5 तस्वीरें जिन्हें देखकर सिद्धारमैया का 'तिलक' से डर दूर हो जाएगा
सिद्धारमैया को अगर तिलक लगाने वालों से डर लगता है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि उनका डर दूर किया जाए, क्योंकि डर के आगे जीत है. ये 5 तस्वीरें देखकर उनका डर दूर हो सकता है.
-
Total Shares
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया आज फिर सुर्खियों में हैं. एक कार्यक्रम में भाषण देते वक्त उन्होंने हिंदुओं की आस्था को लेकर एक विवादित बयान दिया है. जिसके चलते पूरा सोशल मीडिया उनपर भारी पड़ रहा है. सिद्धारमैया का कहना है कि उन्हें ऐसे लोगों से डर लगता है जो अपने माथे पर लंबा तिलक, कुमकुम या भस्म लगाते हैं.
अब माथे पर तिलक और भस्म लगाने वाले हिंदू ही होते हैं. और हिंदुओं की आस्था के मुताबिक माथे तिलक या कुमकुम लगाना उनके धर्म से ज्यादा उनकी आस्था से जुड़ा हुआ है. लेकिन तिलक से डर लगने वाली बात कहकर सिद्धारमैया ने अपनी तो फजीहत कराई, खुद कांग्रेस को भी मुश्किल में डाल दिया है.
#WATCH Former Karnataka CM and Congress leader Siddaramaiah, says, "I am scared of people who put long tikas with kumkum or ash", at an event, in Badami, Karnataka, yesterday pic.twitter.com/2UMjVI3DkL
— ANI (@ANI) March 6, 2019
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब सिद्धारमैया अपनी हरकतों की वजह से चर्चित हुए हों. कुछ ही दिन पहले सिद्धारमैया का एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें वो एक महिला से बदसलूकी करते दिखाई दे रहे थे. मैसूर में महिला के सवाल पूछने पर पूर्व सीएम इस कदर भड़क गए कि उन्होंने महिला के हाथ से माइक छीनते हुए उसे पीछे धकेल दिया था. माइक के साथ महिला का दुपट्टा भी खिंच गया था.
आखिर इस तरह की बात कर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का क्या मतलब?
खैर वो बात और थी, ये बात और है. वहां महिला के साथ बदसलूकी की गई और यहां हिंदुओं की धार्मिक आस्था के साथ. असल में सिद्धा रमैया शायद कुछ और कहना चाह रहे थे. वो निशाना कहीं और लगा रहे थे, और तीर कहीं और ही चल गया. तिलक से डर वाली बात पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्विटर पर सिद्धारमैया को घेर लिया. और लोगों से कहा कि तिलक के साथ सेल्फी लेकर #SelfieWithTilak में सिद्धारमैया को टैग करें क्योंकि डर अच्छा लगता है.
इस ट्वीट के बाद जमकर ट्रोल हुए सिद्धारमैया
बस फिर क्या था, हिंदू धर्म पर लोग गर्व करते हैं और उसी जज्बे के साथ माथे पर तिलक लगी हजारों तस्वीरें सिद्धारमैया को अर्पित की जाने लगीं. ट्विटर पर ये हैशटैग टॉप ट्रेंडिंग रहा. क्योंकि ये हिंदुओं की आस्था का मामला था.
सिद्धारमैया को अगर तिलक लगाने वालों से डर लगता है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि उनका डर दूर किया जाए, क्योंकि डर के आगे जीत है. तो पेश हैं 5 तस्वीरें जिन्हें देखकर उनका डर दूर हो सकता है-
दिग्विजय सिंह
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी के साथ तिलक लगाए हुए नजर आ रहे हैं, ये दोनों शायद सिद्धारमैया के डर को मिटा सकें
कमलनाथ
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ शायद डर दूर करने में मदद करें
राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके तिलक शायद आपका डर दूर कर दें
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी की ये तस्वीर तो डर दूर कर ही देगी
अगर पिछली चारों तस्वीरों से भी काम नहीं बने तो ये तस्वीर जरूर मदद करेगी.
इस तस्वीर से तो डर नहीं लगेगा न?
अगर अब भी डर लग रहा हो तो ये जान लीजिए कि तिलक क्यों लगाया जाता है
क्यों लगाया जाता है तिलक-
हमारे शरीर में सात सूक्ष्म ऊर्जा केंद्र होते हैं, जो अपार शक्ति के भंडार हैं. इन्हें चक्र कहा जाता है. माथे के बीच में जहां तिलक लगाते हैं, वहां आज्ञाचक्र होता है. इसे अजन चक्र भी कहते हैं. यह चक्र शरीर का सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है, जहां शरीर की प्रमुख तीन नाडि़यां इड़ा, पिंगला व सुषुम्ना आकर मिलती हैं इसलिए इसे त्रिवेणी या संगम भी कहा जाता है. इसे गुरु स्थान भी कहते हैं. यहीं से पूरे शरीर का संचालन होता है. जो हमारी चेतना का मुख्य स्थान भी है. इसी वजह से यह स्थान शरीर में सबसे ज्यादा पूजनीय है. योग में ध्यान के समय भी इसी स्थान पर मन को एकाग्र किया जाता है.
हंदू तिलक क्यों और कैसे लगाते हैं वो सिर्फ आस्था से ही नहीं जुडा बल्कि उसके पीछे विज्ञान भी है
सिद्धारमैया ने सोचा भी नहीं होगा कि उनका निशाना इस तरह चूकेगा कि वो अपनी बातों में खुद फंस जाएंगे. जैसा करोगे वैसा भरोगे, ये कहावत नहीं सच है. उनका तो जो होगा, सो होगा लेकिन हमें तो फिक्र राहुल बाबा की हो रही है. जनेऊ पहनकर, तिलक लगाकर, मंदिर जा जाकर कितनी मेहनत की थी उन्होंने, सिद्धारमैया ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया.
ये भी पढ़ें-
योगी का बजरंगबली वाला हिंदुत्व बनाम राहुल का जनेऊ हिंदुत्व !
राहुल गांधी 'साफ्ट-हिंदुत्व' को पीछे छोड़ चुके - अब उससे आगे बढ़ रहे हैं
राहुल गांधी भले अपना गोत्र 'दत्तात्रेय' बताएं, मगर हकीकत कुछ और है...
आपकी राय