संजय दत्त परेशान हैं कि कुछ मर्द पिंक कलर क्यों पहनते हैं?
'बहुत से मर्द ऐसे हैं जिनके लंबे बाल हैं, वो पैरों में वैक्सिंग करवाते हैं और छातियों के बाल शेव करते हैं. जिम से ज्यादा वो ब्यूटी पार्लर्स में समय बिताते हैं. ये मर्द सिर्फ नाम के हैं..' ये हम नहीं, संजय दत्त कह रहे हैं. जानिए क्यों...
-
Total Shares
दो मिनट के वीडियो में संजय दत्त ने उन मर्दों को जमकर कोसा है, जो लड़कियों की तरह दिखने की कोशिश करते हैं, उनके जैसे कपड़े पहनते हैं और उन्हीं के जैसे व्यवहार करते हैं. उनके हर शब्द में गुस्सा साफ झलकेगा.
'हमारे बीच एक दुश्मन आ गया है. और हमें इससे मिलकर लड़ना होगा. प्रॉब्लम ये है कि आजकल बहुत से मर्द हमारे आसपास ऐसे दिख जाएंगे, जिनके लंबे बाल हैं, वो पैरों में वैक्सिंग करवाते हैं और छाती के बाल शेव करते हैं. जिम से ज्यादा वो ब्यूटी पार्लर्स में समय बिताते हैं. ये मर्द सिर्फ नाम के हैं....ये कुकिंग करना चाहते हैं, बच्चों की देखभाल करना चाहते हैं. वो अपने बालों को संवारते हैं, चेहरे पर क्रीम लगाते हैं. वो बहनजी जैसा लगना चाहते हैं, बहनजी की तरह कपड़े पहनते हैं. यहां तक कि उनके कपड़ों के रंग भी लड़कियों वाले होते हैं. बताओ यार तुम्हारे साथ क्या गड़बड़ है? जो तुम पर्पल, पिंक पहनना चाहते हो. ये मर्दाना नहीं है यार. ये गर्ली है. भारत के मर्दों हम खतरे में हैं. हम अपना गिफ्ट खोते जा रहे हैं. हमारी मर्दानगी. तो हम शेंपू मॉडल की तरह बालों को लंबा न रखें. उनको घुंघराले न बनाएं. उनमें कलर्स न लगवाएं. अपने पैरों को वैक्स और छाती को शेव न करवाएं.' इसके आगे संजय दत्त ने कई टिप्स दिए हैं कि मर्द क्या करें.
ये भी पढ़ें- संजय दत्त की रिहाई !! वो जेल में थे कब??
सुनिए आखिर कहना क्या चाहते हैं संजय दत्त-
अब संजय दत्त की मानें तो उन इन सब चीजों से मर्दानगी को खतरा हो सकता है. लेकिन अगर ऐसा है तो फिर संजय दत्त के इन लंबे बालों का क्या जो कभी उनका स्टाइल स्टेटमेंट हुआ करते थे.
ये भी पढ़ें- संजय दत्त को जेल भेजने वाले जज खुद पर्दे पर
लंबे बाल, पिंक शर्ट और शेव्ड चेस्ट |
8 साल पहले अगर सोशल मीडिया इतना एक्टिव होता जितना कि आज है, तो संजू बाबा यानी संजय दत्त की खैर नहीं थी. संजय दत्त ने 2008 में यह विज्ञापन किया था, जो उस वक्त इतना नहीं देखा गया जितना कि आजकल देखा जा रहा है. वजह है विज्ञापन का बेहद sexist होना. ये हैवार्ड्स 5000 सोडा का विज्ञापन था, जिसमें संजय दत्त ने 'मर्दानगिरी' शब्द इजाद किया था, और जो कुछ बोला, सुनने लायक है.
आपकी राय