकि इनके चर्चों में कई वजह के साथ-साथ कुछ सवाल भी शामिल हैं जिसे भारत और पाकिस्तान दोनों जानना चाहते हैं-
स्टार किड-
स्टार्स का बच्चा होना यानी पैदा होते ही स्टारडम मिलना. ये भी स्टार किड ही हैं वो बात और है कि ये बॉलीवुड स्टार के नहीं बल्कि स्पोर्ट स्टार्स के बेटे हैं. और स्पोर्ट भी कोई ऐसा वैसा नहीं- पहला क्रिकेट तो दूसरा टेनिस, दोनों खेल आलीशान हैं. और सानिया और शोएब अपने अपने खेलों के उस्ताद हैं.
नाम क्या होगा?
किसी स्टार के बच्चे के नाम पर तो लोग ऐसे राय रखते हैं जैसे वो उनके ही घर का बच्चा हो. सानिया और शोएब के बच्चे को अभी नाम तो नहीं मिला लेकिन सरनेम को लेकर तो सानिया और शोएब ने लोगों के दिल पहले ही जीत लिए थे, क्योंकि सरनेम में मां और पापा दोनों का नाम था. #MirzaMalik यानी #BabyMirzaMalik. इसलिए आलोचना करने वालों के मुंह इस बार पहले ही बंद हैं.
बच्चे का नाम रखने का अधिकार माता-पिता का ही होता है
दावेदारी किसकी-
मां भारत की हैं और पिता पाकिस्तान के, लिहाजा ये भारत और पाकिस्तान की दावेदारी का मामला होगा. कभी भारतीय इसपर हक जताएंगे तो कभी पाकिस्तानी. हालांकि सोशल मीडिया पर तो पहले ही लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया है कि भारत मामू बन गया और पाकिस्तान काका.
Congratulations to India on becoming Mamoo. ????????Congratulations to Pakistan on becoming Chachoo. ????????
Congratulations to @realshoaibmalik & @MirzaSania for becoming an father & mother.. ALLAH bless you always! ????????????#BabyMirzaMalik pic.twitter.com/a4dILDPQQn
— ???????????????? ® رحمٰن رشید (@RehmanRashid123) October 30, 2018
Congratulations Indians mamu ban gaey???? #BabyMirzaMalik
— NOUMAN???????? (@noumansayings) October 30, 2018
खिलाड़ियों का बेटा कौन सा खेल खेलेगा?
तैमूर के माता-पिता दोनों बॉलीवुड से हैं लिहाजा वो भी हीरो ही बनेंगे, लेकिन यहां सवाल पेचीदा है. #BabyMirzaMalik के मां-पापा दोनों एक ही खेल खेलते तो भी चर्चा खत्म होती कि वो एक ही खेल खेलेगा. लेकिन मां टेनिस क्वीन हैं और पिता क्रिकेट के स्टार तो लोगों में अभी से इस बात को लेकर चिंता सताने लगी है कि बच्चा क्या खेलेगा- क्रिकेट या टेनिस? कुछ तो कह रहे हैं बेचारा दोनों खेलों के बीच में कन्फ्यूज़ हो जाएगा.
Congrats @MirzaSania & @realshoaibmalik for #BabyMirzaMalikAb dekhna ye h ki Ladka Malik Jr. Banta H Ya Sania Jr.
— Mohammad Salman Sam ???????? (@imsalmansam) October 30, 2018
Mubarkaaa! Pakistan & Indian fans are desperate to know which country will BabyMirzaMalik play for in future? #BabyMirzaMalik
— Ali Jan (@archar_khan) October 30, 2018
कहां का नागरिक होगा?
सारी बातों में सबसे ज्यादा चिंता जो सोशल मीडिया को सता रही है वो एक बड़ा सवाल है- ये बच्चा कहां का सिटीज़न कहलाएगा- भारत का या पाकिस्तान का? जाहिर है भारत की टेनिस क्वीन कही जाने वाली सानिया भारत के रत्नों में से एक हैं लिहाजा उनके पाकिस्तान में शादी करने के बाद भारतीयों को उन्हें खोने का डर तो था, लेकिन सानिया भारत के लिए ही खेलती रहीं. लेकिन अब उनका बेटा भारत के लिए किसी बोनस से कम तो नहीं. वही हाल पाकिस्तान का भी होगा, सानिया और शोएब का बेटा किस देश का नागरिक होगा, वो सवाल इंडिया और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने और हारने जैसा होगा. और लोगों में इस वक्त वही वाला रोमांच दिखाई दे रहा है.
Congratulations to @MirzaSania and @realshoaibmalik for their newborn baby, #BabyMirzaMalik :)
Let's not decide whether he will play cricket or tennis and most importantly, be an #Indian or #Pakistani
— Vinesh Prabhu (@vinshyprabhu) October 30, 2018
Congratulations @realshoaibmalik and @MirzaSania for a baby Boy. #BabyMirzaMalik. Will he be a Pakistani or Indian ?
— Faheem Khan (@FaheemKhan_Here) October 30, 2018
तो देखा आपने वो जिसे दुनिया में आए हुए कुछ ही घंटे बीते हैं उसे लेकर सोशल मीडिया पर क्या-क्या चिंताएं और चर्चाएं की जाने लगी हैं. सोशल मीडिया वालों की जिज्ञासा को देखकर अंदाजा लगाया जाए तो #BabyMirzaMalik सिर्फ भारत का नहीं बल्कि दो देशों का मामला बन गया है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये भी लोग ही कह रहे हैं जो इस नन्ही सी जान को 'कश्मीर' तक कह रहे हैं.
Badhai ho..."Kashmir" paida hua hai ????
Congrats @MirzaSania @realshoaibmalik #BabyMirzaMalik #TuesdayThoughts @moronhumor @theskindoctor13 @AdityaRajKaul @TrulyMonica @TajinderBagga @TarekFatah @varungrover
— Imran Akram (@im_ranakram) October 30, 2018
किसी स्टार को इंसान न समझकर पब्लिक प्रॉपर्टी समझने वाले सोशल मीडिया को अब समझने की जरूरत है कि किसी स्टार किड के पैदा होने पर आप इंटरनेट पर उसे बधाई दो तो दे सकते हैं लेकिन उनके बच्चे को सोशल मीडिया की प्रोपर्टी नहीं समझ सकते. उसके भविष्य को लेकर शुभकामनाएं तो दे सकते हैं लेकिन उसे कश्मीर नहीं कह सकते. खैर, ये इंटरनेट पर पसरा हुआ ये वो समाज है जो किसी का नहीं है. लेकिन हां उम्मीद कर सकते हैं #BabyMirzaMalik का हाल वो न हो जो #TaimurAliKhan का हुआ था. हमें नहीं जानना कि #BabyMirzaMalik ने बैठना कब शुरू किया और कब उसका पहला दांत आया, या उसने हाथ में टेनिस रैकेट पकड़ा या बैट. इन सबकी चिंता उसके माता-पिता को करने दिया जाए वही अच्छा है. हमारे पास एक तैमूर पहले से ही है, एक और नहीं चाहिए. फिलहाल सानिया और शोएब को बधाई, और नन्हें मेहमान के लिए दुआएं. उम्मीद है कि ये बच्चा दोनों देशों को प्यार की डोर से बांधे रहे.
ये भी पढ़ें-
सैफ़ और करीना ने तैमूर के साथ वो किया, जो कोई मां बाप नहीं करेगा!
सानिया मिर्जा का भारत-पाक को एक कैटेगरी में रखना गलत नहीं है
आपकी राय