स्मृति ईरानी और प्रियंका चतुर्वेदी के बीच तू-तू मैं-मैं का मतलब आप खुद समझिए
प्रियंका और स्मृति के बीच नोक-झोंक की शुरुआत एक पोस्ट से हुई जहां प्रियंका दावा कर रही हैं कि एक टेलीवीजन डिबेट के दौरान एक बीजेपी प्रवक्ता ने ट्विटर के जरिए उन्हें निर्भया की तरह बलात्कार और कत्ल किए जाने की धमकी दी.
-
Total Shares
केन्द्रीय एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की रविवार रात सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर तू-तू मैं-मैं हो गई. दोनों के बीच इस नोक-झोंक की शुरुआत प्रियंका चतुर्वेदी के एक पोस्ट से हुई जहां वह दावा कर रही हैं कि एक टेलीवीजन डिबेट के दौरान एक बीजेपी प्रवक्ता ने ट्विटर के जरिए उन्हें निर्भया की तरह बलात्कार और कत्ल किए जाने की धमकी दी.
My opinion piece: facing threats on social media from the RW trolls and Mr.Jaitley you can't pass the buck on this. https://t.co/P7REJdXT0r
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) May 21, 2016
Here. @kalyanVSriram @tufailelif @ndtv pic.twitter.com/tWGNaAR8yd
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) May 22, 2016
प्रियंका के इस ट्वीट पर एक सेल्फ प्रोक्लेम्ड बीजेपी स्पोक्सपर्सन शेफाली वैद्या ने जवाब में कहा कि जब किसी कांग्रेसी नेता के साथ कुछ होता है तो उसे महिलाओं के सम्मान का मुद्दा बना दिया जाता है वहीं कांग्रेस स्मृति ईरानी पर हलमे को जायज मानती है.
— Shefali Vaidya (@ShefVaidya) May 23, 2016
स्मृति ईरानी और प्रियंका चतुर्वेदी |
इसके जवाब में प्रियंका ने वैद्या को लताड़ते हुए कहा कि यह एक सीरियस मामला है. प्रियंका ने कहा कि जब स्मृति इरानी को मौत की धमकी मिलती है तो उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी दे दी जाती है जबकि वह ट्विटर पर मिली बलात्कार और कत्ल की गंभीर धमकी की जांच कराने में भी सफल नहीं हो पा रही हैं.
Ms @ShefVaidya a perceived threat to @smritiirani 's life gets Z sec,here I am struggling to get rape/death threat investigated.cut the crap
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) May 23, 2016
प्रियंका का इतना कहना था कि दोनों की ट्वीट तू-तू मैं-मैं के बीच सीधे स्मृति ईरानी की एंट्री हो जाती है. स्मृति ने प्रियंका के दावे को झुठलाते हुए कहा कि उन्हें किसी तरह की जेड प्लस सुरक्षा नहीं दी गई है.
Madam I don't know the internal workings of Home Ministry, i go as per newspaper reports. I presume no security at all then @smritiirani ?
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) May 23, 2016
@priyankac19 why are you so interested in my security? Planning anything?
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 23, 2016
Not worth my time , so don't worry on that front @smritiirani , you must concentrate on creating another campus ruckus.
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) May 23, 2016
@priyankac19 dats more Rahulji's forte. Oh wait, losing Assam is. My bad. Have a good day.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 23, 2016
Repeatedly losing and yet becoming a minister in the cabinet is your forte. You have a glorious day too @smritiirani
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) May 23, 2016
अब बीजेपी की केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस की महिला प्रवक्ता के बीच इस संवाद को तू-तू मैं-मैं से बेहतर और क्या कहा जा सकता है? खैर जब नेताओं का ही सोशल मीडिया पर तू-तू मैं-मैं करने का ऐसा अंदाज है तो भला आम आदमी क्यों परहेज करे.
आपकी राय