सारा अली खान का केदारनाथ जाना कट्टरपंथियों को खलना ही था...
एक मुसलमान होने के नाते यदि सारा ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर भी लिए तो इसमें इतना हो हल्ला किस बात का? वो तमाम लोग जो धर्म की आड़ लेकर सारा पर निशाना साध रहे हैं. सवाल ये है जब किसी भी धर्म का पालन करने की इजाजत हमें हमारा संविधान देता है तो उन्हें सारा को ट्रोल करने का ये हक़ दिया तो किसने दिया?
-
Total Shares
कट्टरपंथी मुसलमानों का एजेंडा बड़ा क्लियर है. जैसे ही उन्हें कोई चीज अपनी 'विचारधारा' के खिलाफ लगती है वो उसे एन्टी इस्लामिक घोषित कर देते हैं और सामने वालों पर फतवों की बरसात कर देते हैं. गलती अगर कोई मुसलमान करे तो फिर उस अवस्था में इनका नजरिया देखने वाला होता है. कोड़ों की सजा से लेकर पत्थर मारने और गला काटने से भी इन्हें कोई परहेज नहीं है. इनका हिसाब सीधा है. कोई चीज अल्लाह को नागवार गुजरे न गुजरे मुल्ला को नागवार नहीं गुजरनी चाहिए वरना अंजाम क्या होता है गर जो इसका अंदाजा लगाना हो तो उस तस्वीर का रुख कीजिये जो एक्टर सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर डाली है और जिसके चलते वो कट्टरपंथी बिरादरी के निशाने पर हैं. असल में सारा और जाह्नवी केदारनाथ में हैं जहां दोनों ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये हैं. जाह्नवी का दर्शन करना तो फिर भी ठीक था लेकिन एक मुसलमान के रूप में सारा का बाबा केदरनाथ के आगे सिर झुकाना कट्टरपंथियों को खल गया है और ऐसी ऐसी बातें हो रही हैं जो कई मायनों में शर्मसार करने वाली हैं.
सारा अली खान के द्वारा किया जा रहा है वो शर्मसार करने वाला है
एक मुसलमान होने के नाते यदि सारा ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर भी लिए तो इसमें इतना हो हल्ला किस बात का? वहीं बात यदि धर्म से जुड़ी हो तो एक भारतीय के रूप में किसी भी धर्म का पालन करने या उसकी इज्जत करने का हक़ हमें हमारा संविधान देता है. ऐसे में वो तमाम लोग जो धर्म की आड़ लेकर सारा पर निशाना साध रहे हैं. सवाल ये है उन्हें ये हक़ दिया तो किसने दिया?
ध्यान रहे कि सारा अली खान और जाह्नवी कपूर की बॉन्डिंग किसी से छुपी नहीं है. तमाम ऐसे मौके आए हैं भी जब दोनों को चिल करते हुए साथ में देखा गया है. अच्छा चूंकि दोनों ही स्टार किड हैं तो आलोचकों के साथ साथ ट्रोल्स की नजर भी इनपर रहती है. ऐसे में अब जबकि सारा ने उन्हें मौका दिया है तो उन्होंने भी मौके पर पूरा फायदा उठाया है और वो कर दिया है जो सीधे तौर पर देश में हिंदू मुस्लिम भाईचारे और कौमी एकता को प्रभावित कर रहा है.
Update| Sara and Janhvi spotted at the Kedarnath mandir yesterday ❤️#SaraAliKhan #JanhviKapoor @SaraAliKhan pic.twitter.com/Or3vZD8O3a
— Sara Times? (@Saratimes95) October 31, 2021
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं. 1 नवंबर, 2021 को सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी करीबी दोस्त और अभिनेत्री जान्हवी कपूर के साथ उत्तराखंड स्थित केदारनाथ मंदिर की कुछ मन मोह लेने वाली तस्वीरें साझा कीं हैं. मंदिर के सामने पोज देने से लेकर केदारनाथ के मनोरम दृश्यों का आनंद लेने तक, दोनों एक्ट्रेस केदारनाथ की घाटी में क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं.
बताते चलें कि तस्वीरों के साथ सारा ने कैप्शन में एक प्यारा सा नोट लिखा है और साल 2018 के उस पल को याद किया है , जब वो फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग कर रही थीं. सारा ने कैप्शन में लिखा, “जहां से ये शुरू हुआ, वहां एक बार फिर. #JaiBholenath #Grateful #Blessed.”
View this post on Instagram
तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे थे जिन्होंने सैफ की परवरिश की तारीफ करते हुए उनके मंदिर जाने की प्रशंसा की है.
Jai bhole ...apki manokamna puri kare
— MANISH MISHRA (@mmmanish231) November 2, 2021
तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी निकले जिन्होंने इस्लाम धर्म को निशाना बनाया और ये तक कह दिया कि सारा काफिरों वाले काम कर रही हैं. उनके धर्म को लेकर निशाना बनाने लगे. एक यूजर ने लिखा, ‘तुम एक मुस्लिम हो, लानत है तुम पर सारा, शर्म करो और डरो अल्लाह से.’
Vicious Attacks by Islamists on Sara Ali Khan for visiting Kedarnath and Farhan Akhtar for celebrating Diwali. Still no outrage by Left Liberals because Propaganda Ooncha Rahe Hamara!
— Monica (@TrulyMonica) November 3, 2021
चूंकि मंदिर जाने के चलते सारा को बेरहमी से ट्रोल किया जा रहा है तो वो तमाम लोग जो सारा का समर्थन कर रहे हैं यही सवाल कर रहे हैं कि क्या अब बड़े बड़े मीडिया हाउस इस मुद्दे पर कोई लेख लिखेंगे?
Sara Ali Khan posted a picture of her visit to Kedarnath on Instagram. She is being abused for the same in the comments.Will @BDUTT write an article in the Washington Post condemning it like she did for Shami? pic.twitter.com/W2NNWcuEL6
— Darshan Pathak (@darshanpathak) November 1, 2021
सोशल मीडिया यूजर्स ये सवाल भी करते पाए जा रहे हैं कि क्या इस मुद्दे के बाद कोई ऑनलाइन कैम्पेन कट्टरपंथियों के खिलाफ चलाया जाएगा.
lsIamists attack Sara Ali Khan for praying at Kedarnath.Any celebrity to run Twitter campaigns, hashtags rejecting these radicals? pic.twitter.com/cgYhdEUiMg
— JatayuOSINT?? (@JatayuOSINT) November 3, 2021
बहरहाल अब जबकि सारा इस्लामिक कट्टरपंथियों के निशाने पर आ ही गयी हैं. तो हम भी बस इतना ही कहेंगे कि व्यक्ति चाहे सारा अली खान हों या आप और हम. हिंदुस्तान जैसे देश की खूबसूरती यही है कि यहां कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म का पालन कर सकता है. ऐसे में अगर उन्हें धमकी मिल रही है और इस्लाम से बेदखल करने की बात हो रही है तो ट्रोल्स को इस बात को बखूबी समझना चाहिए कि ये हिंदुस्तान है, पाकिस्तान या अफगानिस्तान नहीं.
ये भी पढ़ें -
समीर वानखेड़े के कच्छे-बनियान की डिटेल देना भी नवाबी काम हो गया!
प्रियंका गांधी-जयंत चौधरी की मुलाकात के बाद ही सही अखिलेश यादव के 'ज्ञानचक्षु' खुल गए!
दीपावली पर सिनेमाघरों में अक्षय-रजनीकांत की आतिशबाजी, नेटफ्लिक्स पर भी फुलझडि़यां
आपकी राय